नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ 06 December 2021 के CCC एग्जाम में पूँछे गए प्रश्न एवं उनके उत्तर ।
दोस्तों जैसा कि आप जानते है CCC एग्जाम में 100 प्रश्न पूँछे जाते हैं लेकिन मुझे केवल 56 प्रश्न ही मिल पाए हैं जो मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।
चेतावनी - दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सीसीसी का एग्जाम ऑनलाइन होता है और एग्जाम पेपर लाने को नहीं मिलता इसलिये मैं यह नहीं कहता की एग्जाम में बिल्कुल इसी तरह के प्रश्न आये थे, लेकिन जिन छात्रों ने यह एग्जाम दिया और प्रश्नों को मेरे पास भेजा उन प्रश्नों को मैं सही ढंग से लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ।
a ) / home
b ) / cd
c ) / edn
d ) / edu
Ans : d )
Q. 2. किसी टेक्स्ट को ' इटैलिक टेक्स्ट ' में बदलने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
a ) Ctrl + I
b ) Ctrl + L
c ) Ctrl + K
d ) Ctrl + D
Ans : a )
Q. 3. Upi से अधिकतम कितने रूपये का ट्रान्सफर कर सकते है ?
a ) 20000
b ) 40000
c ) 10000
d ) 100000
Ans : d )
Q. 4. यदि आप लिब्रे ऑफिस राइटर के टूल्स मैन्यू के अंतर्गत वर्ड काउंट विकल्प चुनते हैं तो वर्ड काउंट डायलॉग बॉक्स पॉपअप खुलता है तो बताइए वर्ड काउंट डायलॉग बॉक्स में निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं होती है ?
a ) Page In The Entire Document
b ) Characters Throughout The Documents Except Spaces
c ) Word Throughout The Document
d ) Characters Including Space Throughout The Document
Ans : a )
Q. 5. डिजी लॉकर को कब जारी किया गया था ?
a ) July 2015
b ) July 2016
c ) July 2017
d ) June 2018
Ans : a )
Q. 6. मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम में खुले ए . पी . आई . होते हैं जो हो सकते हैं ?
a ) हमले के लिए उपयोगी
b ) एक हमले की नकल
c ) हमला करने के लिए कमजोर
d ) हमले के लिए
Ans : c )
Q.7 . निम्नलिखि अपनी कॉपी बना लेता है ?
a ) Viruses
b ) Trojan Horses .
c ) Worms
d ) Bots में से कौन खुद को रिफ्लेक्ट करके
Ans : c )
Q. 8. निम्नलिखित में से कौन से तीन विकल्प Insert Tab के मीडिया मेनू में उपलब्ध होते है ?
a ) Group
b ) Gallery , Scan , Audio Or Video
c ) Clipart , Picture , Shapes
d ) Clipart , From File , Shapes
Ans : b )
Q. 9. फुल स्क्रीन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
a ) Ctrl + shift + t
b ) Ctrl + shift + j
c ) Ctrl + J
d ) None
Ans : b )
Q. 10. निम्नलिखित में से कौन सा डिजिटल छवियों के लिए एक फ़ाइल फॉर्मेट है ?
a ) Png
b ) Kpl
c ) Mp3
d ) Avi
Ans : a )
Q. 11. Aeps के सन्दर्भ में Bfd में B का अर्थ क्या होता है?
a ) Biometric
b ) Best
c ) Binary
d ) Balance
Ans : b )
Q. 12. 3.5 इंच की एक फ्लॉपी डिस्क की क्षमता कितनी होगी ?
a ) 1.40 Mb
b ) 1.44 Gb
c ) 1.40 Gb
d ) 1.44
Q. 3. Upi से अधिकतम कितने रूपये का ट्रान्सफर कर सकते है ?
a ) Kevin Ashton
b ) Pavel Durov
c ) Kevin Systrom
d ) Reid Halfman
Ans : b )
Q. 14. निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल एप्लिकेशन है जो अन्य सुविधाओं की मेजबानी में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग करने और रद्द करने में सक्षम है ?
a ) Saarthi
b ) Irctc
c ) Cris
d ) Uts
Ans : d )
Q. 15. M - kavach से क्या आशय है ?
a ) Operating System
b ) E Governance Service
c ) Digital Payment App
d ) Mobile App
Ans : d )
Q. 16. Mqtt का पूरा नाम क्या है ?
a ) Mq Telemetry Things
b ) Mq Telemetry Transport
c ) Mq Transport Telemetry
d ) Mq Transport Things
Ans : b )
Q. 17. अगर एक ब्राउज़र में बहुत सारे टैब खुले हुए हो , तब Ctrl + W शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल क्या होगा ?
