इनपुट डिवाइस

0

इनपुट डिवाइस 

इनपुट डिवाइस :
जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह वह डिवाइस है जिनके द्वारा हम कम्प्यूटर को निर्देश देते हैं ।
 इनसे संदेश लेकर कम्प्यूटर उन पर प्रोग्राम के अनुरूप काम करता है । जैसे माउस , स्कैनर , जॉयस्टिक , लाइटपेन , टच स्क्रीन , ट्रैकबाल , कीबोर्ड , वेवकैम , माइक्रोफोन , किमबॉल , टैगरीडर MICR , OMR , OCR , जॉय स्टिक आदि ।

Keyboard :
इसके दवारा हम alphabetical , numbers symbols , special characters chi computer में फ़ीड कर सकते 
हैं । 

की - बोर्ड टाइपराटर जैसा उपकरण होता है जिसमें कम्प्यूटर में सूचनाए दर्ज करने के लिए बटन दिये गये होते हैं जिन्हें हम की ( key ) कहते है । 

टाइपराइटर कीज ( alphabetical Key A to Z ) - 
ये की बोर्ड का मुख्य हिस्सा होता है , यह मुख्यत टाइपिंग सम्बन्धी कार्य को करने में काम आता है , इन्हीं की से हम किसी भी भाषा में टाइप कर सकते हैं , इसके लिये सिर्फ हमको कम्प्यूटर में फान्ट बदलना 
होगा ।

फक्शन कीज ( F1 to F12 )- 
टाइपराइटर की के सबसे ऊपरी भाग में एक लाइन में एफ -1 से लेकर एफ -12 संख्या तक रहती है । किसी भी साफ्टवेयर पर काम करते समय इनका प्रयोग उसी साफ्टवेयर में दी गयी सूची के अनुसार अलग अलग तरीके से किया जाता है । 

कर्सर कंट्रोल कीज -
 इन कीज से कम्प्यूटर के क्रसर को नियंत्रित किया जाता है , इससे आप कर्सर को अप , डाउन , लेफ्ट , राइट आसानी से ले जाया जा सकता है , यह की बोर्ड पर ऐरो के निशान से प्रर्दशित रहती है ।

 ← - इस की का प्रयोग कर्सर को एक अक्षर बांई ओर ले जाने के लिए किया जाता है । 

Ctrl + ← - इस की का प्रयोग कर्सर को एक शब्द बांई ओर ले जाने के लिए किया जाता है ।

 → -इस की का प्रयोग कर्सर को एक अक्षर दांई ओर ले जाने के लिए किया जाता है ।

 Ctrl +  → - इस की का प्रयोग कर्सर को एक शब्द दाई ओर ले जाने के लिए किया जाता है । 

↑- इस की का प्रयोग कर्सर को एक लाइन ऊपर ले जाने के लिए किया जाता है ।

Ctrl +↑- इस की का प्रयोग कर्सर को एक पैराग्राफ ऊपर ले जाने के लिए किया जाता है । 

↓ - इस की का प्रयोग कर्सर को एक लाइन निचे ले जाने के लिए किया जाता है ।

 Ctrl + ↓ - इस की का प्रयोग कर्सर को एक पैराग्राफ निचे ले जाने के लिए किया जाता है । 

की - बोर्ड पर ऐरो कीज के ठीक ऊपर कुछ और कर्सर कन्ट्रोल कीज भी मौजूद रहती है । ये इस प्रकार है पेज अप कीज - इनका प्रयोग डाक्यूमेंट के पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए किया जाता है । 

पेज डाअन कीज - 
इनका प्रयोग अगले पृष्ठ पर जाने लिए किया जाता है । 

होम ( Home ) की - 
इसका प्रयोग कर्सर लाइन के शुरू में लाने के लिए होता है । 

Ctrl + होम ( Home ) की - 
इस की का प्रयोग कर्सर को डोक्यूमेंट ( Document ) के शुरू में ले जाने के लिए किया जाता है ।

एंड ( End ) की - 
यह की कर्सर को लाइन के अंत में ले जाती है । 

Ctrl + एंड ( End ) की - 
इस की का प्रयोग कर्सर को डोक्यूमेंट के अंत में ले जाने के लिए किया जाता है 

न्यूमेरिक की पैड - 
की - बोर्ड की दाई ओर न्यूमेरिक की पैड होता है जिसमें कैलुक्यूलेटर के समान कीज होती है । इनसे से कुछ कीज दो काम करती हैं । न्यूमेरिक कीज के दोनो कार्यों को आपस में बदलने के लिए नम लोक की का प्रयोग किया जाता है । उदाहरण के लिए - संख्या 7 युक्त की , होम की के रूप में केवल तभी काम करती है । जब नम लोक की आफ होती है । जब नम लोक की आन होती है । तो 1,2,3,4,5,6,7,8,9,0 चिन्हित कीज , न्यूमेरिक कीज के रूप में काम करती है । इनमें से किसी को भी दबाने पर स्क्रीन पर एक संख्या दिखाई देता है । 

कैप्स लाक की- 
सामान्यतया अक्षर लोअर केस मे ही टाइप होता है । यदि आप एक बार कैप्स लाक की को दबा दे तो टाइप किया जानोला अक्षर अपर केसा में टाइप केस में टाईप होता है । इसे वापस लोअर केस में टाइप करने के किए एक बार फिर कैप्स लोक दबा दें।

शिप्ट की - 
इसको दबाकर यदि आप कोई अक्षर की दबाए तो वह अपर केस अक्षर में ही टाइप होगी । यदि कैप्स लाक आन की सिथति में हो तो यह क्रिया उलट जाएगी । जब एक की पर दो चिन्ह या कैरेक्टर बने हों तब शिप्ट की दबाने से ऊपरी चिन्ह स्क्रीन पर दिखाई देगा । 

