Whatsapp पर हुआ UPTET 2021 का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द सॉल्वर गैंग के कई सदस्य अरेस्टेड
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज यानी 28 नवंबर को आयोजित होने वाली थी। किंतु परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो जाने की वजह से शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया गयाा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोगों को हिरासत में लिया। अब राज्य सरकार जल्द ही परीक्षा की तिथियों का एलान करेगी।
यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से छात्र परेशान हुए। इस मामले में एसटीफ ने प्रदेश भर में कई जगह छापेमारी की है। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। पेपर शुरू होने से पहले मथुरा,गाजियाबाद बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर। गाजियाबाद में परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे बाद करीब 11:30 बजे पेपर के बीच सभी अभ्यर्थियों से वापस ले ली गई कॉपी और पेपर। पहली पारी वाले अभ्यर्थी परेशान होकर लौट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महीने बाद दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी ।
कब होगी परीक्षा?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार एक महीने के भीतर दोबारा यूपीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराएगी। इस बात की जानकारी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी, प्रशांत कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी है।ये थे कड़े इंतजाम
28 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा कड़े इंतजामों के बीच होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई एतियातन फैसले लिए गए थे। परीक्षा केंद्रों में लाइव सर्विलांस के जरिए नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की बदौलत यह काम सुनिश्चित किया जाएगा। इसकी लगातार मॉनिटरिंग होगी। परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लाने पर प्रतिबंध है। सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर दूष्प्रचार करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सोशल मीडिया में किसी भी तरह की भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर, नकल का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर उम्मीदवारों की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। प्रश्नपत्र खोले जाने के समय वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाएगी।
Please do not enter any spam link in the coment box.