Start Menu in windows
Start menu , task Bar के दाई ओर प्रदर्शित होता हैं इस पर क्लिक करने से निम्न Menu प्रदर्शित होता हैं यह Windows 95 , 98 , 2000 , XP . 7 व अन्य में अलग अलग होता हैं । जैसे Windows XP Professional में Start Menu इस प्रकार हैं ।
Program / Program Manager option
यह प्रोग्राम ग्रुप अनुप्रयोगों को शुरू करने के लिए सबसे पहली प्रक्रिया को प्रारंभ करता हैं इससे हम किसी भी सॉफ्टवेयर को प्राप्त कर सकते हैं जैसे - MS Office , Page maker , Photoshop , Games आदि |
My Documents
यदि My Document option पर क्लिक करते हैं तो यह यूजर के अंतिम 15 दस्तावेजों को खोलता हैं | यूजर चाहे गए document को open कर सकता हैं यह किसी अंतिम डॉक्यूमेंट को खोलने का आसान तरीका ।
Setting option
कंप्यूटर की हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की बहुत सी व्यवस्थाओं को सेटिंग विंडो द्वारा नियंत्रित किया जा सकता हैं , इसमें Control panel , Printer , Tool Bar एवं Start menu आदि आप्शन होते हैं ।
Find and Search option
डिस्क अथवा इन्टरनेट में फाइल व फ़ोल्डर्स को खोजने के लिए Find अथवा सर्च ऑप्शन का प्रयोग किया जाता हैं इसमें फाइलें , फ़ोल्डर्स को Date , type अथवा Size के आधार पर खोजा जा सकता हैं ।
Help option
विंडोज हमें अनेक प्रश्नों के उत्तर के लिए हेल्प ऑप्शन प्रदान करती हैं इससे हम FAQ ( Frequently asked Question ) का लाभ उठा सकते हैं ।
Run option
इसके द्वारा किसी प्रोग्राम के क्रियान्वयन अथवा फोल्डर को खोलने के लिए निर्देश टाइप किये जा सकते हैं | जैसे - winword टाइप करने पर MS Word , excel टाइप करने पर MS Excel , CMD टाइप करने पर Command prompt विंडो खुल जाती हैं ।
Please do not enter any spam link in the coment box.