Ayushman Bharat PMJAY APP KI ID

0

 Ayushman Bharat PMJAY APP की ID बनाने का पूरा Process 

नमस्कार दोस्तों! Agristudypoint में आपका बहुत बहुत स्वागत है । 

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि PMJAY App की आईडी कैसे बनाएं वो भी बिलकुल फ्री में इससे पहले आयुष्मान ऐप के लाभ जान लेते हैं, इस ऐप से आप अपने गांव में कुल कितने कार्ड हैं जान सकते हैं कितने बन गए हैं और कितने बनने है जान सकते हैं इसके अलावा सबसे बड़ा लाभ यह है कि ऐप से कार्ड बनाने के लिए मोबाइल के अतिरिक्त किसी अन्य डिवाइस की आवश्यकता नहीं पड़ती है (Web version को छोड़कर) तो चलिए pmjay ऐप की आईडी बनाना शुरू करते हैं -  


इस पोस्ट के लास्ट में एक लिंक दिया गया है जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आयेगा -


अब आपको Register पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप Register पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आयेगा -



यहां पर आपको अपनी जानकारी भर कर submit पर क्लिक करें आपको User Has Been Successfully Created लिखा हुआ दिखेगा इसके बाद आपको sign in पर क्लिक करना है या do your KYC पर क्लिक करें


इसके बाद आपको operator पर क्लिक करके मोबाइल नंबर भर कर sign in पर क्लिक करना है 


आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा OTP डालने के बाद आपको KYC करना है अब आपकी आईडी बन गई है अब आप आयुष्मान app एवं वेबसाइट दोनों से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। 

आईडी बनाने के लिए यहां क्लिक करें 

धन्यवाद!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top