सघनकृषि ( Intensive Farming ) -
" एक निश्चित समय में भूमि की उर्वराशक्ति का समुचित उपयोग करते हुए अधिक से अधिक फसलें उगाना , सघन खेती कहलाता है । " इस प्रकार की कृषि में निश्चित समयावधि ( एक वर्ष ) में फसलों का अधिकाधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए भूमि की प्रत्येक इकाई पर अधिक मात्रा में पूँजी एवं श्रम का उपयोग करके अधिक से अधिक फसलों का उत्पादन किया जाता है । अधिक जनसंख्या घनत्व तथा भूमि की कम उपलब्धता वाले क्षेत्रों में रासायनिक उर्वरकों , उन्नत बीजों , कीटनाशक दवाइयों , सिंचाई , फसल - परिवर्तन आदि के अधिक प्रयोग से इस प्रकार की कृषि सम्पन्न की जा सकती है ।
इसके क्षेत्र चीन , जापान , भारत , बांग्लादेश , वियतनाम , मलेशिया, थाईलैण्ड आदि हैैं।
Please do not enter any spam link in the coment box.