Terms of Email Email

0
Terms of Email Email : 
Email का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल हैं और ईमेलिंग एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर कॉरेस्पोंडेंस भेजने की प्रोसेस है । 

Attachment :
अटैचमेंट एक फ़ाइल है , उदाहरण के लिए एक फोटो या डयॉक्युमेंट , जो ईमेल के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से " attached " होते है । 

Forward : 
जब आपको किसी से ईमेल प्राप्त होता हैं और आप उसे किसी अन्य एक या अनेक को आगे भेजते हैं , तो उसे फॉरवर्ड कहां जाता हैं । 

Reply : 
जब आपको किसी से ईमेल प्राप्त होता हैं और आप उसका जवाब देते हैं तो उसे रिप्लाई कहा जाता हैं ।

Delete :
आपके इनबॉक्स में आपको हर दिन ढेर सारे ईमेल आते हैं , उनमें से कुछ काम के होते हैं तो बहुत सारे काम के नहीं होते । ऐसे में जब आप उसे डिलीट करते हैं , तो वह ईमेल कुछ दिनों तक trash फ़ोल्डर में रहता हैं उसके बाद वह परमानेंटली डिलीट हो जाता हैं । 

Inbox : 
ईमेल प्रोग्राम या सर्विस में वह जगह , जहां आपको प्राप्त हुए ईमेल स्टोर होते हैं । आप इसे अपने मेल के लिए फ़ाइल कैबिनेट के रूप में सोच सकते हैं । 

Cc : 
Cc का अर्थ है ' कार्बन कॉपी ' ! ईमेल एड्रेस में ' Cc ' फ़ील्ड एड करने का मतलब है कि उस ईमेल कि एक कॉपी उस व्यक्ति को भी प्राप्त होगी और अन्य सभी रिसिवर्स को वह ईमेल एड्रेस दिखाई देगा । 

Bcc : 
Bcc का अर्थ है blind carbon copy जब किसी का ईमेल एड्रेस Bcc फ़ील्ड में एड किया जाता है , तो उस व्यक्ति को ईमेल की एक कॉपी प्राप्त होगी , लेकिन अन्य रिसिवर्स उसके एड्रेस को नहीं देख पाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top