सॉफ्टवेयर & हार्डवेयर

0
सॉफ्टवेयर & हार्डवेयर 

सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर हमारी तरह हिन्दी या अंग्रेजी भाषा नहीं समझता.हम कम्प्यूटर को जो निर्देश देते हैं उसकी एक नियत भाषा होती है इसे मशीन लैंग्वेज या मशीन की भाषा कहा जाता है इसी मशीन की भाषा में दिये जाने वाले निर्देशों को प्रोग्राम
 ( Program ) कहते हैं ।
 ' सॉफ्टवेयर ' उन प्रोग्रामों को कहा जाता है , जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं और जिनके द्वारा हमारे सारे काम कराए जाते हैं बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर से कोई भी काम करा पाना असंभव है ।
 मुख्यत : सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं । 

1. सिस्टम सॉफ्टवेयर 
" सिस्टम सॉफ्टवेयर " ऐसे प्रोग्रामों को कहा जाता है , जिनका काम सिस्टम अर्थात कम्प्यूटर को चलाना तथा उसे काम करने लायक बनाए रखना है.सिस्टम सॉफ्टवेयर की सहायता से ही हार्डवेयर अपना निर्धारित काम करता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम , कम्पाइलर आदि सिस्टम सॉफ्यवेयर के मुख्य भाग हैं ।

हार्डवेयर 
हार्डवेयर के अंतर्गत कम्प्युटर के वे सभी साधन आते हैं जिन्हें देखकर या छुकर अनुभव किया जा सकता है अर्थात् कम्प्यूटर के भौतिक रूप से आकार लिये सभी भाग हार्डवेयर हैं । 
जैसे -फ्लॉपी ड्राइव , सीडी रोम , मॉनीटर , की पैड , माउस आदि ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top