Function Key

0

 Function Key

 Computer पर काम करते समय कीबोर्ड हमारा बहुत समय बचाता है इसमें दिए कई शॉर्टकट से हमारा काम आसान हो जाता है ! कीबोर्ड पर ऐसी ही शॉर्टकट keys दी होती है F1 से F12 तक जो हमारा काम बेहद आसान कर देती हैं ! लेकिन अधिकतर लोग इन सभी फंक्शन keys के इस्तेमाल से वाकिफ नहीं होते ! तो आइये आज आपको बताते हैं कीबोर्ड पर दिए इन F1 से F12 फंक्शन keys का असली इस्तेमाल ! 

F1 - हर प्रोग्राम के लिए help स्क्रीन ओपन करने के लिए काम आती है।

F2- किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए 

( rename ) उस फाइल / फोल्डर को सेलेक्ट कर F2Key दबाएं !

 F3 -किसी एप्लीकेशन में सर्च फीचर ओपन करने के लिए F3 Key दबाएं ! 

F4- किसी भी विंडो को बंद करने के लिए Alt + F4 Key दबाएं !

 F5- किसी विंडो या पेज को रिफ्रेश करने के लिए F5 Key दबाएं ! 

  F6 -इन्टरनेट ब्राउज़र की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाने के लिए F6 Key दबाएं !

 F7 - MS Word में " spell check and grammar check " फीचर का इस्तेमाल करने के लिए F7 Key दबाएं !

 F8 -कंप्यूटर ऑन करते समय boot मेनू पर जाने के लिए F8 Key दबाएं ! 

F9 -MS Word में डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और Microsoft Outlook में ईमेल के " Send and receives " ऑप्शन के लिए F9 Key दबाएं !

 F10 -किसी एप्लीकेशन में मेनू बार ओपन करने के लिए F10 Key दबाएं , जैसा की माउस का राईट क्लिक होता है ! 

F11 -इन्टरनेट ब्राउज़र को full screen mode पर करने और हटाने के लिए F11 Key का इस्तेमाल होता 

F12 -MS Word में Save as ... डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए F12 Key दबाएं !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top