Email का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल हैं और ईमेलिंग एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर कॉरेस्पोंडेंस भेजने की प्रोसेस है ।
Attachment :
अटैचमेंट एक फ़ाइल है , उदाहरण के लिए एक फोटो या डयॉक्युमेंट , जो ईमेल के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से " attached " होते है ।
Forward :
जब आपको किसी से ईमेल प्राप्त होता हैं और आप उसे किसी अन्य एक या अनेक को आगे भेजते हैं , तो उसे फॉरवर्ड कहां जाता हैं ।
Reply :
जब आपको किसी से ईमेल प्राप्त होता हैं और आप उसका जवाब देते हैं तो उसे रिप्लाई कहा जाता हैं ।
Delete :
आपके इनबॉक्स में आपको हर दिन ढेर सारे ईमेल आते हैं , उनमें से कुछ काम के होते हैं तो बहुत सारे काम के नहीं होते । ऐसे में जब आप उसे डिलीट करते हैं , तो वह ईमेल कुछ दिनों तक trash फ़ोल्डर में रहता हैं उसके बाद वह परमानेंटली डिलीट हो जाता हैं ।
Inbox :
ईमेल प्रोग्राम या सर्विस में वह जगह , जहां आपको प्राप्त हुए ईमेल स्टोर होते हैं । आप इसे अपने मेल के लिए फ़ाइल कैबिनेट के रूप में सोच सकते हैं ।
Cc :
Cc का अर्थ है ' कार्बन कॉपी ' ! ईमेल एड्रेस में ' Cc ' फ़ील्ड एड करने का मतलब है कि उस ईमेल कि एक कॉपी उस व्यक्ति को भी प्राप्त होगी और अन्य सभी रिसिवर्स को वह ईमेल एड्रेस दिखाई देगा ।
Bcc :
Bcc का अर्थ है blind carbon copy जब किसी का ईमेल एड्रेस Bcc फ़ील्ड में एड किया जाता है , तो उस व्यक्ति को ईमेल की एक कॉपी प्राप्त होगी , लेकिन अन्य रिसिवर्स उसके एड्रेस को नहीं देख पाएंगे ।
Please do not enter any spam link in the coment box.