विंडो मेनू का प्रयोग
विंडो मेनू को खोलने के लिए शॉर्टकट के है ( Alt + w ) इस मेनू के अन्दर आपको फ़िलहाल तिन आप्शन दिखेंगे यदि आप राइटर में एक से अधिक डॉक्यूमेंट ओपन करके रखे है तब यह तिन विकल्प से ज्यादा हो सकता
है ।
1. New window इस आप्शन के मदद से हम अपने खुले हुए डॉक्यूमेंट को एक और विंडो में ओपन करने के लिए प्रयोग करते है । आपका जो भी डॉक्यूमेंट रहेगा उसका डुप्लीकेट बनकर एक नए विंडो में ओपन हो जाता है ।
2. Close Window Ctrl + w इस आप्शन के मदद से हम अपने करंट खुले हुए डॉक्यूमेंट को क्लोज करने के लिए प्रयोग करते है । ध्यान रहे दोस्तों जिस डॉक्यूमेंट पर आप काम कर रहे हो यानि की एक्टिव डॉक्यूमेंट ही क्लोज होगा ।
3. Untitled - Libreoffice writer इस आप्शन के जगह कुछ और भी हो सकता है जैसे हमने कैल्क ओपन कर रखा है तो इसमें वो भी शो करने लगेगा तो Libreoffice writer की जगह Libreoffice Calc लिखा रहेगा और एक से अधिक डॉक्यूमेंट खुला होने पर सभी डॉक्यूमेंट यहाँ दिखेंगे जिसपे कार्य कर रहे होंगे उसपे एक बुलेट का चिन्ह बना रहेगा ।
ऊपर के ये तीनो ऑप्शन विंडो मेनू के अंतर्गत आतें है ।
Help Menu
इस मेनू के सारे विकल्प सिर्फ सहायता और सॉफ्टवेयर के इनफार्मेशन को पढने के लिए प्रयोग करते है । जैसे लिब्रे ऑफिस हेल्प इसमें सिर्फ आप किसी भी तरह का सहायता पा सकते है जिसका शॉर्टकट F1 है ।
What's This जैसे इस ऑप्शन से हम लिब्रेऑफिस के पुराने सॉफ्टवेयर और नए सॉफ्टवेयर के बिच में क्या क्या बदलाव हुआ है ये सब पढ़ सकते है । इसी तरह अबाउट लिब्रेऑफिस पर क्लिक कर आप अपने लाइसेंस और बिल्ड आईडी देखने के लिए प्रयोग करते है ।
Please do not enter any spam link in the coment box.