कंट्रोल एंव आल्ट कीज - 
कंट्रोल एंव आल्ट कीज का प्रयोग अकसर कोई विशेष काम करने के लिए अन्य की के साथ संयुक्त रूप में किया जाता है । जैसे- कंट्रोल और सी को एक आप डोस प्राम्प्ट पर लौट आते है । कंट्रोल आल्ट और डिलीट कीज को एक साथ क्रमवार दबाने से मशीन स्वयं ही दोबारा शुरू हो जाती है । 

एंटररिटर्न ( Enter ) - 
एंटर की को रिर्टन की भी कहा जाता है । इसका प्रयोग मुख्य रूप से दो कार्यो के लिए किया जाता है । पहला यह पीसी को सूचना देता है कि आपने निर्देश देने का काम छोड दिया है । अत : वहा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस या एक्जीक्यूट करें । दूसरा माइक्रोसाफ्ट वर्ड प्रोग्राम का प्रयोग करते समय एन्टर की दबाने पर नया पैराग्राफ या पंकित शुरू हो जाती है।कर्सर को अगली लाइन में ले जाने के लिए Shift + Enter का प्रयोग किया जाता हैं

टैब की - 
यह कर्सर को एक पूर्वनिर्धारित स्थान पर आगे ले जाती है । इसके द्वारा आप पैराग्राफ शुरू कर सकते है तथा कालम , टैक्स्ट या संख्याओं को एक सीध में लिख सकते है । कुछ साफ्टवेयरों में यह मेन्यू में एक विकल्प से दूसरे विकल्प पर जाने में मदद करती है । 

डिलीट ( Delete ) की - 
कर्सर की दाई ओर लिखे कैरेक्टर या स्पेस को आप इसको दबाकर मिटा सकते है । 

Ctrl + डिलीट ( Delete ) की - 
इस की का प्रयोग कर्सर के दाई ओर से शब्द मिटाने के लिए किया जाता है । 

बैकस्पेस ( Backspace ) की - 
इसे दबाकर आप कर्सर के बाई और लिखे अक्षर को मिटा सकते है । ऐसा करने पर कर्सर अन्त में टाइप किए गए अक्षर को मिटाने हुए बाई ओर लौटता है । 

Ctrl + बैकस्पेस ( Backspace ) की - 
इस की का प्रयोग कर्सर के बाई ओर से शब्द मिटाने के लिए किया जाता है । 

Esc Key - 
इस की का प्रयोग माइक्रोसाफ्ट पावर प्वाइंट में शलाइड शो को बंद करने के लिए किया जाता है ।

Insert Key - 
इस की का प्रयोग कर्सर की वर्तमान स्थिति से insertion शुरू करने के लिए किया जात है । यह एक टोगल की है । 

Window Key - 
इस की का प्रयोग स्टार्ट बटन को लॉन्च करने या प्रोग्राम की लिस्ट को देखने के लिए किया जाता 

PrtScr Key - 
इस की का प्रयोग वर्तमान विन्डो की कोपी करने के लिए किया जाता है । 

Mouse 
माउस एक पोइंटिंग device है । इसके दवारा हम कर्सर को हेंडल करते है । माउस को पोइंट एण्ड ड्रा डिवाइस भी कहते
 हैं । 

Trackball 
Trackball एक पोइंटिंग device है । इसे उप साइड डाउन माउस भी कहते हैं । यह उलटे माउस के समान दिखाई देता है । 

Scanner 
स्कैनर के दवारा हम image व लिखे हुए data को ! computer में डाल सकते हैं । यह डाटा को पिक्चर या इमेज के रूप में सेव करता है ।

Joystick 
जोय - स्टिक भी एक पोइंटिंग device है , और ये भी कर्सर कि पोजीशन को स्क्रीन पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाता
 है । 

Punched card 
इसके दवारा हम data को computer में transfer कर सकते है । 

Microphone or Mick 
इसके दवारा हम sound को computer में डाल सकते हैं । 

वेब कैमरा 
वेब कैमरा या वेबकैम एक वीडियो कैमरा होता है बार कोड रिडर यह लाइन के नीचे लिखे गये अक्षरों को पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है । 

बार कोड रिडर 
इनपुट को आउट पूट में कन्वर्ट करता है । बार कोड मशीन लैंग्वेज में बनते हैं । बार कोड की माप इसकी चौड़ाई के अनुसार होती है । इसकी लंबाई से इसके कोड का कोई संबंध नहीं होता ।

OCR 
यह एक इनपुट उपकरण है जो प्रकाशीय व्यवस्था द्वारा अक्षरों और चिन्हों को पहचान कर डाटा इनपूट
 करता है ।

टच स्क्रीन 
इसमें स्क्रीन को छुकर निर्देश दिया जाता है । और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करवाया जाता है । इसका प्रयोग बैंक के ए . टी . एम . में किया जाता है । 

लाइट पेन 
पेन के आकार का प्वांइटिंग डिवाइस जिसका प्रयोग स्क्रीन पर लिखने या चित्र बनाने में किया जाता है । 

OMR 
यह इनपुट डिवाइस है जो फॉर्म पेपर पर रिक्त स्थानों या बॉक्स पर लगे पेंसिल , पेन के चिन्ह को पढ़कर कम्प्युटर में डाटा प्रवेश कराती है । आज कर हो रही प्रतियागी परिक्षाओं के परिणाम इसी विधि से ज्ञात किये जाते है । 

MICR ( Magnetic Ink Character Recognition ) 
बैंक चैक पर लिखे गये विशेष प्रकार के कोड को पढ़ने के काम आता है । Micr कोड के पहले 3 अंक शहर को प्रदर्शित करते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top