विंडोज का विकास

0

विंडोज का विकास 

Evolution of Windows ( विंडोज का विकास ):-
 Windows ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस ( Graphical user interface ) पर किए गए Research का परिणाम है सन 1980 के बाद के दशक के प्रारंभ में मैसर्स जीरॉक्स कॉरपोरेशन द्वारा इस विषय पर Research किया गया था Research work से यह सिद्ध हुआ कि हाथ में पकड़े जाने वाली किसी भी डिवाइस जैसे माउस के द्वारा इमेज के माध्यम से कंप्यूटर के साथ संवाद ( communication ) करना कहीं अधिक सरल है इस कंपनी में इस सुविधा के साथ सबसे पहले जीरॉक्स नामक कंप्यूटर का विकास किया | 

लेकिन ग्राफिकल यूज़र इंटरफ़ेस को वास्तविक लोकप्रियता मेसर्स एप्पल कंप्यूटर द्वारा बाजार में उतारे गए मैकिनटोश कंप्यूटर द्वारा प्राप्त हुई इसमें एक संपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम था जो ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित था यद्यपि यह गति के मामले में बहुत धीमा था लेकिन व्यवसायिक दृष्टि से यह बहुत सरल रहा ।

सन् 1980 में Windows सबसे अधिक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया था यह IBM कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से स्वीकृत एवं उपयोग किया गया आजकल लगभग सभी आईबीएम एवं उसके समतुल्य पर्सनल कंप्यूटरों पर Windows XP , Windows Vista , Windows me , Windows 7 , Windows 8 , Windows 8.1 , Windows 10 उपलब्ध
 है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top