Features of Windows XP

0

Features of Windows XP 

Windows XP की अपनी कुछ विशेषताएं है । जिसकी वजह से यह बहुत popular है । 

 1. GUI Interface : - windows XP Graphical User Interface operating system है । इसमें Picture , icon , symbol आदि की सहायता से इसको आसानी से चलाया जा सकता है । 

2. Plug & Play : - इसमें Plug & Play क्षमता हैं जो इसे और अधिक सरल बनाता है इससे आप कोई भी नई डिवाइस कम्प्यूटर में आसानी से जोडकर चला सकते है । इसमे ड्राईवर सीडी की आवश्यकता नही होती है । 

3.Help & Support : - windows XP की सबसे अच्छी विशेषता help & Support option है इससे हम Windows xp की हेल्प ले सकते हैं । और अपने कार्य को सफलता पूर्वक कर सकते है । इसकी shortcut key F1

 4. File and setting transfer wizard : इससे हम एक कम्प्यूटर की विडोण्ज setting दूसरे Computer में transfer कर सकते है । जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं -

Start - all program - accessories - system tool- File and setting transfer wizard 

5. Clear Type : - इससे text clarity को बढ़ाया जा सकता है । जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं - Right click on desktop- appearance - effect - select clear type 

6. Tour windows xp : - windows xp के साथ सबसे बडी विशेषता Tour windows xp है जिससे हम basic windows xp चलाना सीख सकते है । 

7. Remote Desktop Connection : - इससे हम अपने दूर बैठे व्यक्ति से रिमोटली जुडकर हेल्प ले सकते है । अर्थात् दूर बैठा व्यक्ति हमारे कम्प्यूटर को ऑपरेट कर सकता 
है । 

Start- all program- accessories Communication- Remote desktop 

8.Write to CD : -windows xp में CD Write करने वाले software की आवश्यकता नही होती सीधे CD को राईट कर सकते हैं ।

9.Clean Desktop : - windows XP में क्लिीन डेक्सटॉप सुविधा होती है । इससे ऐसे आईकॉन जिनका प्रयोग साठ दिन तक नहीं करते है । उन आईकान को क्लीन डेक्सटॉप फोल्डर में Transfer कर दिया जाता है । जिससे डेक्सटॉप clean दिखने लगता है । Right click on desktop- Desktop- custom desktop - cleanup desktop 

10. Easy to connect Network : - windows xp में network में network को जोडना आसान होता है क्योंकि इसमें wizard method का प्रयोग किया जाता है । 

11. Search : - windows xp में searching करना आसान होता है । इसमें अलग अलग प्रकार से भी Searching कर सकते हैं । जैसे यूजर की फाईल फोल्डर contact आदि । Start- Search or windows + F 

12. Easy to installation : - इसमें किसी भी प्रोग्राम को स्थिापित करना आसान होता है । क्योंकि इसमें विजार्ड से installation होता है ।

13. Accessibility : - इसमें Accessibility होती हैं । जिससे इसको अंधे एवं बहरे लोग भी चला सकते है इसमें ऑनस्क्रीन कीबोर्ड भी होता है । जिससे इसको माउस से चला सकते है । 

Start- all program- accessories accessibility

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top