महत्वपूर्ण तथ्य :
चाल्र्स बेबेज को कम्प्युटर का जनक कहा जाता है ।
CPU कम्प्युटर का दिमान माना जाता है ।
ईमेल भेजना पैकेज भेजने के समान है ।
कम्प्युटर पर इनफॉरमेशन को डिजिटल डाटा के रूप में स्टोर किया जाता है ।
कीबोर्ड पर 0-9 लबल वाली कीज को न्यूमैरिक कीज कहते है ।
कम्प्युटर मुख्यतः दो भागों में विभक्त है- हार्डवेयर ,
सॉफ्टवेयर ।
किसी डायरेक्टरी के अंदर जो एक डायरेक्टरी होती है उसे सब डायरेक्टरी कहते है ।
कम्प्युटर में एरर को बग कहते हैं ।
कम्प्युटर में डिस्क ड्राइव भाग इनफोरमेंशन स्टोर करता है।
मॉनिटर कम्प्युटर पर किया गया कार्य दर्शाता है।
कम्प्युटर में जो इनफोरमेशन डालते है उसे डाटा कहते है ।
युजर डॉक्युमेंट को जो नाम देता है उसे फाइलनेम कहते है ।
कम्प्युटर द्वारा डाटा स्टोर करने व गणनाएं करने के लिए बाइनरी नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है ।
विश्व भर में बहुत से कम्प्युटर को जोड़ने वाला नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है ।
विंडोज में बाई डिफाल्ट जब डाटा डिलिट हो जाता है तो उन्हें रिसाईकिल में भेजा जाता है ।
ब्लिकिंग प्वाईट जो टेक्सट में आपकी पोजिशन दर्शाता है उसे कर्सर कहते है ।
विश्व में सबसे पहले बने कम्प्यूर के हार्डडिस्क में सिर्फ 5 MB डाटा स्टोर किया जा सकता था ।
पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था ।
कम्प्यूटर मॉनिटर का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1980 में किया
गया ।
कम्प्यूटर मॉनिटर के स्क्रीन में दिखाई देने वाले सभी रंग केवल तीन रंगों ( लाल , हरा , नीला ) के मेल से बने होते हैं।
कम्प्यूटर कीबोर्ड का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1968 में किया
गया ।
हार्ड डिस्क के बाहर के डाटा के आदान - प्रदान हेतु आज हम CD , DVD और Pen Drive का प्रयोग करते हैं , किन्तु इन डिवाइसों के आविष्कार के पूर्व इस कार्य के लिए फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग किया जाता था ।
संसार का पहला फ्लॉपी डिस्क सन् 1970 में बना जिसकी स्टोरज क्षमता ( Store Capacity ) सिर्फ 75.79KB थी ।
अब तक लगभग 17 अरब डिवाइसों में इन्टरनेट प्रयोग किया चुका है ।
आईबीएम के डीप ब्लू कम्प्युटर ने शतरंज के विश्व चैम्पयन गैरी कास्परोव को पराजित किया था । यह 1 सेकेण्ड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है ।
दुनिया के 500 सुपर कंप्यूटरों में चीन के थ्येनहे -1 ए को शीर्ष स्थान दिया गया जो प्रति सेकेंड 2.67 क्वाड्रिलियंस गणनाएँ कर सकता है ।
08 जनवरी 2018 को केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ . हर्षवर्धन ने पुणे में भारत का सबसे तेज और पहला मल्टीपेटाफ्लोप्स सुपर कंप्यूटर देश को समर्पित किया । क्योंकि यह भारत का सबसे तेज और पहला ऐसा सुपर कंप्यूटर है इसलिए इसका नाम सूर्य के नाम पर प्रत्यूष रखा गया है । इस सुपर कंप्यूटर को भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान पुणे में लगाया गया है । जिससे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से सटीक मौसम और जलवायु पूर्वानुमान में और सुधार होगा ।
Abacus
Abacus गणना करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला अति प्राचीन यंत्र जिससे अंकों को जोड़ा व घटाया दोनों जाता है ।
Accessory
यह प्रोसेसिंग के लिए एक आवश्यक संसाधन होते हैं जिन्हें सहायक यन्त्र भी कहा जाता है । जैसे- वेब कैमरा , फ्लापी डिस्क , स्कैनर , पेन ड्राइव आदि
Access Controll
सूचना और संसाधनों की की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गई विधि जिसके द्वारा अनाधिकृत यूजर को सूचना और निर्देशों को पहुंचने से रोकता है ।
Access Time
यूजर द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देश और डाटा प्राप्त होने तक के बीच के समय को Access time कहते हैं ।
Accumulator
एक प्रकार का रजिस्टर जो प्रोसेसिंग के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है ।
Active Device
