गेहूँ की खेती से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

0

गेहूँ की खेती से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य

गेहूँ ( Wheat ) 
वानस्पतिक नामः ट्रिटिकम अस्टीवम 
( Triticum aestivum ) 


👉 धान्य फसलों में गेहूँ की खेती भारत में धान के बाद द्वितीय खाद्य शस्य है । 

👉 ट्रिटिकम अस्टीवम तथा ट्रिटिकम ड्यूरम प्रजाति के गेहूँ को बसन्त गेहूँ ( Spring wheat ) भी कहा जाता है , इसकी खेती प्रमुख रूप से उपोष्ण 
( Sub tropical ) तथा शीतोष्ण ( Temperate ) जलवायु क्षेत्रों की जाती है । 

👉 T. dicoccum तथा T. sphaerococcum प्रकार के गेहूँ की खेती शीतोष्ण देशों में की जाती है , जहाँ इसे शीत गेहूँ ( Winter wheat ) के नाम से जाना जाता है । 

👉 भारतवर्ष में गेहूँ की ट्रिटिकम अस्टीवम प्रजाति सर्वाधिक क्षेत्र , लगभग सम्पूर्ण गेहूँ क्षेत्रफल का 90 % भाग , पर उगाई जाती है । 

👉 ट्रिटिकम अस्टीवम प्रजाति को मैक्सीकन बौनी गेहूँ भी कहा जाता है । यह प्रजाति भारत में Dr. N. E. Borlaug द्वारा लाई गयी थी । 

👉 गेहूँ की ' शर्वती सोनोरा ' प्रजाति सन् 1965 में तथा कल्यान सोना ' सन् 1970 में भारत में आयीं । ये दोनों प्रजातियाँ ट्रिटिकम अस्टीवम प्रकार की हैं।

 👉 विश्व के कुल गेहूँ उत्पादन का लगभग 10 % भाग ट्रिटिकम ड्यूरम प्रकार की प्रजाति द्वारा उत्पन्न किया जाता है ।

👉 भारतवर्ष में कुल गहू उत्पादन का लगभग 3-4 % भाग ट्रिटिकम ड्यूरम प्रजाति द्वारा उत्पन्न किया 
जाता है ।

👉 ट्रिटिकम ड्यूरम प्रकार के गेहूँ की खेती शुष्क तथा गर्म जलवायु में की जाती है । मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र , कर्नाटक तथा दक्षिणी राजस्थान में प्रमुख रूप से इसकी खेती की जाती है । 

👉 ड्यूरम गेहूँ का प्रयोग सेमोलिना ( Semolina ) , मकरॉनी ( Macaroni ) , नूडिल्स ( Noodles ) तथा स्नेक ( Snack ) आदि व्यंजनों को तैयार करने में किया जाता है । 

👉 ट्रिटिकम अस्टीवम हैक्साप्लाइड किस्म है जिसकी गुणसूत्र संख्या 21 जोड़े ( 42 गुणसूत्र ) है । 

👉 Triticum durum एवं T. dicoccum ट्रेटाप्लाइड किस्में हैं जिनकी गुणसूत्र संख्या 14 जोड़े 
( 28 गुणसूत्र ) है ।

👉 डी ० कैन्डोल ( 1884 ) के अनुसार गेहूँ का उत्पत्ति स्थान दजला फरात की घाटी है । 

👉 वेवीलोव 1926 ) के अनुसार कड़े गेहूँ का जन्म स्थान अबीसीनिया तथा भूमध्य सागर के क्षेत्र तथा कोमल गेहूँ का जन्म स्थान भारत तथा अफगानिस्तान है 

👉 पिसिया गेहूँ ( T. aestivum ) का जन्म ईसा से चौथी शताब्दी से पूर्व माना जाता है । 

👉 उत्तर प्रदेश , हमारे देश का सर्वाधिक क्षेत्रफल में गेहूँ उत्पन्न करने वाला राज्य है । 

👉 क्षेत्रफल की दृष्टि से धान के बाद गेहूँ का द्वितीय 
स्थान है ।

👉 गेहूँ में बिटामिन बी1 ,, बी2 , बी6 व विटामिन ई पाये जाते हैं । वसा में घुलनशील इन विटामिनों का पिसाई के समय ह्रास हो जाता है । 

👉 गेहूँ में सैल्युलोज ( Cellulose ) अधिकाँशत : दाने के छिलके पर ही मिलता है । 

👉 UP 262 किस्म , पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से विकसित हुई है । 

👉 WL 711 व WL 410 प्रजातियाँ पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ( PAU ) , लुधियाना से निकाली गई हैं । 

👉 WG 357 व WG 377 किस्में भी पंजाब कृषि विश्वविद्यालय , लुधियाना द्वारा विकसित हुई हैं ।

👉 WH 147 व WH 157 किस्में , कृषि विश्वविद्यालय , हिसार से निकाली गई हैं । 

👉 K65 व K68 किस्में , उ ० प्र ० कृषि संस्थान ( अब चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ) , कानपुर द्वारा विकसित की गयी हैं । 

👉 HI 7483 ( मेघदूत ) किस्म , इन्दौर केन्द्र द्वारा विकसित की गयी है । 

👉 मेघदूत , ड्यूरम प्रकार के गेहूँ की एक उत्तम किस्म C 306 ' विशेषतौर पर ' चपाती ' के लिए एक उत्तम किस्म है ।

👉 VL 401 व VL 404 किस्में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधानशाला , अल्मोड़ा द्वारा विकसित की गई हैं । 

👉 नर्वदा 4 व नर्वदा 112 किस्में , मध्य प्रदेश में शुष्क खेती के लिए उपयुक्त हैं । 

