09 December 2021 CCC Question paper with answer

0
नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ 09 December 2021  के CCC एग्जाम में पूँछे गए प्रश्न एवं उनके उत्तर ।


दोस्तों जैसा कि आप जानते है CCC एग्जाम में 100 प्रश्न पूँछे जाते हैं लेकिन मुझे केवल 52 प्रश्न ही मिल पाए हैं जो मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।

चेतावनी - दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सीसीसी का एग्जाम ऑनलाइन होता है और एग्जाम पेपर लाने को नहीं मिलता इसलिये मैं यह नहीं कहता की एग्जाम में बिल्कुल इसी तरह के प्रश्न आये थे, लेकिन जिन छात्रों ने यह एग्जाम दिया और प्रश्नों को मेरे पास भेजा उन प्रश्नों को मैं सही ढंग से लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ।

09 December 2021 CCC Exam Paper in hindi

आइये शुरू करते हैं ~

Q. 1. निम्नलिखित में से Unix के फाउंडर 

कौन है ? 

a ) Dennis Ritchie 
b ) Ken Thompson 
c ) Both 
d ) Linus Torwald 

Ans : c ) 

Q. 2. किसी कंप्यूटर को स्टार्ट या रिस्टार्ट करना क्या कहलाता है ? 

a ) Booting  
b ) Programing 
c ) On 
d ) Off 

Ans : a )

Q. 3. Utr का पूरा नाम क्या होता है ? 

a ) Unit Transaction Reference Number 
b ) Unique Transaction Reference Number c ) Unique Transaction Research Number 
d ) इनमे से कोई नहीं 

Ans : b )

Q. 4. पैसे ट्रान्सफर करने के लिए निम्न में से कौनसा आवश्यक नहीं है ? 

a ) Pan Card 
b ) Account No. 
c ) Beneficiary Name 
d ) Amount

Ans : a ) 

Q. 5. डिजिलॉकर निम्न में से किससे जुड़ा 
हुआ है ? 

a ) Pan Card 
b ) Id Card 
c ) Aadhar Card 
d ) इनमे से कोई भी नहीं 

Ans : c ) 

Q. 6. निम्नलिखित में से किसके द्वारा Pocket Wallet App लॉन्च किया गया था ? 

a ) Hdfc 
b ) Sbi 
c ) Icici 
d ) Cbi

Ans : c ) 

Q. 7. निम्नलिखित में से Presentation को दिखने वाला आउटपुट डिवाइस कौनसा है ? 

a ) Monitor 
b ) Speaker 
c ) Projector 
d ) None 

Ans : c ) 

Q. 8. निम्न में से इंस्टाग्राम के फाउंडर कौन है ? 

a ) Mark Zuckerberg 
b ) Kevin Systrom 
c ) Jan Koum 
d ) इनमे से कोई भी नहीं 

Ans : b ) 

Q. 9. निम्नलिखित में से प्रथम ग्राफिकल वेब ब्राउजर कौन-सा है ? 

a ) Netscape Navigator 
b ) www
c ) Mosaic 
d ) इनमे से कोई भी नहीं 

Ans : c )

Q. 10. Rtgs में Transaction नंबर कितने डिजिटे का होता है ? 

a ) 12 
b ) 16 
c ) 22 
d ) 18 

Ans : c ) 

Q. 11. निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग लिब्रेऑफिस राइटर में किसी टेबल के Selected Column की चौड़ाई को कम करने के लिए किया जाता है ? 

 a ) Alt + Ctrl + Right Arrow 
b ) Alt + Right Arrow 
c ) Alt + insert + Right Arrow 
d ) Alt + Left Arrow

Ans : d )

Q. 12. एक्सेस समय क्या होता है ? 

a ) Seek Time 
b ) Latency Time 
c ) Seek Time + Latency Time 
d ) इनमें से कोई भी नहीं 

Ans : c ) 

Q. 13. ई - मेल डिलीट करने के बाद उस ईमेल को हम कहाँ पर देख सकते है ?

a ) Spam 
b ) Trash 
c ) Inbox
d ) None 

Ans : b )

