लेखपाल व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 17 हजार पदों का भर्ती विज्ञापन जल्द हो सकता है जारी जानिए क्या किए गए हैं अहम बदलाव

0

यूपी लेखपाल भर्ती के लिए ट्रिपल सी सर्टिफिकेट जरूरी नहीं, अनिवार्य शैक्षिक योग्यता होगी इंटरमीडिएट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही राजस्व लेखपाल महानिदेशक परिवार कल्याण लेखपात के 7896 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्व परिषद ने भेजा नवा प्रस्ताव मुख्य परीक्षाओं के जारी हो चुके हैं पाठ्यक्रम अधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) के लगभग 17 हजार एक सौ आठ रिक्त पदों पर भर्ती की खातिर आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए अलग- अलग विज्ञापन जारी करेगा । यदि सब ठीक रहा तो विज्ञापन इसी महीने जारी हो सकते हैं । राजस्व लेखपालों की भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता को लेकर स्थिति साफ होने के बाद राजस्व परिषद ने लेखपाल के 7896 रिक्त पदों पर चयन के लिए उप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नया प्रस्ताव भेज दिया है । अब आयोग प्रस्ताव का परीक्षण करेगा और संतुष्ट होने के बाद भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी करेगा । वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) के रिक्त 9212 पदों पर भर्ती के लिए महानिदेशक परिवार कल्याण विभाग की ओर से भेजे गए भर्ती प्रस्ताव का आयोग परीक्षण कर चुका है । स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जल्द जारी होने की संभावना है । दोनों भर्तियों की परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा कार्यक्रम आयोग जारी कर चुका है । इससे पहले राजस्व परिषद ने लेखपाल के 7882 रिक्त पदों के लिए आयोग को भर्ती प्रस्ताव भेजा था । जिसमें लेखपाल भर्ती के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण के साथ ट्रिपल ' सी ' को शामिल किया गया था । शासन ने लेखपाल भर्ती में ट्रिपल ' सी ' सर्टिफिकेट को अनिवार्य न करने का फैसला किया है इसके बाद राजस्व परिषद ने लेखपालों के 7896 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजा है।

उत्तर प्रदेश में कई साल बाद लेखपाल की भर्ती होने जा रही है, लेखपाल भर्ती प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों के बीच कई सवाल हैं ; उसमें से मुख्य सवाल यह भी है कि आरक्षण का नियम क्या होगा?

यूपी लेखपाल भर्ती में आरक्षण का नियम

लेखपाल भर्ती में लाखों उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। इस भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश सरकार नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश में एससी को 21 फीसदी, एसटी को 2 फीसदी, ओबीसी को 27 फीसदी और इडब्लूएस को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

आरक्षण का लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

यूपी लेखपाल भर्ती में आरक्षित वर्गों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेज पेश करने होंगे - ओबीसी, एससी, एसटी और इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को संबंधित श्रेणी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि ये प्रमाण पत्र अभी ही बनवा लें। ताकि जरूरत पड़ने पर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान न होना पड़े।

यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद!


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top