प्रोग्रामिंग भाषा
कम्प्युटर में प्रोग्राम लिखने की प्रक्रिया को प्रोग्रामींग कहते है । और इसे जिस भाषा में लिखा जाता है । उसे प्रोग्रामिंग भाषा कहते हैं ।
High Level
FORTRAN , COBOL , BASIC , PASCAL , C , Fox pro , C ++ , VB , JAVA , HTML .
बेसिक
यह Beginner's All Purpose Symbolic Instruction Code का संक्षिप्त रूप है । इसका विकास 1964 में जॉन केमेनी तथा थॉमस कुर्टज ने किया । यह पर्सनल कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाली प्रथम उच्च स्तरी भाषा है । इसे अन्य भाषाओं के लिए नींव का पत्थर भी कहा जाता है ।
फोरट्रान
यह विश्व की प्रथम उच्च स्तरीय भाषा है । यह ग्रेजी के शब्दों Formula Translation का संक्षीप्त रूप है । इसका विकास जे . डब्लू . बेकस द्वारा दिये गये प्रस्ताव के आधार पर
आई . बी . एम . के द्वारा 1957 में किया गया ।
C
यह दुनिया की पहलों ऐसा computer language है जो बहुत पुरानी है पर इसका उपयोग आज भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।
JAVA
जावा , एक प्रोग्रामिंग भाषा , मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स ( जो बाद से Oracle कॉरपोरेशन में विलय कर दिया गया है ) में जेम्स गोसलिंग द्वारा विकसित की गई है ।
C ++
सी ++ ( उच्चारण : सी प्लस - प्लस ) एक स्थैतिक टाइप , स्वतंत्र - प्रपत्र , बहु - प्रतिमान संकलित , सामान्य प्रयोजन प्रोग्रामिंग भाषा है । यह एक मध्यस्तरीय भाषा के रूप में जानी जाती है , क्योंकि यह दोनों उच्च स्तर और निम्न स्तर की भाषा सुविधाओं का एक संयोजन
है ।
Html
Html का पूरा नाम Hypertext Markup Language है ! इस भाषा का प्रयोग Website को बनाने के लिए किया जाता है।
Low Level
मशीनी भाषा
मशीनी भाषा कंप्यूटर की आधारभुत भाषा है , यह केवल 0 और 1 दो अंको के प्रयोग से निर्मित श्रृंखला से लिखी जाती है । यह एकमात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जो कि कंप्यूटर द्वारा सीधे - सीधे समझी जाती है । इसे किसी अनुवादक प्रोग्राम का प्रयोग नही करना होता है । इसे कंप्यूटर का मशीनी संकेत भी कहा जाता है ।
असेम्बली
भाषा पारिभाषिक शब्दो मे , वह कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा जिसमे मशीनी भाषा मे प्रयुक्त अंकीय संकेतो के स्थान पर अक्षर अथवा चिन्हो का प्रयोग किया जाता है , असेम्बली भाषा अथवा symbol language कहलाती है ।
Please do not enter any spam link in the coment box.