वह उपकरण है जिसमें कोई कार्य वैद्युत् प्रवाह द्वारा सम्पादित किया जाता है ।
Active Cell
MS Excel में प्रयोग होने वाला वह खाना है , जिसमें यूजर डाटा लिखता है ।
Active Window
कम्प्यूटर में उपस्थित वह विंडो , जो यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है ।
Adapter
दो या दो से अधिक उपकरणों या संसाधनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति
Adder
एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट , जिसके द्वारा दो या दो से अधिक संख्याओं को जोड़ा जा सकता है ।
Address
वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है ।
Algorithm
कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है ।
Alignment
डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया ।
Alphanumeric
( A - Z ) तक के अक्षरों और ( 0-9 ) अंकों के समूह को Alphanumeric कहते हैं ।
Analog
भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है ।
Analog Computer
जिस कम्प्यूटर में डाटा भौतिकीय रूप से प्रयुक्त किया जाता
है ।
Antivirus
कम्प्यूटर का दोषपूर्ण प्रोग्राम से होने वाली क्षति को बचाने वाला प्रोग्राम ।
Application Software
किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह ।
Artificial Intelligence
मानव की तरह सोचने , समझने और तर्क करने की क्षमता के विकास को कम्प्यूटर में Artificial Intelligence कहते हैं ।
ASCII ( American Standard Code For Information Interchange )
वह कोड जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को 8 बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है ।
Assembler
वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है ।
Assembly Language
एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और अंकों को छोटे - छोटे कोड में लिखा जाता है ।
Asynchronous
डाटा भेजने की एक पद्धति , जिसमें डाटा को नियमित अन्तराल में अपनी सुविधानुसार भेजा जा सकता है ।
Authentication
वह पद्धति , जिसके द्वारा कम्प्यूटर के वैद्यता की पहचान की जाती है ।
Auto Cad
एक सॉफ्टवेयर जो रेखा चित्र और ग्राफ स्वत : तैयार करता है ।
Audio - Visual
ऐसी सूचना और निर्देश , जिन्हें हम देख सुन सकते हैं पर प्रिंट नहीं निकाल सकते ।
Automation
किसी डाटा या सूचना का स्वत ही प्रोसेस होना ।
BASIC
यह एक उच्चस्तरीय , अत्यन्त उपयोगी व सरल भाषा है , जिसका प्रयोग सभी कम्प्यूटरों में होता है ।
Binary
गणना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली ।
Bit
बाइनरी अंक ( 0-1 ) को संयुक्त रूप से बिट कहा जाता है , यह कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है ।
Bite
8 बिटों को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है ।
एक किलोबाइट में 1024 बाइट होती हैं ।
Backbone
कम्प्यूटर नेटवर्क में अन्य कम्प्यूटरों को आपस में जोडने वाली मुख्य लाइन ।
Background Processing
निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम में बदलने की क्रिया ।
Back Up
सामान्यत : Back Up कोई भी प्रोग्राम हो सकता है , जिसके द्वारा कम्प्यूटर को खराब होने से बचाया जा सकता है ।
Bad Sector
स्टोरेज डिवाइस में वह स्थान जहां पर डाटा लिखा या पढ़ा नहीं जा सकता ।
Band Width
डाटा संचरण में प्रयोग की जाने वाली आवृत्ति की उच्चतम और निम्नतम सीमा का अन्तर Band Width कहलाता है ।
Base
संख्या पद्वति में अंकों को व्यक्त करने वाले चिन्हों को कहा जाता है ।
Batch File Dos
ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्राम की वह फाइल जो स्वंय संपादित होती है ।
Band
वह इकाई जो डाटा संचारण की गति को मापता है ।
1 Band = 1 Bite / sec Blinking किसी बिंदु पर कर्सर की स्थिति को Blinking कहते हैं ।
Device
वह डिवाइस जो दो व्यक्तियों के भौतिक गुणों में अंतर कर सकने में सक्षम हो ।
Bernoulli Disk
वह चुम्बकीय डिस्क जो रीड व राइट दोनों में ही सक्षम है , डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है ।