a ) Close All Tab
b ) Close Browser
c ) Close Current Tab
d ) None
Ans : c )
Q. 18. एक ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मोड से क्या आशय है ?
a ) दोनों निजी और सामान्य मोड
b ) निजी मोड
c ) सामान्य मोड
d ) कोई भी विकल्प नहीं
Ans : b )
Q. 19. Ifs कोड कितने अंक का होता है ?
a ) 11
b ) 14
c ) 8
d ) 7
Ans : a )
Q. 20. निम्नलिखित में से कौन सा लिब्रे ऑफिस राइटर के टूल्स मैन्यू का विकल्प नहीं है ?
a ) Find
b ) Arrows
c ) Drawing
d ) Edit
Ans : b )
Q. 21. निम्नलिखित में से किसमें एक प्रिंटर की स्पीड मापी जाती है ?
a ) Cpm
b ) Lpm
c ) Dpi
d ) All Of The Above
Ans : d )
Q. 22. निम्नलिखित में से Www किस मॉडल पर आधारित है ?
a ) Client - server
b ) Local - server
c ) 3 - tier
d ) 1 - tier
Ans : a )
Q. 23. Twitter पर ट्रेंडिंग के लिए किस सिंबल का उपयोग किया जाता है ?
a ) !
b ) &
c ) #
d ) $
Ans : c )
Q. 24. Seo में O का क्या अर्थ होता है ?
a ) Optical
b ) Optimization
c ) Observe
d ) Operating
Ans : b )
Q. 25. मारुति सुजुकी , एमआरएफ द्वारा टायर खरीदती हैं इनके बीच निम्न में से कौन - सा संबंध है ?
a ) B2b
b ) B2c
c ) C2c
d ) None
Ans : a )
Q. 26. निम्न में से क्रेडिट कार्ड की ओर सबसे अधिक प्रासंगिक कथन कौनसा है ?
a ) हमें के लिए तुरंत भुगतान करने की अनुमति देता
b ) भुगतान को अनिश्चितकाल के लिए आस्थगित करता है बशर्ते आप ब्याज भुगतान बनाए रखें
c ) हमें सस्ते दर पर पैसा उधार लेने की अनुमति
देता है ।
d ) केवल एक महीने के लिए भुगतान को आस्थगित करता है
Ans : b )
Q. 27. आउटपुट को एक निर्दिष्ट फ़ाइल पर पुनर्दिशित करने के लिए , कमांड पर किस प्रतीक का उपयोग किया जाता हैं ?
a ) >>
b ) >
c ) <
d ) None
Ans : b )
Q. 28. निम्नलिखित में से Pos सिस्टम की सेवा के उपयोग के लिए किसकी आवश्यकता नहीं होती है ?
a ) पिन
b ) इंटरनेट
c ) डेबिट / क्रेडिट कार्ड
d ) खाता संख्या
Ans : d )
Q. 29. निम्न में से किस सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन से सरल Unformatted Text Files को बनाने , संशोधित करने और प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है ?
a ) Word Processor
b ) Text Editor
c ) Microsoft Word
d ) Open Office
Ans : b )
Q. 30. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प लिब्रे ऑफिस कैल्क के एक कॉलम से चयनित सेल्स में डाटा को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करने के लिए उपयोग होता है ?
a ) सॉर्ट असेंडिंग
b ) ऑटो फ़िल्टर
c ) सेल प्रोटेक्शन
d ) सॉर्ट डेक्सेन्डिंग
Ans : a )
Q. 31. लिब्रे ऑफिस कैल्क मे सेल की डिफॉल्ट हाइट कितनी होती है ?
a ) 0.45 Cm
b ) 1.25 Cm
c ) 0.45 Inch
d ) None
Ans : a )
Q. 32. निम्नलिखित में से कौन Input / output डिवाइस का प्रतिनिधित्व नहीं करता है ?
a ) जॉय स्टिक Zip
b ) ए एल यू
c ) प्लॉटर
d ) स्पीकर जो बीप करता है
Ans : b )
Q. 33. निम्नलिखित में से लाइट पेन किस से संबंधित डिवाइस है ?
a ) Mechanical Input Device
b ) Electronic Input Device
c ) Optical Input Device
d ) Optical Output Device
Ans : c )
Q. 34. लिब्रे ऑफिस कैल्क में दो दशमलव स्थानों के साथ मुद्रा प्रारूप लागू करने के लिए किस शॉर्टकट कंजी का इस्तेमाल किया जाता है ?
