फार्म हाउसिंग ( Farm Housing )- अंगूर , सब्जियों , फूलों , स्ट्राबेरीज , चेरीज आदि के अनेक फार्म हाउस स्थापित हो रहे है ।
फार्म हाउस के अन्तर्गत इस प्रकार की खेती या उत्पादन को कृषि और उद्योग की भाषा में कल्चर के नाम से जाना जाता है । आजकल देश में बड़े - बड़े उद्योगपति एवं राजनेता बड़े - बड़े महानगरों के पास राष्ट्रीय सड़क राजमागों के किनारे फार्म हाउसिज स्थापित कर रहे हैं ।
Please do not enter any spam link in the coment box.