धान की खेती

0
धान ( Paddy ) 
वानस्पतिक नामः ओराइजा सटाइवा
( Oryza sativa )


👉 धान एक स्व - परागित ( Self - pollinated ) फसल है ।
👉चावल ' भारत की एक मुख्य खाद्य फसल है । 
👉धान का दाना कैरियोप्सिस ( Caryopsis ) प्रकार का है । 
👉विश्व में क्षेत्रफल तथा उत्पादन की दृष्टि से गेहूँ के बाद धान का द्वितीय स्थान है । 
👉विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से एशिया महाद्वीप
 ( Asia continent ) का धान में प्रथम स्थान है । 
👉डी ० कैन्डोल ( 1886 ) के मतानुसार धान का उत्पत्ति स्थान दक्षिण भारत माना जाता है । 
👉वेविलोव ( 1926 ) के मतानुसार धान का उद्भव स्थान भारत तथा वर्मा हैं 
👉धान के उत्पादन की दृष्टि से भारत में पश्चिम बंगाल राज्य सबसे अग्रणी है 
👉धान की उत्पादकता की दृष्टि से भारत में पंजाब राज्य अग्रणी है । 
👉धान को कश्मीरी भाषा में शाली ( Shali ) कहा जाता 
👉धान की फसल में ' एजोला ' ( Azolla ) प्रयोग करने की विधियाँ हैं : 
( i ) प्रथम , धान की रोपाई से पूर्व एजोला को खेत में हरी खाद के रूप में भूमि में मिलाना । 
( ii ) द्वितीय , दोनों की फसलें ( Dual cropping एक साथ अर्थात् धान की खड़ी फसल में एजोला उगाना ।
👉धान की रोपाई के 10-15 दिन पहले भूमि में 10 टन एजोला / हेक्टेयर की दर से प्रयोग करना लाभदायक पाया गया है । 
👉 रोपित धान की खड़ी फसल में लगभग एक सप्ताह बाद 2-3 टन एजोला / हेक्टेयर की दर से प्रयोग करना चाहिए । 
👉 सर्वप्रथम एजोला पानी भरी जगह में नर्सरी में तैयार करते हैं । इसकी अच्छी उपज के लिए नर्सरी में सड़ी हुयी गोबर की खाद , सुपर फॉस्फेट तथा फ्यूराडान मिलाते हैं । 
👉 5-15 टन ताजा एजोला प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करने से धान की उपज में 13-33 % तक की वृद्धि की जा सकती है । 
👉 फॉस्फोरस घोलक जीवाणु ( Phosphate Solubilizing Bacteria ) के प्रयोग से ( बिना ) फॉस्फोरस के ) धान में 10-20 % , गेहूँ में 7-42 % , आलू में 30-50 % तथा चने में 10-30 % की वृद्धि देखी गई है । 
👉 धान के जिन खेतों में खड़ा पानी भरा रहता है वहाँ नील - हरित शैवाल का उपयोग अच्छा रहता है । 
👉 उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में धान की सर्वाधिक क्षेत्रफल में खेती की जाती है । 
👉जलमग्न क्षेत्रों में धान के बीज को कैल्शियम परऑक्साइड रसायन से उपचारित करके बोना चाहिए । ऐसा करने से अंकुरण के समय बीजों को ऑक्सीजन मिलती रहती है । 
👉 धान की कुटाई करने पर चावल व छिल्के का अनुपात 2 : 1 मिलता है ।
👉 बेधक बीटिल ( Borer beetle ) व चावल के मॉथ Rice moth ) धान के मुख्य भण्डारण कीट हैं । 
👉 चावल ( Milled rice ) में 6-7 % प्रोटीन पायी जाती है । ठंडे मौसम में धान की फसल में कल्लों
 ( Tillers ) की वृद्धि धीमी हो जाती है जबकि सूखे मौसम में कल्ले अधिक निकलते हैं ।
👉 ' खैरा रोग ' का प्रकोप विशेषतया तराई क्षेत्रों में अधिक दिखाई पड़ता है क्योंकि इस भूमि में जस्ता की कमी पायी जाती है । 
👉 ऊँची भूमियों ( Uplands ) के धान की फसल में 2-5 % यूरिया के घोल का प्रयोग करना लाभदायक पाया गया है । 
👉 ऊसर ( क्षारीय ) भूमि में 40-50 दिन की पौध की रोपाई करना चाहिए ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top