( अ ) रिले क्रापिंग ( Relay Cropping ) - इस विधि में दो क्रमिक फसलों के बीच कम से कम समय लिया जाता है , उदाहरणार्थ - मक्का → आलू ( अगेती ) - → गेहूँ , मूंगा
( ब ) ओवरलैपिंग क्रापिंग ( Overlapping Cropping) - इस विधि में खेत में एक फसल के कटने से पूर्व ही दूसरी फसल बो दी जाती है , जैसे - धान की फसल में लतरी की बुवाई ।
Please do not enter any spam link in the coment box.