a ) Ctrl + Shift + S
b ) Ctrl + Shift + &
c ) Ctrl + Shift + 4
d ) Ctrl + Shift + %
Ans : c )
Q. 35. एक बार किए गए नामांकन को सकता है ?
a ) रद्द नहीं किया
b ) रद्द किया
c ) बदला नहीं
d ) बदला जा
Ans : b )
Q. 36. निम्नलिखित में से किस बैंक ने " हम हार नहीं मानेंगे " शीर्षक के साथ एक नया गीत जारी किया था ?
a ) Icici
b ) Idbi
c ) Hdfc
d ) Axis
Ans : c )
Q. 37. Boss का पूरा नाम क्या होता है ?
a ) Binary Operating System Solutions
b ) Bharat Operating System Solutions
c ) Bharat Operating System Services
d ) None
Ans : b )
Q. 38. निम्न में से क्रेडिट कार्ड के लिए एक सुविधाजनक विकल्प कौनसा हैं ?
a ) नकद
b ) चेक
c ) नगद और चेक दोनों
d ) कोई नहीं
Ans : c )
Q. 39. लिब्रे ऑफिस राइटर में Shift + F9 शॉर्टकट कुंजी से डॉक्यूमेंट को डायरेक्ट पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं ?
a ) True
b ) False
Ans : b )
Q. 40. निम्नलिखित में से स्क्रॉलबार विकल्प का काम क्या होता है ?
a ) लिब्रे डॉक्यूमेंट को स्क्रॉल करें
b ) रेखाएँ स्क्रॉल करें
c ) विंडो स्क्रॉल करें
d ) टेक्स्ट स्क्रॉल करें
Ans : a )
Q. 41. लिब्रे ऑफिस राइटर में ' वर्ड काउंट ' ऑप्शन किस मेनू में होता है ?
a ) Format
b ) Widow
c ) Tools
d ) Edit
Ans : c )
Q. 42. निम्नलिखित में से Ocr का पूर्ण रूप क्या
है ?
a ) ऑप्टिकल कार्ड रिकग्निशन
b ) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीड
c ) ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन
d ) ऑप्टिकल कार्ड रीडर
Ans : c )
Q. 43. निम्नलिखित में से कौनसी माउस लो क्रिया नहीं है ?
a ) क्लिक करे
b ) डबल क्लिक
c ) क्लिक लॉक
d ) खींचें और छोड़ें
Ans : c )
Q. 44. Mac Address में कितने बिट होते हैं ?
a ) 32 Bit
b ) 64 Bit
c ) 48 Bit
d ) 128 Bit
Ans : c )
Q. 45. Ip एड्रेस का प्रत्येक भाग पिछले भाग से बिंदु द्वारा अलग होता है ।
a ) True
b ) False
Ans : a )
Q. 46. एक बार जब आप एक ईमेल प्राप्त करते हैं तो आप संदेश को किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकते हैं या अग्रेषित कर सकते हैं ।
a ) True
b) False
Ans : a )
Q. 47. प्रथम बार क्यूआर कोड कब बनाया गया
था ?
a ) 1992
b ) 1994
c ) 1996
d ) 1998
Ans : b )
Q. 48. पेपैल ' का बोलचाल के लिए क्या नाम है ?
a ) Cash
b ) Virtual Wallet
c ) Online Wallet
d ) Paypal Money
Ans : b )
Q. 49. निम्नलिखित में से कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म reverse Chronological Order ' में जानकारी प्रदर्शित करता है?
a ) फेसबुक
b )मैसेंजर
c ) ट्विटर
d ) None
Ans : a )
Q. 50. Tcp / ip में कितनी लेयर होती हैं ?
a ) 5
b ) 3
c ) 7
d ) 9
Ans : a )
Q. 51. Trojan Horse किससे संबंधित है ?
a ) वायरस
b ) एंटी वायरस
c ) साइबर सिक्योरिटी
d ) इनमे से कोई नहीं
Ans : a )
Q. 52. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प जीमेल में नहीं होता है ?
a ) Reply
b ) Reply All
c ) Forward
d) Forward All
Ans : d )
Q. 53. ' अंतिम संपादन सेल ' पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
a ) Ctrl + end
b ) End
c ) Ctrl + home
d ) Ctrl + down Arrow
Ans : a )
Q. 54. वर्तमान के ₹ 500 के नोट का आकार क्या है ?
a ) 66 X 500 Mm2
b ) 66 X 142 Mm2
c ) 66 X 100mm2
d ) 66 X150mm2
Ans : d )
Q. 55. एक साथ बहुत सारे फोल्डर को सिलेक्ट करके नाम बदला जा सकता है ?
a ) True
b ) False
Ans : a )
Q. 56. लिब्रे ऑफिस राइटर में बायोडाटा तैयार किया जा सकता है ?
a ) True
b ) False
Ans : a )
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद,
उम्मीद करते की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे ।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं ! अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं ।
और हाँ , SHARE करना भूले तो नहीं हैं आप नहीं न, तो कीजिये न SHARE !
धन्यवाद! 🙏🙏 Agristudypoint
Please do not enter any spam link in the coment box.