Advantages of Email

0
Email के लाभ
एक पत्र लिखने , टेक्स्ट मैसेज भेजने या टेलीफोन कॉल करने के बजाय , निम्नलिखित कारणों से ईमेल का उपयोग करना लाभप्रद है - 

Convenience : 
एक फोन कॉल करने की तुलना में ईमेल कुछ मामलों में तेज़ होते हैं , जहां आपको समय की विस्तारित अवधि के लिए हो सकता है या लंबे समय तक बातचीत करने में मजबूर होना पड़ सकता है । इसके बजाय , यदि आपके पास किसी के लिए क्विक सवाल है , तो कभी - कभी एक ईमेल को शूट करना आसान होता है जिसे तेज गति से उत्तर दिया जा सकता है । 

Speed : 
ईमेल आमतौर पर सेकंड या मिनट में पहुंचते हैं । 

Attachments: 
आप अपने कंप्यूटर के किसी भी फाइल को ईमेल मैसेज में अटैच कर सकते हैं । दुनिया भर में किसी को भी स्प्रेडशीट , रिपोर्ट या इमेजेस को अटैच कर भेजने से उसे वह अगले ही पल मिल सकता हैं ।

Accessibility : 
ईमेल को आपके ईमेल प्रोग्राम में आसानी से स्टोर किया जा सकता है । आप अपने ईमेल को कहीं भी कभी भी एक्सेस कर सकते हैं । 

A Record : 
ईमेल , कम्युनिकेशन का एक रिकॉर्ड प्रोवाइड करता है । आपने किसी के साथ क्या कम्युनिकेट किया और उसने क्या जवाब दिया इसके सारे डिटेल्स आपके पास होते
 हैं । 

Unlimited space : 
टेक्स्टिंग के विपरीत , आपके पास ईमेल में जितना चाहें लिखने के लिए असीमित स्पेस है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top