Linux

0

What is Linux ?

Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है । ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का कम्प्यूटर का कण्ट्रोल प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के समस्त क्रियाकलापो अर्थात कार्यों पर नियंत्रण रखता है Linux अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे M.S. Dos , P.C. Dos , तथा Win - 95 / 98 ऑपरेटिंग की तरह ही एक सॉफ्टवेयर होता है । 

Linux एक 32. multi operating System है , जो Intel 80386 पर्सनल कम्न्यूटर पर उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया । लाइनक्स के विकास की शुरूआत 1960 के दशक में हुई । 

सन् 1968 में AT & T बेल प्रयोगशाला के शोधकर्ताओं ने संयुक्त प्रयत्न से एक ऑपरेटिंग बनाया जिसे MULTICS ( Multiplexed Information Computer System कहा गया , इसके बाद 1969 में UNIX का विकास किया गया । 

Linux का विकास UNIX से ही हुआ है । लाइनक्स का विकास टोरवैल्ड ने किया | सन् 1991 में इसका पहला वर्जन 0.11 रिलीज किया गया । Linux का Graphical interface , Xwindow System पर आधारित है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top