👉 राज 911 , ड्यूरम ( कठोर ) गेहूँ की बौनी किस्म है , जो दुर्गापुर ( जयपुर ) गेहूँ अनुसंधान केन्द्र 
( राजस्थान ) द्वारा विकसित की गई है । 

👉 शैलजा ( HS 1138-6-4 ) किस्म , IARI के शिमला केन्द्र द्वारा विकसित की गई है । यह किस्म गेरुई रोगों के लिए अत्यधिक प्रतिरोधी है । 

👉 गिरिजा किस्म , IARI के शिमला केन्द्र द्वारा विकसित की गई है । यह पर्वतीय क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है ।

👉 HUW 37 ( मालवीय 37 ) किस्म , बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ( BHU ) द्वारा विकसित की गई है । 

👉 शेरा ( HD 1925 ) किस्म , IARI , नई दिल्ली द्वारा विकसित की गई है । 

👉 UP 301 , CPAN 2016 , CPAN 2019 तथा IC 8354 गेहूँ की अधिक प्रोटीन युक्त किस्में हैं । 

👉 C 306 , HI 1136 एवं सुजाता अत्यधिक सूखा सहन करने वाली गेहूँ की प्रजातियाँ हैं । 

👉 UP 368 तीन जीन बौनी किस्म डबल रोटी के लिए सर्वोत्तम है ।

👉 ऊसर भूमि के लिए ' K 7410 ' किस्म चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय , कानपुर द्वारा विकसित की गई है । 

👉 करनाल बन्ट लगने वाले स्थानों पर HD 2009 
( अर्जुन ) तथा WL 711 किस्में नहीं बोनी चाहिए ।

👉 रतुआ ( Rust ) प्रतिरोधी किस्में हैं : K9107 , HP 1731 तथा राज 3765 

👉 K8027 ( मगहर ) तथा K - 9465 ( गोमती ) उत्तर प्रदेश में गेहूँ की असिंचित दशा में बुआई के लिए उपयुक्त किस्में हैं । 

👉 K9003 ( उजियार ) , HP 1731 ( राजलक्ष्मी ) तथा K9107 ( देवा ) उत्तर प्रदेश में सिंचित ( समय से ) बुआई के लिए उपयुक्त किस्में हैं । 

👉 K7903 ( हलना ) , K 9162 ( गंगोत्री ) , K8020 ( त्रिवेणी ) तथा HP 1533 ( सोलानी ) उत्तर प्रदेश में सिंचित ( विलम्ब से ) बुआई के लिए अनुकूल प्रजातियाँ
हैं।

👉 गेहूँ की ड्यूरम प्रकार की प्रजातियाँ हैं : PDW - 215 , PDW - 233 , PBW - 34 , WH - 8381 , HI - 8381 , Raj - 1555 

👉 गेहूँ की ' श्रेष्ठ ' ( HD - 2687 ) किस्म का विकास सन् 1999 में उत्तरी पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में समय से एवं सिंचित दशा में बुआई के लिए किया गया है । 

👉 गेहूँ की ' श्रेष्ठ ' किस्म लोजिंग रोधक तथा भूरी एवं पीली गेरुई रोग के प्रति सहनशील है । 

👉 गेहूँ की ' श्रेष्ठ ' किस्म ' CPAN - 2009 ' X ' HD - 2329 ' के संकरण से विकसित की गई है । 

👉 लवणीय मृदा में गेहूँ की खेती के लिए बीजदर 10-15 % अधिक रखनी चाहिए ।

👉 लवणीय मृदा में नाइट्रोजन की मात्रा 20 % अधिक देनी चाहिए । कुल नत्रजन का 1/3 N बुआई पर 1/3 N कल्ले फूटते समय तथा शेष 1/3 N दाना बनते समय देना चाहिए । 

👉 लवणीय मृदा में गेहूँ की खेती के लिए ढैचा की हरी खाद , कार्बनिक खादें व कम्पोस्ट का प्रयोग अधिक करना चाहिए । 

👉 लवणीय मृदा में धान - गेहूँ का फसल चक्र अपनाना चाहिए । 

👉 लवणीय मृदा में ' के ० 7410 ' व ' सोनालिका ' किस्में उगायें । 

👉 धान के बाद गेहूँ की फसल उगाने पर पहली सिंचाई 28-35 दिन पर करनी चाहिए । 

👉 गेहूँ के साथ आलू , गन्ना व राई की सहफसली खेती की जा सकती है । 

👉 गन्ने के साथ गेहूँ बोने के लिए , गन्ना अक्टूबर में बोते हैं । गन्ने की दो पंक्तियों ( 90 से ० मी ० दूरी ) के मध्य 2-3 पँक्तियाँ गेहूँ की बोना चाहिए । 

👉 गेहूँ व राई की सहफसली खेती को उगाने के लिए गेहूँ व राई का अनुपात 9 : 1 रखते हैं । 

👉 गन्ने के साथ गेहूँ की सहफसली खेती के लिए यू ० पी ० 319 ' तथा ' के ० 816 ' किस्में उपयुक्त हैं । 

👉 गेहूँ के सींकुर ( Awn ) में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है । 

👉 धान - गेहूँ फसल चक्र में गेहूँ का मुख्य खरपतवार गेहूँसा Phalaris minor ) अधिक पनपता है । 

👉 गेहूँसा ( Phalaris minor ) की रोकथाम के लिये सल्फोसल्फ्यूरान नामक शाकनाशी की 25 ग्राम 
( सक्रिय तत्व ) मात्रा प्रति हेक्टेयर प्रयोग करते हैं ।


धान की खेती से जुड़े रोचक एवं महत्वपूर्ण तत्व जानने के लिए यहाँ👉 क्लिक करें।
मक्का की खेती से जुड़े रोचक एवं महत्वपूर्ण तत्व जानने के लिए यहाँ👉क्लिक करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top