Operating System
Operating System छोटे रूप मे इसे OS कहते है , एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम होता है , जो अन्य कम्प्युटर प्रोग्रामों का संचालन करता है । ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता ( Users ) तथा कम्प्युटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है । यह हमारे निर्देशो को कम्प्युटर को समझाता है । Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है । Operating System के बिना कम्प्युटर एक निर्जीव वस्तु होता है । क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता हैं । Operating System की आवश्यकता / कार्य : Operating System संपूर्ण कम्प्युटर का नियंत्रण एवं संचालन करता है । इसी के द्वारा कम्प्युपुटर का प्रबंधन किया जाता है । Operating System उपयोगकर्ता को कम्प्युटर पर आसानी से कार्य करने कि योग्यता देता Operating System और कम्प्युटर के संबंधो को एक आरेख चित्र ( Flow Chart ) के माध्यम से समझा जा सकता है ।
Operating System के कुछ प्रमुख कार्य नीचे है .: Operating System कम्प्युटर को ठीक प्रकार से उपयोग करने लायक सरल बनाता है । Operating System उपयोगकर्ता से Hardware की भारी भरकम सूचनाओं को उपयोगकर्ता से छिपा लेता है , इसलिए उपयोगकर्ता का ढेर सारी सूचनाओं से सामना नही होता है . Operating System उपयोगकर्ता को एक सरल माध्यम उपलब्ध कराता है इसलिए वह कम्प्युटर पर आसानी से कार्य कर पाता है । Operating System उपयोगकर्ता एवं Hardware के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है , ताकि उपयोगकर्ता कम्प्युटर और उसके संसाधनों का उपयोग सरलता से कर सके । कम्प्युटर और इसके संसाधनों का प्रबंधन करना Operating System का एक जरूरी कार्य है । Operating System के विभिन्न प्रकार : Operating System हमेशा से ही कम्प्युटर के साथ रहे है । जैसे - जैसे कम्प्युटर ने विकास किया वैसे ही Operating System भी अपने आप को विकसित करते गए । Operating System को कई श्रेणीयों बाँटा गया है । लेकिन , हम यहाँ Operating System के कुछ प्रमुख प्रकारों को जानेंगे ।
1. Multi - user Operating System यह Operating System एक से अधिक उपयोगकर्ताओं को एक साथ कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है । इस Operating System पर एक समय में सैकड़ों उपयोगकर्ता अपना - अपना कार्य कर सकते है ।
2. Single - user Operating System इसके विपरीत Single - user Operating System एक समय में सिर्फ एक ही उपयोगकर्ता को कार्य करने देता है । इस Operating System पर एक समय में कई उपयोगकर्ता कार्य नही कर सकते है ।
3. Multitasking Operating System
यह Operating System उपयोगकर्ता को एक साथ कई अलग - अलग प्रोग्राम्स को चलाने की सुविधा देता है । इस Operating System पर आप एक समय में E - mail भी लिख सकते है और साथ ही अपने मित्रों से Chat भी कर सकते है ।
4. Multi Processing Operating System
यह Operating System एक प्रोग्राम को एक से अधिक CPU पर चलाने की सुविधा देता है ।
5. Multi Threading Operating System
यह Operating System एक प्रोग्राम के विभिन्न भागों को एक साथ चलाने देता है ।
6. Real Time Operating System Real Time operating System
उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए Input पर तुरंत प्रक्रिया करता है । Windows Operating System इसका सबसे अच्छा उदाहरण है । Operating System कम्प्युटर के लिए बहुत ही आवश्यक प्रोग्राम है . इसके बिना कम्प्युटर एक निर्जीव वस्तु मात्र है , यह कहना गलत नही है । Operating System के बिना कम्प्युटर को उपयोग करना बहुत ही कठिन कार्य साबित हो सकता है । Operating System और कम्प्युटर के संबंधो को समझने के लिए ऊपर दिए गए आरेख को समझ सकते है । ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएँ : Primary Memory को Track करता है । जैसे , कहाँ इस्तेमाल हो रही है ? कितनी मैमोरी इस्तेमाल हो रही है ? और मांगने पर मैमोरी उपलब्ध करवाता है । Processor का ध्यान रखता है अर्थात Manage करता हैं ।
कम्प्युटर से जुडे हुए सभी डिवाईसों को मैनेज करता हैं । कमप्युटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को मैंनेज करता हैं । पासवर्ड तथा अन्य तकनीकों के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करता हैं । कम्प्युटर द्वारा किये जाने वाले कार्यों का ध्यान रखता है और उनका रिकॉर्ड रखता हैं . Errors और खतरों से अवगत कराता हैं । User और Computer Programs के बीच समन्वय बनाता हैं ।
प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम : Windows OS Mac OS Linux OS Ubuntu Android OS iOS MS - DOS Symbian OS
Please do not enter any spam link in the coment box.