Windows structure
किसी विंडो की संरचना ( Anatomy of a
Window ) : -
Windows के नए यूजर्स के लिए किसी विंडो की रचना और उसके तत्वों को भली प्रकार से समझ लेना आवश्यक है कोई विंडो किसी कंप्यूटर की VDU अथवा स्क्रीन का एक आयताकार भाग है जिसमे कोई प्रोग्राम अपनी सूचनाये प्रदर्शित करता है ज्यादातर विंडोज में बहुत से तत्व समान होते है यहाँ हम विंडो के विभिन्न भागो का वर्णन करेगे और उनका महत्व और उपयोग बतायेगे
टाइटल बार ( TITLE BAR ) : -
प्रत्येक विंडो का एक विशेष नाम होता है Window के सबसे ऊपरी भाग की पट्टी को टाइटल बार कहते है कभी कभी किसी प्रोग्राम की Window की टाइटल बार में उन दस्तावेजो का नाम भी दिया होता है जिस पर कार्य किया जा रहा है आपके कंप्यूटर की स्क्रीनएक साथ कई Window खुली हो सकती है लेकिन एक समय में उनमे से केवल एक Window सक्रिय रहती है | Window के टाइटल बार का रंग तथा तीव्रता दूसरी Window के टाइटल बार के रंग तथा तीव्रता से अधिक होता है
कंट्रोल बटन ( CONTROL BUTTON ) :
अधिकतर Windows के टाईटल बार में दायें छोर पर तीन कण्ट्रोल बटन होते है जिनके नाम minimizemaximize / restore / close | ये बटन प्रायः इसी क्रम में पाए जाते है ।मिनीमाइज बटन पर एक छोटी रेखा या डेश ( - ) छपा होता है इस बटन को क्लिक करने से Window अस्थाई रूप से बंद होकर टास्क बार में एक बटन के रूप में बदल जाती है आप इस बटन को क्लिक करके Window को अपने पूर्व आकार में ला सकते है । कोई प्रोग्राम टास्क बार में बटन के रूप में आ जाने पर भी चलता रहता है , लेकिन उसकी कोई Window खुली नहीं होती है maximize button पर एक छोटा वर्ग छपा होता है | इस बटन को क्लिक करने पर यह पूरी स्क्रीन के बराबर हो जाती है और maximize button रिस्टोर बटन के रूप में बदल जाता है ।
मेन्यु बार ( MENU BAR ) : -
मेन्यु बार विकल्पों की एक सूची होती है जिनमे से आवश्यकता के अनुसार कोई एक विकल्प चुना जाता है | प्रत्येक विकल्प सामान्यतः किसी क्रिया या सेटिंग को व्यक्त करता है | सामान्यतः मेन्यु एक आयामी होता है जिसमे सभी विकल्प एक ही सीध में ऊपर से नीचे दिए होते है विकल्पों की संख्या अधिक होने पर उनको समूहों में बाँट दिया जाता है और प्रत्येक समूह का एक नाम रखा जाता है |
टूल बार ( TOOL BAR ) : -
अधिकांश Windows आधारित प्रोग्रामो में टूल बार की सुविधा होती है | किसी Window में एक से अधिक टूल बार भी हो सकते है | टूल बार कुछ बटनों का एक संग्रह होता है जिनमे प्रत्येक के द्धारा कोई विशेष कार्य किया जाता है । इन बटनों को टूल भी कहा जाता है । किसी बटन या टूल को क्लिक करने पर उससे सम्बंधित आदेश या क्रिया प्रारंभ हो जाती है ।
स्क्रोल बार ( SCROLL BAR ) : -
सामान्यतया प्रत्येक विंडो में दो स्क्रोल बार होते है | ये उस Window में दिखाई जा रही सामग्री को पूरा देखने में सहायक होते है | Window का आकार सीमित होने के कारण उसमे सभी सामग्री एक साथ पूरी दिखाई नहीं केवल उस सामग्री का एक भाग ही दिखाई देता है | स्क्रॉल बार की सहायता से हम छिपी हुई सामग्री को भी उस Window में देख सकते है | स्क्रॉल बार दो हो सकते है - Horizontal scroll bar , vertical scroll bar
स्टेटस बार ( STATUS BAR ) : -
यह बार प्रायः Window के सबसे नीचे की पट्टी की रूप में होता है | इस बार में उस Window अथवा उसमे खुले हुए किसी दस्तावेजो के बारे में नवीनतम सूचना या स्थिति प्रदर्शित की जाती है
Please do not enter any spam link in the coment box.