Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है । ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का कम्प्यूटर का कण्ट्रोल प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के समस्त क्रियाकलापो अर्थात कार्यों पर नियंत्रण रखता है Linux अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे M.S. Dos , P.C. Dos , तथा Win - 95 / 98 ऑपरेटिंग की तरह ही एक सॉफ्टवेयर होता है ।
Linux एक 32. multi operating System है , जो Intel 80386 पर्सनल कम्न्यूटर पर उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया । लाइनक्स के विकास की शुरूआत 1960 के दशक में हुई ।
सन् 1968 में AT & T बेल प्रयोगशाला के शोधकर्ताओं ने संयुक्त प्रयत्न से एक ऑपरेटिंग बनाया जिसे MULTICS ( Multiplexed Information Computer System कहा गया , इसके बाद 1969 में UNIX का विकास किया गया ।
Linux का विकास UNIX से ही हुआ है । लाइनक्स का विकास टोरवैल्ड ने किया | सन् 1991 में इसका पहला वर्जन 0.11 रिलीज किया गया । Linux का Graphical interface , Xwindow System पर आधारित है ।
Please do not enter any spam link in the coment box.