Q. 14. Eci का पूरा नाम क्या होता है ? 

a ) Electronic Commerce Indicator 
b ) Electric Commerce Indicator 
c ) Electric Conduct Interface 
d ) इनमें से कोई भी नहीं 

Ans : a ) 

Q. 15. निम्नलिखित में से कौन सा ब्लॉग का संक्षिप्त रूप है ? 

a ) Net Blog 
b ) Internet Blog
c ) Www Blog 
d ) Web Blog

Ans : d ) 

Q. 16. कंप्यूटर स्टार्ट होने पर निम्न में से कौन सी फाइल ट्रांसफर होती है ? 

a ) Documents 
b ) System Files 
c ) Program Files 
d ) Operating System 

Ans : b ) 

Q. 17. Arpanet को निम्न में से किस्मे बदला 
गया ? 

a ) Intranet  
b ) Internet 
c ) Arpa 
d ) इनमे से कोई भी नहीं 

Ans : b )

Q. 18. निम्नलिखित में से कौन सा डेटाबेस फील्ड के लिए लिब्रे राइटर में डिफॉल्ट डेटाबेस 
उपलब्ध है ? 

a ) Bibliography 
b ) Db2 
c ) Contents 
d ) Access

Ans : a ) 

Q. 19. निम्न में से अमेज़न द्वारा चलाया गया क्लाउड प्लेटफॉर्म कौनसा है ? 

a ) Amazon Web System 
b ) Azure  
c ) Amazon Web Services 
D ) इनमे से कोई भी नहीं 

Ans : c ) 

Q. 20. निम्नलिखित में से कौन सा लिब्रेऑफिस कैल्क में New Column सम्मिलित करते समय उपलब्ध होता है ? 

a ) Insert Column Above 
b ) Insert Column Center 
c ) Insert Column Below 
d ) Insert Column After 

Ans : d ) 

Q. 21. निम्नलिखित में से सबसे महंगी टोपोलॉजी कौनसी है ? 

a ) Star 
b ) Tree 
c ) Mesh 
d ) Bus

Ans : c ) 

Q. 22. निम्नलिखित में से किस मेनू में पुश बटन का विकल्प मौजूद होता है ? 

a ) Slide Show 
b ) Insert 
c ) Formate 
d ) Tools

Ans : b ) 

Q. 23. ' अतुल भारत योजना ' निम्न में से किस्से संबंधित है ? 

a ) इ - गवर्नेस 
b ) पर्यटन 
c ) 331 
d ) इनमे से कोई भी नहीं 

Ans : b ) 

Q. 24. फार्मूला = quotient ( 5 , 2 ) ' का मान क्या होगा ? 

a ) 2 
b ) 34 
c ) 4 
d ) 3

Ans : a ) 

Q. 25. एक पेज में हैंगआउट की अधिकतम संख्या कितनी होती है ? 

a ) 5 . 
b ) 6 
c ) 9 
d ) 7

Ans : c ) 

Q.26. लिब्रेऑफ़िस राइटर में न्यूनतम जूम कितने प्रतिशत होता है ? 

a ) 10 % 
b ) 30 % 
c ) 20 %
d ) 400 % 

Ans : c ) 

Q. 27. Pwd Protocol क्या प्रदर्शित करता है ? 

a ) User Password 
b ) User Data 
c ) Password File Content 
d ) Present Working Directory 

Ans : a )

Q. 28 Bug से क्या तात्पर्य हैं ? 

a ) A Difficult Syntax Error In A Program 
b ) A Logical Error In A Program 
c ) Documenting Programs Using An Efficient Documentation Tool 
d ) All Of The Above 

Ans : b ) 

Q. 29. लिब्रेऑफिस राइटर की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है ? 

a ) .ods 
b ) .odt
c ) .odp 
d ) .odf 

Ans : b ) 

Q. 30. 100 रूपये के नोट का रंग कैसा होता है ? 

a ) Brown - purple 
b ) Blue - green 
c ) Stone Gray 
d ) A And B 

Ans : d )

