Libreoffice Base

0

Libreoffice Base क्या है ? 

लिबरऑफिस बेस एक Free और ओपन सोर्स रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है जो Libreoffice Suit का एक हिस्सा है । Libre Office Base माइक्रोसॉफ्ट के Access की तरह है जो डेटाबेस के साथ काम करने के लिए एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस प्रदान करता है ।

Introduction Of LibreOffice Base 
लिब्रे ऑफिस बेस में Users को डेटाबेस और उनके डेटा को आसानी से बनाने , एक्सेस करने , Modify करने तथा देखने की अनुमति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है । 

Base में इसका स्वयं का डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
 ( HSQLDB ) का एक Version होता है . जिसका उपयोग Small , Self Contained और सिंगल User डेटाबेस एप्लीकेशन को बनाने के लिए किया जा सकता है । Base MySQL जैसे कई External डेटाबेस सिस्टम से जुड़ सकता है।

Requirement of LibreOffice Base 

लिबरऑफिस बेस के लिए Forms , Wizards के साथ डेटाबेस बनाने के लिए जावा रनटाइम एनवायरनमेंट ( JRE ) की आवश्यकता होती है । इसके बिना आप . Database को Access नही कर 
सकते ।
Database Software निम्न प्रकार के हो सकते है ।

• Microsoft Access 
• Open Office
• LibreOffice Base 

Components of LibreOffice Base 

जब भी Libreoffice को ओपन किया जाता है तो हमे एक साथ 6 Programs दिखाई देते है जिसमे सबसे पहले लिब्रे ऑफिस राइटर होता है । तो अब लिने ऑफिस Base के बारे में जानते है कि Base ओपन कैसे होता है । कौन कौन से आप्शन है और इसका क्या प्रयोग है ।


जब हम Libreoffice Base Program को Open करते है तो इस तरीके से Window सामने आ जाती है जिसमे LibreOffice Base का पूरा Interface Title Bar , Menu Bar , Standard Toolbar , Database Objects , Database Tasks , Database Objects List Etc. 

Database Objects Types 

LibreOffice Base में Database के चार ऑब्जेक्ट्स है 

• Tables 
• Queries 
• Forms 
• Reports 

ये ऑब्जेक्ट आपको डेटा Enter करने , Store करने , Analyze और Compile करने की अनुमति देते हैं । 

Database Tasks 

Database Task हर Database Objects के लिए Task Window की लिस्ट Provide करता है जैसे Tables ऑब्जेक्ट में create A Table In Design View Or Use Wizard To Create Table Show कर रहा है ।

Database Object List 

सभी वस्तुएँ जो हम किसी दिए गए प्रकार के लिए बनाते हैं , इस विंडो में Listed हैं । वहां से आप किसी ऑब्जेक्ट को Open कर सकते हैं , Edit कर सकते हैं , नाम Change कर सकते हैं या हटा सकते हैं । 

Tables 

डेटाबेस के लिए टेबल्स Building Blocks हैं । डेटा उनमें Store किया जाता है , और उनमें रिकॉर्ड Organize किया जाता है । तालिकाओं से , रिपोर्ट और फ़ॉर्म जेनरेट किए जाते
 हैं , और Queries Performed की जाती हैं । एक टेबल को फ़ील्ड्स और रिकॉर्ड में Organized किया जाता है । Field में डेटा का एक विशिष्ट टुकड़ा होता है जो रिकॉर्ड का हिस्सा होता है । प्रत्येक फ़ील्ड को एक कॉलम में रखा गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top