Linux commands
.bc Command 
.bc Command का उपयोग टर्मिनल पर कैलकुलेटर की सुविधा को प्राप्त करने में किया जाता है । इसके लिए प्रोम्प्ट पर .bc Command type कर enter key press कीजिये | जिससे कैलकुलेटर की सुविधा सक्रिय हो जाएगी | अब हम कोई भी गणना कर सकते है इसे बंद कर वापस प्रोम्प्ट पर जाने के लिए Ctrl + D दबाये ।
 $ bc 
22 + 32 
54 
Cal command 
इस कमांड का उपयोग वर्तमान माह का कैलेण्डर की सुविधा प्राप्त करने के लिए किया जाता है | 
& Call 
Cal command के साथ निम्न विकल्प भी दिए जाते है । 
Cal - 3 : - यह विकल्प वर्तमान माह तथा पिछले माह तथा अगले माह का कैलेण्डर एक साथ प्रदर्शित करता है | 
Cal - 4 : - यह विकल्प पूरे वर्ष का कैलेण्डर प्रदर्शित करता है quc 
Cat command 
इस कमांड का उपयोग प्रोम्प्ट कर नयी फाइल बनाने के लिए किया जाता है यह कमांड डॉस के copyCon कमांड के समान ही होती है 
कमांड सरचना : 
$ Cat > < file name >
 ..........      ...........
 ..........       ..........
^D 
उपर्युक्त संरचना से स्पष्ट है की cat कमांड के साथ ' > ' चिन्ह का उपयोग कर फाइल का नाम देगे दिए गये नाम से एक नयी फाइल बन जाएगी | फाइल में मेटर टाइप करते समय प्रत्येक लाइन समाप्त होने पर इंटर दबायेगे तथा फाइल को बंद करने के लिए Ctrl + D का उपयोग करेंगे । 
Cp command 
इस कमांड का उपयोग फाइल को कॉपी करने के लिए किया जाता है । 
कमांड सरचना : $ Cp > < Source Filename > Target Filename > Ex- $ Cp Maruti Maruti1 
Cd command Cd शब्द का अर्थ है " change directory " अर्थात हम उस कमांड का उपयोग किसी डायरेक्ट्री तथा उसकी सब डायरेक्टरी में जाने के लिए करते है यह डॉस के cd कमांड के समान है जहा cd के साथ किसी डायरेक्टरी का नाम देने पर दी गई डायरेक्ट्री सक्रिय हो जाती है 
कमांड सरचना : $ Cd > < Diroctoryname > Ex- $ Cd Practical 
Chgrp command 
यह कमांड समूह स्वामित्व को बदलने के लिए किया जाता है 
कमांड सरचना : 
$ Chrgp [ Option ] ......... < Groupname > < Filename > 
Command के साथ निम्न option प्रयोग किये जाते है
V : प्रत्येक फाइल जिस पर प्रक्रिया की जा चुकी है । उसका निदानसूचक ( output ) प्रदर्शित होता है 
Help : कमांड से सम्बंधित हेल्प प्रदर्शित करता है | 
Version : संस्करण को प्रदर्शित करता है।
Chmod command
 यह कमांड फाइल के एक्सेस अधिकार ( Access Permission ) बदलने के लिए उपयोग किया जाता है | अगर हम Is - 1 Command के द्धारा Files की विस्तृत सूची देखे या Is - 1 के साथ किसी फाइल का नाम देकर उस फाइल का विस्तृत विवरण देखे तो निम्नानुसार दिखाई देता है । 
Ex : - $ 15-1 Maruti Rwx rwxrwx 1 root root 35 June 15 18:52 Maruti 
उपर्युक्त आउटपुट फाइल के विषय में निम्न विवरण दे रहा है।
 एक्सेस अधिकार Access ) स्वामी ( Owner ) का नाम , फाइल का आकार ( Size ) , दिनांक एवं समय Date and Time ) , एवं का फाइल का नाम जैसा की स्पष्ट है की उपर्युक्त विवरण में पहली जानकारी एक्सेस अधिकारों को प्रदर्शित कर रही है । यहाँ लिए गए उदाहरण में हमें विवरण के एक्सेस अधिकार वाले खंड rwx rwx rwx लिखा दिखाई दे रहा उपर्युक्त जहा r , w , and x का अर्थ है


Please do not enter any spam link in the coment box.