आउटपुट डिवाइस
आउटपुट डिवाइस
जिस प्रकार इनपुट डिवाइस प्रयोक्ता ( User ) से निर्देश लेने के लिये काम आती है उसी प्रकार आउटपुट डिवाइस वो डिवाइस है जिनके द्वारा हम कंम्यूटर द्वारा प्रोसेस्ड जानकारी को देखते या ग्रहण करते हैं । मुख्य रूप से स्क्रीन ( मॉनीटर ) प्रिन्टर , प्लॉटर , मोनिटर , स्पिकर , कार्डरीडर , टेपरीडर , स्क्रीन इमेज , प्रोजेक्टर इसके उदाहरण है ।
मॉनीटर
कम्प्यूटर को हम जो भी निर्देश देते हैं या जिस प्रोसेस्ड जानकारी को हम ग्रहण करते हैं उसे हम मोनीटर पर देखते हैं।मुख्य : रूप से दो प्रकार के मॉनीटर आजकल प्रचलन में हैं ।
सी.आर.टी मॉनीटर
यह मॉनीटर उसी सिद्धांत पर काम करता है जिस पर हमारे घर का पुराना वाला टीवी । इसमें एक कैथोड रे ट्यूब होती है इसीलिये इसे सी.आर.टी मॉनीटर कहा जाता है । यह थोड़ा बड़ा होता है और इसकी स्क्रीन थोड़ी मुड़ी ( Curved ) हुई रहती
है ।
टी.एफ.टी मॉनीटर
यह एक सीधा ( फ्लैट ) मॉनीटर होता है । यह वजन में कम होता है और जगह भी कम घेरता है । यह सी.आर.टी. मॉनीटर से अपेक्षाकृत मँहगा होता है ।
प्रिंटर
इसकी सहायता से निर्गत सामग्री को हम कागज पर मुद्रित कर सकते है अर्थात इसका हम प्रिंट ले सकते है घरों में मुख्यत : तीन तरह के प्रिंटर इस्तेमाल किये जाते हैं ।
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
इस प्रिंटर में रिब्बन का उपयोग होता है । यह भी 80 कॉलम और 132 कॉलम दो तरह की क्षमताओं में आते हैं । इसमें प्रिंटिंग का खर्चा बांकी प्रिंटरों की अपेक्षा कम आता है लेकिन प्रिंट की गुणवत्ता ( क्वालिटी ) और स्पीड दूसरे प्रिंटर्स के मुकाबले कम होती है । इसमें एक बार में केवल एक रंग का प्रिंट लिया जा सकता है।
इसलिये इसे मोनो प्रिंटर भी कहते हैं ।
इंकजेट प्रिंटर
यह इंकजैट टैक्नोलोज़ी पर काम करता है । इसमें मोनो और कलर्ड ( रंगीन ) दो तरह के प्रिंटर आते हैं। इसकी गुणवत्ता और स्पीड दोनों बेहतर होती है लेकिन इसमें प्रिंटिंग का खर्चा भी ज्यादा होता है ।
इंकजेट प्रिंटर यह इंकजैट टैक्नोलोज़ी पर काम करता है इसमें मोनो और कलर्ड ( रंगीन ) दो तरह के प्रिंटर आते हैं इसकी गुणवत्ता और स्पीड दोनों बेहतर होती है लेकिन इसमें प्रिंटिंग का खर्चा भी ज्यादा होता है ।
लेजरजैट प्रिंटर
यह थर्मल तकनीक पर काम करता है । इसमें भी मोनो और कलर्ड ( रंगीन ) दो तरह के प्रिंटर आते हैं। इसकी गुणवत्ता और स्पीड बांकी प्रिटरों से बेहतर होती है ।
आजकल बाजार में आल - इन - वन प्रिटर भी आते हैं जिसे आप प्रिंटर के अलावा फोटो कॉपी मशीन , स्कैनर और फैक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Plotter
ये भी एक output device है इसके दवारा graphic और designs कि hard कॉपी को प्राप्त किया जाता
है ।
प्रोजेक्टर
एक आउटपुट उपकरण जो कम्प्युटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सूचना को बड़ी स्क्रीन पर स्तुत करता है ।
Please do not enter any spam link in the coment box.