इलैक्ट्रानिक मेल या संक्षेप में ई - मेल इंटरनेट की सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सेवा है । इलैक्ट्रानिक मेल एक ऐसा इलैक्ट्रानिक संदेश होता है , जो किसी नेटर्वक से जुड़े विभिन्न कम्प्यूटरो के बीच भेजा व प्राप्त किया जाता है । ई - मेल का उपयोग व्यक्तियो या व्यक्तियो के समूहो के बीच जो भौगोलिक रूप से हजारो मील दूर भी हो सकता है । लिखित संदेश भेजने मे किया जाता है । ई - मेल को मेल सर्वर के माध्यम से भेजा जाता और प्राप्त किया जाता है । कोई मेल सर्वर ऐसा कम्प्यूटर होता है । जिसका कार्य ई - मेलो को प्रोसेस करना और उचित क्लाइंट कम्प्यूटरो को भेजना होता है ।
वेब पते की तरह हमारे ई - मेल पते भी होते है , जिस पर ई - मेल भेजी जाती है । ब्राउजर प्रोग्राम की तरह ई - मेल भेजने और प्राप्त करने के लिये विशेष ई - मेल प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर होते है जैसे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक तथा आउटलुक एक्सप्रेस आदि । और हम कुछ वेबसाइट की सहायता से भी अपना ई - मेल भेज तथा प्राप्त कर सकते है ।
E - Mail भेजने की प्रक्रिया ( Sending Process of E - mail )
यदि आप किसी को ई - मेल संदेश भेजना चाहते है , तो आप उसे ऑफलाइन तैयार कर सकते है । संदेश बनाने के लिये , Messages मेन्यु मे New Message आदेश अथवा स्टैण्डर्ड टूलबार मे New Mail बटन को क्लिक कीजिए । इससे नये संदेश की विंडो आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।इस विंडो मे To : बाक्स मे प्राप्तकर्ता का ई - मेल पता टाईप कीजिए और संदेश का विषय Subject : बाक्स मे टाईप कीजिए । CC : बाक्स मे उनका ई - मेल पता टाईप करके आप इस संदेश की प्रतिलिपि अन्य लोगो को भी भेज सकते है ।
Please do not enter any spam link in the coment box.