आउटपुट डिवाइस

0

आउटपुट डिवाइस 


आउटपुट डिवाइस 
जिस प्रकार इनपुट डिवाइस प्रयोक्ता ( User ) से निर्देश लेने के लिये काम आती है उसी प्रकार आउटपुट डिवाइस वो डिवाइस है जिनके द्वारा हम कंम्यूटर द्वारा प्रोसेस्ड जानकारी को देखते या ग्रहण करते हैं । मुख्य रूप से स्क्रीन ( मॉनीटर ) प्रिन्टर , प्लॉटर , मोनिटर , स्पिकर , कार्डरीडर , टेपरीडर , स्क्रीन इमेज , प्रोजेक्टर इसके उदाहरण है । 

मॉनीटर 
कम्प्यूटर को हम जो भी निर्देश देते हैं या जिस प्रोसेस्ड जानकारी को हम ग्रहण करते हैं उसे हम मोनीटर पर देखते हैं।मुख्य : रूप से दो प्रकार के मॉनीटर आजकल प्रचलन में हैं ।

सी.आर.टी मॉनीटर 
यह मॉनीटर उसी सिद्धांत पर काम करता है जिस पर हमारे घर का पुराना वाला टीवी । इसमें एक कैथोड रे ट्यूब होती है इसीलिये इसे सी.आर.टी मॉनीटर कहा जाता है । यह थोड़ा बड़ा होता है और इसकी स्क्रीन थोड़ी मुड़ी ( Curved ) हुई रहती 
है ।

टी.एफ.टी मॉनीटर 
यह एक सीधा ( फ्लैट ) मॉनीटर होता है । यह वजन में कम होता है और जगह भी कम घेरता है । यह सी.आर.टी. मॉनीटर से अपेक्षाकृत मँहगा होता है ।

प्रिंटर 
इसकी सहायता से निर्गत सामग्री को हम कागज पर मुद्रित कर सकते है अर्थात इसका हम प्रिंट ले सकते है घरों में मुख्यत : तीन तरह के प्रिंटर इस्तेमाल किये जाते हैं ।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 
इस प्रिंटर में रिब्बन का उपयोग होता है । यह भी 80 कॉलम और 132 कॉलम दो तरह की क्षमताओं में आते हैं । इसमें प्रिंटिंग का खर्चा बांकी प्रिंटरों की अपेक्षा कम आता है लेकिन प्रिंट की गुणवत्ता ( क्वालिटी ) और स्पीड दूसरे प्रिंटर्स के मुकाबले कम होती है । इसमें एक बार में केवल एक रंग का प्रिंट लिया जा सकता है।
इसलिये इसे मोनो प्रिंटर भी कहते हैं ।

इंकजेट प्रिंटर 
यह इंकजैट टैक्नोलोज़ी पर काम करता है । इसमें मोनो और कलर्ड ( रंगीन ) दो तरह के प्रिंटर आते हैं। इसकी गुणवत्ता और स्पीड दोनों बेहतर होती है लेकिन इसमें प्रिंटिंग का खर्चा भी ज्यादा होता है ।
इंकजेट प्रिंटर यह इंकजैट टैक्नोलोज़ी पर काम करता है इसमें मोनो और कलर्ड ( रंगीन ) दो तरह के प्रिंटर आते हैं इसकी गुणवत्ता और स्पीड दोनों बेहतर होती है लेकिन इसमें प्रिंटिंग का खर्चा भी ज्यादा होता है । 

लेजरजैट प्रिंटर 
यह थर्मल तकनीक पर काम करता है । इसमें भी मोनो और कलर्ड ( रंगीन ) दो तरह के प्रिंटर आते हैं। इसकी गुणवत्ता और स्पीड बांकी प्रिटरों से बेहतर होती है । 

आजकल बाजार में आल - इन - वन प्रिटर भी आते हैं जिसे आप प्रिंटर के अलावा फोटो कॉपी मशीन , स्कैनर और फैक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं । 

Plotter 
ये भी एक output device है इसके दवारा graphic और designs कि hard कॉपी को प्राप्त किया जाता
 है । 

प्रोजेक्टर 
एक आउटपुट उपकरण जो कम्प्युटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सूचना को बड़ी स्क्रीन पर स्तुत करता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top