शुष्क खेती ( Dry farming )

0

 विडटर के अनुसार , " ऐसी भूमि में जहाँ वार्षिक वर्षा 20 इंच अथवा इससे कम हो , यहाँ बिना किसी सिंचाई के साधन के उपयोगी फसलों के आर्थिक उत्पादन को शुष्क खेती कहते हैं । " एक दूसरी अवधारणा के अनुसार , " उन क्षेत्रों में जहाँ वार्षिक वर्षा 25-30 इंच होती हो तथा वायु की गति अधिक होने के कारण वर्षा का वितरण असमान हो तो यहाँ सिंचाई से खेती करने को भी शुष्क खेती कहते हैं । " शुष्क खेती के क्षेत्रों में फसल उत्पादन के लिए भूमि में वर्षा के पानी को अधिक से अधिक मात्रा को सुरक्षित रखा जाता है । संक्षेप में कहा जा सकता है कि शुष्क खेती फसल उत्पादन की एक सुधरी प्रणाली है , जिससे किसी निश्चित भूमि पर पानी की अधिकतम मात्रा को सुरक्षित रखकर भरपूर उत्पादन किया जाता है ।

सफलतापूर्वक शुष्क खेती करने की आवश्यकताएँ 

( 1 ) रबी की फसलों की कटाई के बाद खेत की जुताई ( Summer ploughing )  ऐसा करने से वर्षा ऋतु का पानी भूमि द्वारा आसानी से सोख लिया जाता है । 

( 2 ) प्रत्येक वर्षा के बाद खेत की जुताई करना , जिससे खरपतवार नष्ट हो सके और भूमि को भौतिक दशा में सुधार हो सके ।

 ( 3 ) भूमि में अधिकाधिक मात्रा में जीवांश खादों का प्रयोग किया जाए , जिससे भूमि की जल - धारण क्षमता में वृद्धि हो सके । 

( 4 ) ऐसी प्रजातियों के बीजों का प्रयोग किया जाए जो शुष्क क्षेत्रों में आसानी से पैदा किए

 ( 5 ) बीज की मात्रा कम और बुवाई लाइनों में दूर - दूर तथा गहराई में करनी चाहिए । 

( 6 ) मिश्रित फसलें जैसे - ज्वार , अरहर या चाजरा - अरहर बोनी चाहिए ।

( 7 ) खेतो की मेडबन्दी करनी चाहिए , जिससे वर्षा का अधिक से अधिक पानी खेत में रोका जा सका 

( 8 ) डलवां जमीनों पर जुताई , मुहाई इत्यादि की क्रियाएँ डाल के विपरीत ही करनी

 ( 9 ) बड़ी फसलों में उचित समय पर निराई गुड़ाई की क्रियाएँ करनी चाहिए । 

( 10 ) यन्त्रों का प्रयोग किया जाना चाहिए जो भूमि की ऊपरी सतह को तोड़ सके और वर्षा के तुरन्त बाद ही खेत में कार्य कर सकें । शुष्क खेती प्राकृतिक कारणों से विवश होकर करनी पड़ती है । इसमें किसी प्रकार की छाँट या चुनाव अथवा यह किसी अन्य प्रकार की खेती का विकल्प नहीं है । अतः इसके तुलनात्मक लाभ अथवा दोष का प्रश्न ही नहीं उठता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top