मक्का की खेती

0
मक्का ( Maize )
 वानस्पतिक नामः जिया मेज ( Zea mays ) 

👉 मक्का प्रमुख रूप से गरीब जनता का मुख्य 
भोजन है । 

👉 मक्का की उपज का बहुत थोड़ा सा भाग स्टार्च - उद्योगों में खर्च किया जाता है । 

👉 मक्का के  स्टीप ( Steep ) जल में एक जीवाणु ( Peneicilum notatum ) को पैदा करके पैन्सलीन दवाई तैयार की जाती है ।

👉 मक्का की प्रोटीन में ट्रिप्टोफेन ( Tryptophan ) तथा लाइसीन ( Lysine ) नामक दो अमीनो अम्ल अल्प मात्रा में पाये जाते हैं । 

👉 मक्का में विटामिन ' ए ' तथा विटामिन ' ई ' पर्याप्त मात्रा में पाये जाते हैं । 

👉 मक्का के दाने में प्रोटीन 11 % , तेल 40 % , कार्बोहाइड्रेट 66 % , क्रूड फाइबर 2.2 % , राख 1.4 % तथा एल्बुमिनोइड 10.4 % पाया जाता है । 

👉 भारत में मक्का का आगमन सर्वप्रथम 16 वीं शताब्दी में पुर्तगालियों द्वारा हुआ था । 

👉 रबी ऋतु में बोई गई मक्का की उपज खरीफ की अपेक्षा अधिक होती है जिसका कारण है : 
( i ) न्यूनतर पोषक तत्वों का ह्रास ,
( ii ) न्यूनतर खरपतवारों की समस्या , 
( iii ) बेहतर जल - प्रबन्धन , 
( iv ) मृदु एवं अनुकूल तापमान , 
( v ) बीमारियों और घातक कीटों की रोकथाम 
के उपाय , 
( vi ) बेहतर पादप - आधार की स्थापना । 

👉 मक्का के भ्रूण में 30-40 % तक तेल पाया जाता अन्य धान्य फसलों के अलावा मक्का में स्टार्च की मात्रा सर्वाधिक पायी जाती है । 

👉 मक्का की संकर किस्म ' गंगा सफेद -2 ' Sugarcane downey mildew रोग के प्रति सहनशील है । 

👉 मक्का एक पूपूर्वी ( Protoandrous ) पौधा है जिसमें पराग पहले बनते हैं और बीजाड़ बाद में तैयार होते हैं । 

👉 मक्का में पृथक्करण ( Isolation ) दूरी 200 मीटर रखते हैं । 

👉 मक्का में सीडलिंग अवस्था बुआई के 7 दिन बाद होती है । 

👉 मक्का का पौधा ' Monoecious ' प्रकार का है । 

👉 इस फसल में परागण की क्रिया 7 दिन में सम्पूर्ण
 होती है । 

👉 मक्का में ' पर - परागण ' ( Cross pollination ) होता है । 

👉 मक्का में फूल ' एकलिंगी ' ( Unisexual ) होता
 है । 

👉 मक्का का दाना एक ' केरिओप्सिस ' ( Caryopsis ) प्रकार का फल है ।

👉 मक्का C4 प्रकार का पौधा है । 

👉 मक्का में टेसलिंग ( Tasseling ) अवस्था को पुष्पावस्था ( Flowering ) भी कहते हैं । 

👉 भारत में मक्का की संकर किस्म ' VL - 54 ' 1961 में विवेकानन्द प्रयोगशाला , अल्मोड़ा द्वारा विकसित की गयी थी । 

👉 मक्का की गंगा -2 , तरुण , जवाहर , किसान , इत्यादि ब्राउन स्ट्राइप डाउनी मिल्ड्यू रोग रोधी किस्में हैं । डक्कन , जवाहर , किसान गेरुई रोग रोधी किस्में हैं । 

👉 डक्कन , रणजीत , किसान व जवाहर मौजेक रोग रोधी किस्में हैं । 

मक्का की किस्मों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

👉 हिमालयन -123 ' किस्म हिमालय की पहाड़ियों खेती करने के लिए 1967 में विकसित की गई । 

👉 ' जवाहर ' , ' किसान ' , ' सोना ' तथा ' विक्रम ' किस्में 1967 में निकाली गई थी । 

👉 मक्का की ' प्रोटीना ' , ' शक्ति ' एवं ' रत्ना ' अधिक लाइसीन युक्त कम्पोजिक किस्में हैं ।

👉 ' अम्बर ' किस्म 1967 में निकाली गई । 

👉 ' आजाद उत्तम ' एवं ' शरमणि ' किस्में चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय , कानपुर से विकसित की गई हैं । 

👉 ' कंचन ' किस्म का विकास सन् 1982 में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था । 

👉 ' शरमणि ' , ' लक्ष्मी ' एवं ' धवल ' किस्में रबी की बुआई के लिए उपयुक्त हैं । 

👉 जायद मौसम में मक्का की जल्दी पकने वाली ( 85-90 दिन ) किस्में उगाना चाहिए क्योंकि गर्म हवा 
( लू ) के कारण सिल्क व परागकणों के सूखने का डर रहता है । जिसके कारण भुट्टों में दाना नहीं पड़ता ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top