किन्तु भारतीय कृषि की परिस्थितियाँ पश्चिमी देशों की तुलना में भिन्न है । इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत में खेती के प्रकार से अभिप्राय , " भूमि के उपयोग , फसलों व पशुधन के उत्पादन का आकार और कृषि क्रियाओं व रीतियों से लगाया जाता है।
खेती के प्रकार की परिभाषा
फ़रवरी 05, 2021
0
खेती के प्रकार ( Types of Farming )- जोहन्सन के अनुसार , " जब फार्मस एक समूह में उत्पादित फसलों और पशुओं के उत्पादन की किस्म और अनुपात में तथा उत्पादन करने में अपनायी जाने वाली विधियों और रीतियों में पूर्णरूप से समान हों , तो वह समूह खेती की एक प्रकार कहलाता है । " रॉस के अनुसार , " किसी एक क्षेत्र में स्थित जब कई फार्मस के आकार , वस्तुओं के उत्पादन और उत्पादन में अपनायी जाने वाली विधियों में प्रायः समानता होती है , तो उसे खेती की प्रकार कहते हैं । "
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें
Please do not enter any spam link in the coment box.