07 December 2021 CCC Question paper

0
नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ 07 December 2021  के CCC एग्जाम में पूँछे गए प्रश्न एवं उनके उत्तर ।


दोस्तों जैसा कि आप जानते है CCC एग्जाम में 100 प्रश्न पूँछे जाते हैं लेकिन मुझे केवल 22 प्रश्न ही मिल पाए हैं जो मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।

चेतावनी - दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सीसीसी का एग्जाम ऑनलाइन होता है और एग्जाम पेपर लाने को नहीं मिलता इसलिये मैं यह नहीं कहता की एग्जाम में बिल्कुल इसी तरह के प्रश्न आये थे, लेकिन जिन छात्रों ने यह एग्जाम दिया और प्रश्नों को मेरे पास भेजा उन प्रश्नों को मैं सही ढंग से लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ।

07 December 2021 CCC Exam Paper in hindi



Q. 1. निम्नलिखित में से किसके माध्यम से इंटरनेट पर जानकारी खोज सकते हैं ? 
a ) Web Manager
b ) Web Browser 
c ) Search Engine 
d ) Web Server 

Ans Ans : c ) 

Q. 2. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा Artificial Intelligence में व्यापक रूप से प्रयोग में ली जाती है ? 

a ) Java 
b ) Python 
c ) Html 
d ) Basic 

Ans : b ) 

Q. 3. निम्नलिखित में से कौन सा विभाग स्वच्छ भारत अभियान की देखभाल करता है ? 

a ) Ministry Of Housing And Urban Affairs 
b ) Department Of Foreign Affairs . 
c ) The Ministry Of External Affairs 
d ) Ministry Of Skill Development & Entrepreneurship

Ans : a ) 

Q. 4. मार्जिन और पैराग्राफ की शुरुआत के बीच में छोड़ी गई जगह क्या कहलाती है ? 

a ) Gutter 
b ) Indentation 
c ) Margin 
d ) Spacing 

Ans : b ) 

Q. 5. Antivirus किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ? 

a ) System Software 
b ) Utility Software 
c ) Application Software 
d ) None Of These 

Ans : b ) 

Q.6 . निम्नलिखित में से कौन सा स्टोरेज बिजली बंद होने के बाद भी आप के डाटा को बरकरार रखता है ? 

a ) Non - volatile Storage 
b ) Volatile Storage 
c ) Sequential Storage 
d ) Direct Storage 

Ans : a ) 

Q. 7. Pokemon Go से क्या आशय है ? 

a ) Digital Game 
b ) Virtual Game 
c ) Antivirus 
d ) Spreadsheet 

Ans : b )

Q. 8. एक स्क्रीन पर कितने रंग के बिंदु एक रंग का पिक्सेल बनाते हैं ? 

a ) 100
b ) 3 
c ) 11 
d ) 2

 Ans : b )

Q.9. रीसेट बटन का प्रयोग होता है -

( अ ) कम्प्यूटर बन्द करने के लिए 
( ब ) कम्प्यूटर की गति बढ़ाने के लिए 
( स ) कम्प्यूटर को दोबारा प्रारम्भ करने के लिए 
( द ) कम्प्यूटर को निर्देश देने के लिए । 

Ans : स )

Q. 10. न्यूमेरिक की होती है -

( अ ) की - बोर्ड में 
( स ) मॉनीटर में 
( ब ) सी . पी . यू . में 

Ans : अ )

Q.11. निर्देशों को प्रोसेसर तक भेजने के लिए -

( अ ) एन्टर बटन दबाते हैं । 
( ब ) रीसेट बटन दबाते हैं
( स ) टर्बो बटन दबाते हैं । 
( द ) डिलीट बटन दबाते हैं ।

Ans : अ )

Q.12. कैप्स लॉक बटन से -

( अ ) अक्षर छोटे - बड़े किये जाते हैं । 
( ब ) अंक लिखे जा सकते हैं । 
( स ) शब्द लिखे जा सकते हैं 
( द ) सॉफ्टवेयर खोला जा सकता है । 

Ans : अ )

Q.13. माई डॉक्यूमेंट्स को कहते हैं -

अ ) फोल्डर 
ब ) फ़ाइल
स ) पर्सनल फोल्डर 
द ) अतिरिक्त फोल्डर

Ans : स )

Q.14. परिचालन प्रणाली का कार्य है -

( अ ) स्मृति प्रबन्धन 
( ब )प्रक्रिया प्रबंधन
( स ) फाइल प्रबन्धन 
(द ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ब )

Q.15. टूल बॉक्स में ऑप्सन की संख्या होती है -

( अ ) 8 
( ब ) 10 
( स ) 16
( द ) 20 

Ans : स )

Q. 16. हार्डवेयर कहते हैं ......

( अ ) कम्प्यूटर के बाहरी हिस्से को 
( ब ) कम्प्यूटर के यान्त्रिक , वैद्युत तथा इलेक्ट्रॉनिक्स हिस्से को 
( स ) कम्प्यूटर रिपेयर करने के औजार को
( द ) कम्प्यूटर के प्रोग्रामिंग हिस्से को ।

Ans : ब )

Q.17. कम्प्यूटर वायरस कितने प्रकार का होता है?

अ ) तीन
ब ) दो
स ) पाँच
द ) चार

Ans : ब )

Q.18. स्मृति कितने प्रकार की होती है?

अ ) दो
ब ) तीन
स ) चार
द ) सात

Ans : अ )

Q.19. निम्न में कौन सा इनपुट यंत्र है?

अ) की-बोर्ड
ब) प्रिंटर
स) मॉनीटर
द) स्पीकर

Ans : अ )

Q.20. एक बाइट में होते हैं -.....

अ ) 4 बिट
ब ) 6बिट
स ) 8 बिट
द ) 1 निब्बल

Ans : स )

Q.21. फ्लॉपी का आकार होता है ---

अ ) 3.5"
ब ) 5.25"
स ) 8"
द ) उपरोक्त सभी

Ans : द )

Q.22. Impress में अधिकतम ज़ूम कितना होता है?

अ ) 600%
ब ) 800%
स ) 1200%
द ) 3000%

Ans : द )

यहाँ तक साथ आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद,
उम्मीद करते की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे । 

हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं ! अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं । 


और हाँ , SHARE करना भूले तो नहीं हैं आप नहीं न, तो कीजिये न SHARE !

सःधन्यवाद! 🙏🙏 Agristudypoint

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top