Broad Band
कम्प्यूटर नेटवर्क जिसके संचरण की गति 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकेण्ड या इससे अधिक होती है ।
Browse
जब इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोजा जाता है तो उस प्रक्रिया को क्चाश 2 ह्यद्ग कहते हैं ।
Bridge Ware
यह सॉफ्टवेयर हैं जिसके द्वारा कम्प्यूटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाता है ।
Bubble Memory
जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चुम्बकीय माध्यमों का प्रयोग किया जाता है ।
Buffer
एक प्रकार की डाटा स्टोरेज डिवाइस है , जो कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बीच डाटा- स्थानन्तरण की गति को एक समान बनाता है ।
Cell
Row और Column से निर्मित भाग को cell कहा जाता है ।
CPU
इसका विस्तृत रूप Central Processing Unit Processing हैं । यह कम्प्यूटर में होने वाली सभी क्रियाओं की प्रोसेसिंग करता है । यह कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है ।
Character Printer
इसकी विशेषता यह है कि यह एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर ( जैसे - अंक , अक्षर अथवा कोई भी चिन्ह ) प्रिन्ट करता है ।
Chat -
इंटरनेट के द्वारा दूर स्थिर अपने मित्र या सगे सम्बंधियों से वार्तालाप करना , Chat कहलाता हैं ।
Channel Map - वह प्रोग्राम , जो अक्षरों , अंकों के समूह को दर्शाता है , Channel Map कहलाता है ।
Check Box - वह प्रोग्राम , जिसके द्वारा किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता हैं । ये प्रोग्राम विण्डोज के GUI ( ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ) में प्रयुक्त किये जाते हैं ।
Client Computer - वह कम्प्यूटर , जो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता हैं , Client Computer कहलाता है ।
Clip Art - कम्प्यूटर में उपस्थित रेखा चित्र का समूह Clip Art कहलाता है ।
Component - यूटलिटी सॉफ्टवेयर के अन्तगत प्रयुक्त होने वाले पुर्जे Component कहलाते हैं ।
Compile - उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीनी भाषा में बदलना Compile करना कहलाता है ।
Compiler - Compiler उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ।
Compatible - विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना ।
Communication Protocol - कार्य को सरल तथा सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के नियम बनाये जाते हैं , जिन्हें कम्प्यूटर भाषा में Communication Protocol कहते हैं ।
Common Carriers - एक संस्था , जो डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करती है ।
Command - कम्प्यूटर में किसी कार्य को पूरा करने के लिए जब कोई निर्देश दिया जाता है , तो उसे Command देना कहते हैं ।
Cold Fault - कम्प्यूटर पर काम करते - करते अचानक दोष उत्पन्न हो जाना , परन्तु कम्प्यूटर को दोबारा ऑन करने पर दोष का दूर हो जाना Cold Fault कहलाता हैं ।
Cold Boot - दिए गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधि Cold Boot कहलाती है ।
Coding - प्रोग्रामिंग भाषा में अनुदेशों को लिखने की क्रिया Coding कहलाती है ।
Co - axial Cable - एक विशेष तार , जिसे डाटा संचरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है । Co - axial Cable में एक केन्द्रीय तार तथा उसके चारों ओर तारों की जाली होती है ।
Clock - मदरबोर्ड पर स्थित डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली घड़ी ।
Clip Board - Clip Board कम्प्यूटर की मेमोरी में आरक्षित वह स्थान होता हैं , जहां किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए होते हैं ।
Composite Video - इसके द्वारा रंगीन आउटपुट प्राप्त होता है ।
Computer - गणना करने वाला एक यन्त्र , जो ह्यद्गह्म द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रोसेसिंग करके उसका उपयुक्त परिणाम आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित करता है ।
