खरपतवार एक ऐसा अवांछित पौधा है जो बिना बोये ही खेतों तथा अन्य स्थानों पर उगकर तेजी से बढ़ता है और अपने समीप के पौधों की वृद्धि को दबाकर उपज क्षमता को घटा देता है जिससे फसलों की गुणवत्ता घट जाती है
ध्यान दें ~ सभी खरपतवार अवांछित पौधे हैं लेकिन सभी अवांछित पौधे खरपतवार नहीं होते।
ऐसे पौधे जो खरपतवार के रूप में जाने जाते हैं मनुष्य के क्रिया कलापों पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं । ऐसी स्थिति एक फसलयुक्त खेत , सड़क के किनारे , बाग-बगीचे , पार्क इत्यादि में कहीं भी हो सकते हैं ।
Please do not enter any spam link in the coment box.