Feature of Linux

0
Feature of Linux 

1.Linux is portable 
Linux को सी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज में लिखा गया है जिसका किसी प्रकार के कम्प्यूटर हार्डवेयर से सम्बन्ध नहीं रखा गया यह किसी भी प्रकार के कम्प्यूटर पर चलाने में सक्षम है। 
जैसे- PCAT , MACINTOS 

2. Linux is a multi user and multitasking OS Linux में दी गई मल्टी यूजर सुविधायें अन्य ऑपरेटिंग सिस्टमो की तुलना में अधिक शशक्त है , लाइनेक्स में भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के सामान ही अनेक यूजर अकाउंट तो रख सकते है , लेकिन साथ ही अनेक यूजर एक login करके अपने कार्य कर सकते है इसके अलावा यूजर अपना अलग - अलग डेस्क टॉप चुन सकते है । तथा स्वतंत्र रूप से अपनी अलग डायरेक्टरी पासवर्ड दिया जा सकता है अर्थात कोई भी प्रयोक्ता किसी अन्य प्रयोक्ता की डायरेक्ट्री में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकता है।

3.Network information service
विभिन्न प्रकार के कई कम्प्यूटर को आपस में जोड़कर उनका उपयोग करने के लिए एक जाल स्वरूप संरचना बनायी जाती है । जिसे नेटवर्किंग कहते है । लाइनेक्स विशेष रूप से नेटवर्किंग में कार्य करने के लिये विकसित किया गया है । लाइनेक्स के द्वारा हम पासवर्ड को शेयर कर सकते है तथा फाईलो को समूहों में बाटकर नेटवर्क पर उपयोग में ला सकते है । 

4.Multitasking 
लाइनेक्स में किसी प्रोग्राम को छोटे छोटे कार्यों में विभाजित कर दिया जाता है । कई कार्यों को एक साथ किसी तरह से करने की आपरेटिंग सिस्टम की क्षमता को ही मल्टीटास्किंग कहते है । 

5.Virtual Memory
यदि हम किसी बड़े प्रोग्राम या एप्लीकेशन को संपादित करते है । तो हमें कुछ फिजिकल मेमोरी की आवश्यकता होती है जो कि हार्ड डिस्क में जमा कर दी जाती है और आवश्यकता पड़ने पर इसे उपयोग में लाया जा सकता है।

6.Linux is network friendly 
Linux नेटवर्क फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है , लाइनक्स का उपयोग दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है यहाँ तक की विभिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जैसे एंटीवायरस आदि को भी समय पर इन्टरनेट के माध्यम से अपडेट करना आवश्यक होता जा रहा है , तात्पर्य यह है की धीरे धीरे प्रत्येक कंप्यूटर यूजर को इन्टरनेट से जुड़े रहना आवश्यक हो गया है अतः यह स्वाभाविक ही है की इन्टरनेट की लोकप्रियता और विकास के बाद आने वाले सभी ऑपरेटिंग सिस्टम इन्टरनेट से सम्बंधित शक्तिशाली टूल से सुसज्जित होते है ।आज किसी भी नेटवर्क की संगतता उसे परखने की महत्वपूर्ण कसौटी बन चुकी है चूंकि लाइनेक्स का विकास अनेक प्रोग्रामरो ने आपस में मिलकर इन्टरनेट के माध्यम से ही किया अतः इसमें विशेष रूप से इन्टरनेट को अधिक प्राथमिकता दी गई है लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आप में सशक्त इन्टरनेट सेवा प्रदाता कार्य करने की क्षमता रखता है साथ ही यह किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्लाईंट या सर्वर के रूप में कार्य कर सकता है ।

7.Linux is open Linux distribution के साथ इसके source code भी उपलब्ध होते है जिसे हम अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर  सकते है , इस अर्थ में लाइनेक्स एक खुला सिस्टम है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top