Computer Aided Desin ( CAD ) - वह सॉफ्टवेयर , जिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है ।
Computer Aided Manufacturing ( CAM ) - वह सॉफ्टवेयर , जिसका प्रयोग प्रबन्धक , नियन्त्रक आदि के कार्यों के लिए किया जाता है ।
Computer Literacy - कम्प्यूटर में होने वाले कार्य तथा उन्हें करने का ज्ञान होना Computer Literacy कहलाता है ।
Computer Network - दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर बनाये जाने वाले यन्त्र को Computer Network कहते हैं ।
Computer System - उपकरणों का समूह ( जैसे - मॉनीटर , माउस , की - बोर्ड आदि ) Computer System कहलाता है ।
Console - Console एक प्रकार का टर्मिनल हैं , जो मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा होता है तथा कम्प्यूटर में होने वाले कार्यों पर नियन्त्रण रखता है ।
Control Panel - Control Panel एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है , जिसके ऊपर बहुत - से बटन लगे होते हैं । इसके द्वारा कार्य का दिशा - निर्देशन होता है ।
Cylinder - Cylinder दो या दो से अधिक ट्रैकों का समूह होता है ।
Cut - मॉनीटर पर उपस्थित डाटा को डिलीट करने के लिए प्रयुक्त कमाण्ड ।
Cursor Control Key - यह की - बोर्ड में Cursor को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त Key है । माउस खराब हो जाने पर इस Key का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है।
Cryptography - किसी डाटा तथा निर्देशों को Password के द्वारा संरक्षित कर देने तथा आवश्यकता पडने पर पुन : Save किये गये डाटा तथा निर्देश को प्राप्त करने की प्रक्रिया को Cryptography कहा जाता है।
Corel Draw- डिजाइन तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को CorelDraw कहा जाता हैं । इसका प्रयोग मुख्यत : DTP ( डेस्कटॉप पब्लिशिंग ) के लिये किया जाता है ।
Data - निर्देश तथा सूचनायें , जिन्हें कम्प्यूटर में स्टोर या अन्य कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
Database - बहुत - सी सूचनाओं का संग्रह Database कहलाता है । Database के द्वारा वांछित सूचना को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्राप्त किया जा सकता है ।
Data Base Management System ( DBMS ) - DBMS बहुत से प्रोग्रामों का समूह होता है । जिसके द्वारा डाटा को व्यवस्थित करने , सूचना देने अथवा उसमें परिवर्तन करने आदि कार्य सरलतापूर्वक किये जाते हैं ।
Data Entry - डाटा तथा निर्देशों को कम्प्यूटर में संगृहित करना Data Entry कहलाता है ।
Data Processing - डाटा तथा निर्देशों को आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाकर आउटपुट प्राप्त करना अथवा डाटा को व्यवस्थित करना Data Processing कहलाता है ।
Data Redundancy - एक फाइल , एक या एक से अधिक बार अलग - अलग नामों से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में Save करना Data Redundancy कहलाता है ।
Data Transfer Rate - यूजर द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देशों को सहायक मेमोरी से मुख्य मेमोरी अथवा एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में पहुंचाने की दर को Data Transfer Rate ( डाटा स्थानान्तरण दर ) कहते हैं ।
Daughter Board - Main Board के साथ जुडने वाला सहायक Board Daughter Board कहलाता है । Daughter Board एक सर्किट बोर्ड होता है ।
Debugging - दिए गए डाटा तथा प्रोग्राम में गलतियों को ढूंढने तथा उन्हें सुधारने की क्रिया Debugging कहलाती है ।
Debugger - Debugging को प्रयोग करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले सॉफ्टवेयर Debugger कहलाते हैं ।
Decision Box - Decision Box का फ्लोचार्ट बनाने में किया जाता है । इसके अन्तर्गत दो Condition होती हैं - 1 हां , 2 वाँ ना , जिनमें से एक Condition को चुनना होता है । यह फ्लोचार्ट के मध्य में प्रयोग किया जाता है ।
Decision Logic - किसी डाटा या प्रोग्राम में दो या अधिक विकल्पों को चुनना Decision Logic कहलाता है ।
