LibreOffice Writer Styles Menu

0
हेलो Freinds जैसा कि आप जानते हैं अब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को हटाकर CCC में प्रैक्टिकल के लिए लिब्रे ऑफिस का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो गया है तो Libreoffice में हम आज राइटर के Styles menu बारे में इंट्रोडक्शन देंगे आप इसे पूरा जरूर पढ़ें ताकि आप सॉफ्टवेयर को समझ सके । 

LibreOffice Writer Styles Menu



1. Text Body ये आप्शन नार्मल टेक्स्ट लिखने का स्टाइल होता है जैसे माइक्रोसॉफ्ट आफिस वर्ड में Normal , No Spacing , Heading 1 , Heading 2 आदि था वैसे ही इसमें भी है । 

2. Title इस आप्शन की मदद से टाइटल स्टाइल दे सकते है यदि आप टेक्स्ट को सेलेक्ट करके इसपर क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट टाइटल में बदल जायेगा । 

3. Subtitle इस आप्शन की मदद से Subtitle स्टाइल दे सकते है यदि आप टेक्स्ट को सेलेक्ट करके इसपर क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट Subtitle में बदल जायेगा । 

4. Heading 1 Ctrl + 1 इस आप्शन की मदद से Heading 1 स्टाइल दे सकते है यदि आप टेक्स्ट को सेलेक्ट करके इसपर क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट Heading 1 में बदल जायेगा । 

5. Heading 2 Ctrl + 2 इस आप्शन की मदद से Heading 2 स्टाइल दे सकते है यदि आप टेक्स्ट को सेलेक्ट करके इसपर क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट Heading 2 में बदल जायेगा । 

6. Heading 3 Ctrl + 3 इस आप्शन की मदद से Heading 3 स्टाइल दे सकते है यदि आप टेक्स्ट को सेलेक्ट करके इसपर क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट Heading 3 में बदल जायेगा । 

7.Quotations इस आप्शन का प्रयोग Quotation टेक्स्ट लिखने के लिए प्रयोग करते है । जिसमे अपने  जगह से थोडा दाहिने तरफ खिसक जाता है । 

8. Preformatted Text इसके मदद से लिखे गए टेक्स्ट को सेलेक्ट करके उसे कोड जैसा फॉण्ट स्टाइल देने के लिए प्रयोग करते है । इसी तरह सोर्स कोड भी होता है दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है । 

9. Default Character डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट स्टाइल में टेक्स्ट लिखने के लिए प्रयोग करते है । इसे नार्मल टेक्स्ट के नाम से भी जाना जाता है जो पहले से एक्टिव होता
 है । 

10. Emphasis अपने सलेक्टेड टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए प्रयोग करते है ।

11. Strong Emphasis अपने सिलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड के साथ इटैलिक करने के लिए प्रयोग करते है ।

12. Quotation सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को Quotation के मुताबिक इटैलिक करने के लिए प्रयोग करते है ।

13. Source Code कोडिंग के फॉर्म में लिखने के लिए प्रयोग करते है ।

14. Bullet List बुलेट लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयोग करते है । इसे unordered list भी कहा जाता 
है । 

15. Number List नंबर लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयोग करते है । इसे ordered List कहा जाता है । 

16. Alphabet Uppercase List ordered लिस्ट कैपिटल A , B , C , D के फॉर्म में लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयोग करते है ।

17. Alphabet lowercase List ordered लिस्ट स्माल a , b , c , d के फॉर्म में लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयोग करते है ।।

18. Roman Uppercase List ordered लिस्ट कैपिटल रोमन अंक I , II , III , IV के फॉर्म में लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयोग करते है । 

19. Roman lowercase List ordered लिस्ट स्मॉल रोमन अंक i, ii , iii , iv के फॉर्म में लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयोग करते है ।

20. Edit Style by default दिए हुए स्टाइल को ? customize करके खुद का स्टाइल बनाने के लिए प्रयोग करते है । और इसे बनाने के बाद टेक्स्ट सेलेक्ट करके एक क्लिक में स्टाइल अप्लाई किया जा सकता
 है । 

21. Update Selected Style Ctrl + Shift + F11 इस आप्शन के मदद से हम सेलेक्ट किये हुए स्टाइल में कुछ बदलाव करने के बाद सेव कर सकते है । 
22. New Style from Selection Shift + F11 इस आप्शन के मदद से नया स्टाइल बनाकर सेव करने के लिए प्रयोग किया जाता है जिसे हम किस तरह से use करना चाहते है वो सेट कर सकते है जैसे Default , First Page , Left Page etc. 

23. Load Style इसकी मदद से हम लिब्रे आफिस राइटर में टेम्पलेट यानि की पहले से बना बनाया डिजाईन का इस्तेमाल कर सकते है जिसे हम Categories के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है । 

24. Manage style F11 इसकी मदद से हम अपने टेम्पलेट स्टाइल को मैनेज कर सकते है जैसे डिलीट करना ऐड करना कुछ बदलाव करना आदि ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top