Q. 31. निम्न में से ई - संजीवनी किससे
 सम्बंधित है ? 

a ) परिवहन 
b ) बैंकिंग 
c ) टेलीमेडिसन 
d ) Railway 

Ans : c ) 

Q. 32. बहुत से व्यक्तियों को समान मेल भेजने के लिए Ms Word के किस विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है ? 

a ) Mail Merge 
b ) Merge All 
c ) Mail All
d ) Merge Mail 

Ans : a ) 

Q. 33. निम्न में से कौनसा सोशल मीडिया साइट रोजगारोन्मुखी है ? 

a ) Instagram 
b ) Linkedin 
c ) Facebook 
d ) Twiter 

Ans : b )

Q. 34. आप किसी ईमेल मेसेज में टेक्स्ट को फॉर्मेट नहीं कर सकते है । 

a ) False 
b ) True 

Ans : a )  

Q. 35. Class D का उपयोग Multicasting के लिए किया जाता है । 

a ) True 
b ) false

Ans : a ) 

Q. 36. Ms Word को खोलने पर Title Bar के बायीं ओर " Book1 Ms - Word " लिखा हुआ होता है ? 

a ) False 
b ) True 

Ans : a )

Q.37 . Email Message Print करने का केवल एक ही तरीका होता है । 

a ) False
b ) True 

Ans : a )

Q. 38. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता था ? 

a ) True
b ) False 

Ans : b ) 

Q. 39. Ctrl + r से टेक्स्ट को बोल्ड शैली में बदला जाता है । 

a ) True 
b ) False 

Ans : b ) 

Q. 40. किसी कॉलम को Select करने के बाद 
' ctrl + . ' से केवल कॉलम डिलीट हो जाता है ? 

a ) True 
b ) False 

Ans : a ) 

Q. 41. क्या हम कंप्यूटर में व्हाट्सअप चला सकते है ?

a ) False
b ) True 

Ans : b )

Q. 42. एटीएम पिन की लम्बाई हम अपनी मर्जी से रख सकते है ? 

a ) True 
b ) False 

Ans : b ) 

Q. 43. Linux एक Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम है । 

a ) True 
b ) False 

Ans : a ) 

Q. 44. Physical Address at Mac Address off कहा जाता है ? 

a ) True 
b ) False 

Ans : a ) 

Q. 45. Microsoft Azure एक प्राइवेट 
क्लाउड है ?

a ) True 
b ) False 

Ans : a )

Q. 46. वर्ष 2018 में उमंग एप को ' best M- government Service Award ' नामक अवार्ड मिला था । 

a ) True 
b ) False  

Ans : a )

Q. 47. लिब्रे ऑफिस कैल्क आपको एक ही समय में एक ही फाइल के लिए कई पैनल खोलने की अनुमति नहीं देता है । 

a ) True 
b ) False 

Ans : b )

Q. 48. एक ट्वीट में अधिकतम 200 अक्षर हो 
सकते हैं । 

a ) True 
b ) False 

Ans : b ) 

Q. 49. Lan का उपयोग देश और महाद्वीपों के लिए किया जाता है । 

a ) True 
b ) False

Ans : b ) 

Q. 50. Dos ( डॉस ) में डॉयरेक्टरी बनाने के लिए Dir कमाण्ड का इस्तेमाल किया जाता है । 

a ) True 
b ) False 

Ans : b )

Q. 51. फोल्डर को डिरेक्टरी भी बोला जाता है । 

a ) True 
b ) False 

Ans : a ) 

Q. 52. एक Qr कोड संपर्क रहित रूप में काम 
करता है । 

a ) True 
b ) False

Ans : a ) 

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद,
उम्मीद करते की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे । 

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं ! अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं । 


और हाँ , SHARE करना भूले तो नहीं हैं आप नहीं न, तो कीजिये न SHARE !

सःधन्यवाद! 🙏🙏 Agristudypoint

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top