Decoder - यह Device कम्प्यूटर को दिये डाटा को पढ़कर उनकी प्रोसेसिंग के लिए स्वत : ही निर्देश देती है ।
Dedicated Line - यह प्राइवेट टेलीफोन लाइन होती है , जो ध्वनि / डाटा के स्थानान्तरण के लिए प्रयोग की जाती है ।
Delete - किसी सॉफ्टवेयर में उपस्थित डाटा में से अवांछित डाटा को हटाना ।
Demodulation - इसके द्वारा मॉडुलेट किए गए डाटा माध्यम से अलग किये जाते हैं , जिससे उस डाटा का पुन : प्रयोग किया जा सके । Demodulation के द्वारा एनालॉग क्रिया को डिजिटल में परिवर्तित किया जा सकता है ।
Desk Top - कम्प्यूटर को ऑन करने के तुरन्त बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देने वाला आउटपुट Desk top कहलाता है ।
Desk Top Publishing ( DTP ) - यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है । जिसका प्रयोग आमतौर पर प्रकाशन कार्यों में किया जाता है ।
Dialogue Box - इसका प्रयोग कम्प्यूटर तथा यूजर के मध्य संवाद करने के लिए किया जाता है । Dialogue Box विण्डोज सॉफ्टवेयर में प्रयोग किया जाता है ।
Dial Up Line - वह लाइन , जिसके द्वारा संचार व्यवस्था स्थापित की जाती है , Dial Up Line कहलाती है ।
Digit - कोई भी अंक , चिन्ह , जिसका प्रयोग संख्या पद्धति में किया जाता है ।
Digital Computer - इन कम्प्यूटरों में इलेक्ट्रॉनिक संकेतों का प्रयोग किया जाता है । आधुनिक युग में प्रयुक्त कम्प्यूटर Digital Computer ही है ।
Digital Signal - इसके द्वारा निर्देशों तथा डाटा को बाइनरी संख्या पद्धति में परिवर्तित किया जाता है ।
Digital Video Disk - यह एक भण्डारण युक्ति है । जिसमें सूचनाओं को पढने तथा लिखने के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है । जिस कारण इसे प्रकाशीय डिस्क भी कहते हैं ।
Digitiser - रेखीय डाटा को अंकीय रूप में परिवर्तित करने के लिए Digitiser का प्रयोग किया जाता है ।
Disc - एक वृत्त के आकार का यंत्र , जिसका प्रयोग डाटा तथा निर्देशों को सूचनाओं के रूप में संग्रहीत करने के लिए किया जाता है ।
Disk Array - हार्ड डिस्क के बहुत से समूह , उनके नियंत्रक तथा ड्राइव को सम्मिलित रूप से Disk Array कहते हैं । सम्मिलित समूह के कारण इसकी संग्रह क्षमता अत्यधिक होती है । Disk Array को RAID ( रेड ) भी कहा जाता है ।
Disk Drive - वह डिस्क , जिसके द्वारा संगृहित डाटा पढ़ा व लिखा जा सकता है , Disk Drive कहलाता है ।
Diskette - फ्लॉपी डिस्क को ही Diskette कहा जाता है । यह एक पतली , लोचदार चुम्बकीय डिस्क है जिसे डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है ।
Disk operating System ( DOS ) - वह ऑपरेटिंग सिस्टम जिसके द्वारा कम्प्यूटर को Boot किया जाता है तथा कम्प्यूटर का नियन्त्रण किया जाता है , Disk Operating System कहलाता है।
Disk Pack - दो या अधिक चुम्बकीय डिस्क का समूह , जिसेशॉफ्ट ( Shaft ) पर लगाकर , भण्डारण युक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है ।
Display Unit - यह एक आउटपुट डिवाइस है । जिसे मॉनीटर भी कहा जाता है । यह अपनी स्क्रीन पर डाटा और परिणामों को प्रदर्शित करता है ।
Domain Name - वह विशिष्ट नाम , जो सामान्य नियमों तथा प्रक्रियाओं द्वारा इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का नाम बताता है ।
Dots Per Inch ( DPI ) - Dot Printers में DPI का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है । ये प्रति एक इंच में उपस्थित बिन्दुओं की संख्या है , जो ऊध्वाधर तथा क्षैतिज रूप में होती है ।
Dot Pitch - कम्प्यूटर की स्क्रीन पर एक मिलीमीटर के क्षेत्र में उपस्थित कुल बिन्दुओं की संख्या को Dot Pitch कहते है।
Drag - माउस द्वारा डाटा के किसी भाग को सेलेक्ट करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने की क्रिया Drag कहलाती है ।
Dumb terminal - वह टर्मिनल , जिसकी स्वत : प्रोसेसिंग नहीं होती , बल्कि सहायक Terminals के द्वारा इसकी प्रोसेसिंग की जाती है ।
Please do not enter any spam link in the coment box.