Features of Windows XP
Windows XP की अपनी कुछ विशेषताएं है । जिसकी वजह से यह बहुत popular है ।
1. GUI Interface : - windows XP Graphical User Interface operating system है । इसमें Picture , icon , symbol आदि की सहायता से इसको आसानी से चलाया जा सकता है ।
2. Plug & Play : - इसमें Plug & Play क्षमता हैं जो इसे और अधिक सरल बनाता है इससे आप कोई भी नई डिवाइस कम्प्यूटर में आसानी से जोडकर चला सकते है । इसमे ड्राईवर सीडी की आवश्यकता नही होती है ।
3.Help & Support : - windows XP की सबसे अच्छी विशेषता help & Support option है इससे हम Windows xp की हेल्प ले सकते हैं । और अपने कार्य को सफलता पूर्वक कर सकते है । इसकी shortcut key F1
4. File and setting transfer wizard : इससे हम एक कम्प्यूटर की विडोण्ज setting दूसरे Computer में transfer कर सकते है । जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं -
Start - all program - accessories - system tool- File and setting transfer wizard
5. Clear Type : - इससे text clarity को बढ़ाया जा सकता है । जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं - Right click on desktop- appearance - effect - select clear type
6. Tour windows xp : - windows xp के साथ सबसे बडी विशेषता Tour windows xp है जिससे हम basic windows xp चलाना सीख सकते है ।
7. Remote Desktop Connection : - इससे हम अपने दूर बैठे व्यक्ति से रिमोटली जुडकर हेल्प ले सकते है । अर्थात् दूर बैठा व्यक्ति हमारे कम्प्यूटर को ऑपरेट कर सकता
है ।
Start- all program- accessories Communication- Remote desktop
8.Write to CD : -windows xp में CD Write करने वाले software की आवश्यकता नही होती सीधे CD को राईट कर सकते हैं ।
9.Clean Desktop : - windows XP में क्लिीन डेक्सटॉप सुविधा होती है । इससे ऐसे आईकॉन जिनका प्रयोग साठ दिन तक नहीं करते है । उन आईकान को क्लीन डेक्सटॉप फोल्डर में Transfer कर दिया जाता है । जिससे डेक्सटॉप clean दिखने लगता है । Right click on desktop- Desktop- custom desktop - cleanup desktop
10. Easy to connect Network : - windows xp में network में network को जोडना आसान होता है क्योंकि इसमें wizard method का प्रयोग किया जाता है ।
11. Search : - windows xp में searching करना आसान होता है । इसमें अलग अलग प्रकार से भी Searching कर सकते हैं । जैसे यूजर की फाईल फोल्डर contact आदि । Start- Search or windows + F
12. Easy to installation : - इसमें किसी भी प्रोग्राम को स्थिापित करना आसान होता है । क्योंकि इसमें विजार्ड से installation होता है ।
13. Accessibility : - इसमें Accessibility होती हैं । जिससे इसको अंधे एवं बहरे लोग भी चला सकते है इसमें ऑनस्क्रीन कीबोर्ड भी होता है । जिससे इसको माउस से चला सकते है ।
Start- all program- accessories accessibility
Please do not enter any spam link in the coment box.