बहुफसली कृषि ( Multiple Cropping Farming )

0
बहुफसली कृषि ( Multiple Cropping Farming) - इस प्रकार की कृषि में एक ही वर्ष में एक ही क्षेत्र पर दो या दो से अधिक फसलों को क्रमवार बोया जाता है । इसकी निम्नलिखित दो विधियाँ है -
( अ ) रिले क्रापिंग ( Relay Cropping ) - इस विधि में दो क्रमिक फसलों के बीच कम से कम समय लिया जाता है , उदाहरणार्थ - मक्का → आलू ( अगेती ) - → गेहूँ , मूंगा     
 ( ब ) ओवरलैपिंग क्रापिंग ( Overlapping Cropping) - इस विधि में खेत में एक फसल के कटने से पूर्व ही दूसरी फसल बो दी जाती है , जैसे - धान की फसल में लतरी की बुवाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top