Display Setting in Windows
इस विकल्प से विंडो के विभिन्न घटक कैसे दिखने चाहिये , उनका रंग संयोजन , फॉन्ट का प्रकार , आदि सेट कर सकते हैं । इस विकल्प को क्लिक करने के बाद निम्न विंडो दिखाई देती हैं । इसमें पॉच टैब होते हैं ।
Theme
थीम में सभी स्क्रिन विभिन्न घटक की सेटिंग एक साथ निश्चित की जाती हैं । विंडो में पहले से ही कुछ थीम बनी रहती हैं । किसी भी थीम को सिलेक्ट करने से स्क्रिन के सभी घटक उस थीम के अनुसार बदल जाते हैं । आप अपने सेटिंग को भी एक थीम के रूप में सेव कर सकते हैं ।
Desktop
इस option द्वारा आप बैकग्राउंड में किसी वॉलपेपर को सेट कर सकते है इस विकल्प में background बॉक्स में विभिन्न पिक्चर फाइल के नाम दिखाई देते हैं , उन में से आप इक्छित फाइल सिलेक्ट कर सकते हैं या browser बटन को क्लिक कर अन्य फोल्डर के नाम दिखाई देते हैं , उन में से इच्छित फाइल को सिलेक्ट कर सकते हैं Paint brush में बनाई हुई फाइल को भी आप Wallpaper पर सेट कर सकते हैं । इसमें नीचे की ओर तीन विकल्प हैं ।
Center : - इस ऑप्शन का प्रयोग करने से इमेज स्क्रीन के बीचो बीच दिखाई देती हैं ।
Tile : - इस विकल्प से भी इमेज इसके मूल आकार में ही रहती हैं , लेकिन स्क्रिन के आकार के अनुसार इमेज एक से अधिक बार दर्शाई जाती हैं ।
Stretch : - इस विकल्प से इमेज का आकार स्क्रिन के आकार में फैल जाता हैं , अर्थात् इमेज का आकार स्क्रिन के आकार के अनुसार छोटा या बड़ा किया जा सकता है।
Screen Saver
जब कम्प्यूटर पर कुछ देर के लिए काम नही कर रहे हैं , तब स्क्रिन पर एक मैसेज या पिक्चर दिखाई देती हैं , उस मैसेज या पिक्चर को Screen Saver कहा जाता हैं । Screen Saver में blank Screen भी एक विकल्प हैं , जिससे जब कुछ देर के लिए काम बंद हो , तब सिर्फ काले रंग की स्क्रिन दिखाई देती हैं । इससे इलेक्ट्रिक की बचत होती हैं जो Screen Saver लागू करना हैं , उसे Screen Saver लिस्ट से सिलेक्ट करे । यदि आपको कुछ टेक्स्ट या पिक्चर डालना हैं , तब Setting विकल्प से उसे सेट करें ।
Appearance
इस विकल्प के विंडो के डायलॉग बाक्स , कंमाड बटन आदि में प्रयोग होने वाले रंग संयोजन , फोन्ट का आकार , प्रकार आदि सेट कर सकते हैं । विंडो में कुछ पूर्वनिर्धारित रंग एवं फान्ट संयोजन हैं , आप उन में से इच्छित संयोजन चुन सकते हैं ।
Setting
इस विकल्प में मॉनिटर एवं डिस्प्ले कार्ड कि सेटिंग कि जाती हैं । इसमें Screen resolution एवं Color quality सेट कर सकते हैं ।
Please do not enter any spam link in the coment box.