नमस्कार दोस्तों, दोस्तों पढाई के बाद जो छात्र business करना कहते हैं और सोच रहे है कि क्या करूँ तो उनके लिए एक अच्छा आइडिया लेकर आया हूँ खासकर एग्रीकल्चर से स्नातक छात्रों के लिए।
वे छात्र जिन्होंने B.Sc. Agriculture/M.Sc. Agriculture/ B.Sc. में Chemistry Subject रहा हो कम्पलीट कर ली है और business करना चाहते हैं तो वह कृषि सेवा केंद्र खोल कर किसानों की सेवा के साथ - साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
कृषि सेवा केंद्र में तीनों लाइसेन्स
बीज(seed)
पेस्टीसाइड ( Pesticide ) और
फ़र्टिलाइज़र ( Fertilizer )
लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है।
यह व्यवसाय आप दो तरह से कर सकते हो
सरकार की मदद से अर्थात् अग्रि जंक्सन लेकर
जिसमें सरकार आपकी मदद करेगी और अगर आपके पास खुद की दुकान नहीं है तो सरकार दुकान का आधे किराये का भुगतान करेगी लेकिन सरकार अधिकतम 1000 रूपए का भुगतान करेगी इसके अलावा फ्रेंचाइजी और बैंक लोन की सुविधाएं भी सरकार दिलवाती है।
चयनित छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
यह सेवा केवल कृषि छात्रों के लिए है।
आवेदन प्रोसेस क्या है?
हर वर्ष अखबारों में इसकी अधिसूचना
(Notification ) जारी की जाती है इच्छुक उम्मीदवार फार्म सबमिट कर सकते हैं यह प्रक्रिया अधिकतर ऑफलाइन होती है।
आवश्यक दस्तावेज:
आधार कार्ड, पैन कार्ड, हाईस्कूल इंटरमीडिएट और स्नातक (कृषि विषय में) की मार्कशीट इसके अलावा आपके पास और कोई डीग्री या डिप्लोमा या experience certificate हो तो जरूर जमा करें।
चयन प्रक्रिया
अग्रि जंक्शन चयन प्रक्रिया में interview होता है
Interview में प्रदर्शन
बीएससी कृषि के अतिरिक्त कोई अन्य
डीग्री या डिप्लोमा या experience certificate
आवेदक की आयु आदि को ध्यान में रखकर चयन किया जाता है।
नोट - सबसे पहले अवसर अधिक आयु वालों को दिया जाता है अर्थात् जितने लोगों ने फार्म सबमिट किया है उनमें सबसे अधिक आयु जिसकी होगी उसे प्राथमिकता दी जाती है।
निजी या प्राइवेट तौर पर लाइसेंस लेकर
इस सेवा के लिए कृषि छात्र के अलावा वे छात्र जिनके पास स्नातक में केमिस्ट्री सब्जेक्ट भी था पात्र हैं ।
आवश्यक दस्तावेज:
1) फोटो
2) जिम्मेदार व्यक्ति के लिए पते का प्रमाण वोटर आईडी/आधार कार्ड की प्रति
3) मानचित्र के साथ स्वामित्व/किराए की संपत्ति/दुकान/गोदाम का प्रमाण जहां बिक्री/स्टॉक/बिक्री के लिए प्रदर्शनी प्रस्तावित है
4) डीलर द्वारा फर्मों के प्राधिकार पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति
5) जीएसटी या पैन पंजीकरण प्रमाण पत्र का प्रमाण
6) निर्धारित पत्र पर 10/- रुपये के स्टाम्प पेपर पर हलफनामा
7) गोदाम / गोदाम के आदान-प्रदान के साथ किराया नोटिस (किराये की इमारत के मामले में) या स्वामित्व का प्रमाण पत्र (निजी भवन के मामले में)
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर में टाइप करना है
http://upagriculture.com/ इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आयेगा
आपको जनहित गारंटी पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुल कर आयेगा
आपको ऑनलाइन लाइसेन्स पर क्लिक कर देना है आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें कितने लाइसेन्स अप्लाई किये गए कितने अप्रूव किये गए कितने पेंडिंग में हैं कितने रिजेक्ट किये गए आदि सारा डेटा रहेगा।
यहाँ से आप तीनों लाइसेन्स अप्लाई कर सकते हैं चाहे वह
डीलर हो या स्टेट लेवल का साथ ही आप यहाँ से लाइसेन्स को रिन्यूअल भी कर सकते हैं।
इस पोस्ट से आपको नॉलेज मिली हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।
धन्यवाद!
Please do not enter any spam link in the coment box.