Start Menu in windows

0

Start Menu in windows 


Start menu , task Bar के दाई ओर प्रदर्शित होता हैं इस पर क्लिक करने से निम्न Menu प्रदर्शित होता हैं यह Windows 95 , 98 , 2000 , XP . 7 व अन्य में अलग अलग होता हैं । जैसे Windows XP Professional में Start Menu इस प्रकार हैं । 

Program / Program Manager option 
यह प्रोग्राम ग्रुप अनुप्रयोगों को शुरू करने के लिए सबसे पहली प्रक्रिया को प्रारंभ करता हैं इससे हम किसी भी सॉफ्टवेयर को प्राप्त कर सकते हैं जैसे - MS Office , Page maker , Photoshop , Games आदि | 

My Documents 
यदि My Document option पर क्लिक करते हैं तो यह यूजर के अंतिम 15 दस्तावेजों को खोलता हैं | यूजर चाहे गए document को open कर सकता हैं यह किसी अंतिम डॉक्यूमेंट को खोलने का आसान तरीका ।

Setting option 
कंप्यूटर की हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की बहुत सी व्यवस्थाओं को सेटिंग विंडो द्वारा नियंत्रित किया जा सकता हैं , इसमें Control panel , Printer , Tool Bar एवं Start menu आदि आप्शन होते हैं । 

Find and Search option 
डिस्क अथवा इन्टरनेट में फाइल व फ़ोल्डर्स को खोजने के लिए Find अथवा सर्च ऑप्शन का प्रयोग किया जाता हैं इसमें फाइलें , फ़ोल्डर्स को Date , type अथवा Size के आधार पर खोजा जा सकता हैं । 

Help option 
विंडोज हमें अनेक प्रश्नों के उत्तर के लिए हेल्प ऑप्शन प्रदान करती हैं इससे हम FAQ ( Frequently asked Question ) का लाभ उठा सकते हैं । 

Run option 
इसके द्वारा किसी प्रोग्राम के क्रियान्वयन अथवा फोल्डर को खोलने के लिए निर्देश टाइप किये जा सकते हैं | जैसे - winword टाइप करने पर MS Word , excel टाइप करने पर MS Excel , CMD टाइप करने पर Command prompt विंडो खुल जाती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top