E - Mail

0
E - Mail क्या हैं ? 
इलैक्ट्रानिक मेल या संक्षेप में ई - मेल इंटरनेट की सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सेवा है । इलैक्ट्रानिक मेल एक ऐसा इलैक्ट्रानिक संदेश होता है , जो किसी नेटर्वक से जुड़े विभिन्न कम्प्यूटरो के बीच भेजा व प्राप्त किया जाता है । ई - मेल का उपयोग व्यक्तियो या व्यक्तियो के समूहो के बीच जो भौगोलिक रूप से हजारो मील दूर भी हो सकता है । लिखित संदेश भेजने मे किया जाता है । ई - मेल को मेल सर्वर के माध्यम से भेजा जाता और प्राप्त किया जाता है । कोई मेल सर्वर ऐसा कम्प्यूटर होता है । जिसका कार्य ई - मेलो को प्रोसेस करना और उचित क्लाइंट कम्प्यूटरो को भेजना होता है । 

वेब पते की तरह हमारे ई - मेल पते भी होते है , जिस पर ई - मेल भेजी जाती है । ब्राउजर प्रोग्राम की तरह ई - मेल भेजने और प्राप्त करने के लिये विशेष ई - मेल प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर होते है जैसे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक तथा आउटलुक एक्सप्रेस आदि । और हम कुछ वेबसाइट की सहायता से भी अपना ई - मेल भेज तथा प्राप्त कर सकते है । 

E - Mail भेजने की प्रक्रिया ( Sending Process of E - mail ) 
यदि आप किसी को ई - मेल संदेश भेजना चाहते है , तो आप उसे ऑफलाइन तैयार कर सकते है । संदेश बनाने के लिये , Messages मेन्यु मे New Message आदेश अथवा स्टैण्डर्ड टूलबार मे New Mail बटन को क्लिक कीजिए । इससे नये संदेश की विंडो आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।इस विंडो मे To : बाक्स मे प्राप्तकर्ता का ई - मेल पता टाईप कीजिए और संदेश का विषय Subject : बाक्स मे टाईप कीजिए । CC : बाक्स मे उनका ई - मेल पता टाईप करके आप इस संदेश की प्रतिलिपि अन्य लोगो को भी भेज सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top