अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और आपने नहीं किया यह काम तो रुक सकती है आपकी अगली क़िस्त
दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि अगर आप भी PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपकी अगली क़िस्त न रुके तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें।
आइये शुरू करते हैं -
दोस्तों जैसा कि मैंने अभी आपको बताया कि अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपए सालाना ले रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपकी अगली क़िस्त न रुके तो आपको " eKYC " करनी पड़ेगी, नहीं यो आपकी अगली क़िस्त पर रोक लग सकती है।
eKYC क्या है ?
e KYC का फुल फॉर्म होता है-Electronic Know Your Customer। यानी कि अपने ग्राहक (Customer) की पहचान इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल तरीके से करना। दरअसल यह पहले से जारी ग्राहक की पहचान प्रक्रिया (Know Your Customer) प्रक्रिया का Digital स्वरूप है जोकि कागजी दस्तावेजों की बजाय Electronic Devices की मदद से पूरा होता है। भारत में आधार ईकेवाईसी (Aadhaar e KYC), सबसे प्रचलित प्रक्रिया है।
आधार ईकेवाईसी - आधार ईकेवाईसी (Aadhaar ekyc) एक कागज रहित (paperless) केवाईसी प्रकिया होती है, जो आपकी पहचान (ID proof), पता (Address proof) व अन्य विवरणों का प्रमाण इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रमाणित (Authentication) कर देती है। इसमें, किसी व्यक्ति के शारीरिक लक्षणों (Biometrics) की मिलान, उसके आधार डाटाबेस में मौजूद लक्षणों से की जाती है। Biometrics का सबसे प्रचलित और आसान तरीका है उंगुलियों की छाप। तमाम सरकारी और प्राइवेट कंपनियां जैसे कि फोन कंपनियां, वित्तीय संस्थान, बैंक, निवेश संस्थाएं, नियंत्रक संस्थाएं (Regulatory Institutions) वगैरह Aadhaar e KYC का प्रयोग भी करने लगे हैं।
ईकेवाईसी के उपयोग-
व्यक्तिगत पहचान के लिए (Individual): ईकेवााईसी का सबसे प्राथमिक स्तर का उपयोग होता है, व्यक्ति की पहचान को वेरिफाई करना। जैसे कि, मोबाइल सिम के लिए या आरक्षित श्रेणी की रेल यात्रा में वास्तविक टिकटधारक की पहचान तय करना। मतलब ये कि आपने अपना और अपने पिता का जो नाम बताया है वो सही है या नहीं
बैंकिंग, वित्तीय लेन-देन में (Financial/Banking transaction) : बैंक में अकाउंट खुलवाने या लेन-देन के लिए, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड वगैरह में निवेश के लिए अकाउंट खुलवाना। इन मामलों में केवाईसी इसलिए जरूरी होता है ताकि कोई व्यक्ति सिर्फ अपने नाम से ही निवेश कर सके । इससे हर व्यक्ति का जवाबदेही तय होती है और काले धन पर रोक लगती है।
बैंक अकाउंट बंद होने पर : अगर आपका बैंक खाता लेन-देन नहीं करने की वजह से बंद कर दिया गया है तो उसे फिर से चालू कराने के लिए आपको फिर से KYC प्रक्रिया से गुजरना होगा
कानूनी प्रक्रिया में (Juridicial): कानूनी प्रक्रिया में किसी संपत्ति या अन्य लाभ पर अपनी दावेदारी पुष्ट करने के लिए ईकेवाईसी का उपयोग चलन में आने लगा है। आपराधिक मामलों में फिंगर प्रिंट, डीएनए मैचिंग वगैरह भी ईकेवाईसी के ही भेद होते हैं।
सरकारी व प्रशासनिक कामों में (Govt/administerial : कर्मचारियों की फिंगरप्रिंट की मदद से उपस्थिति पुष्ट करना। सब्सिडी, epf, पेंशन, बीमा, PM किसान सम्मान निधि आदि के लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना।
PM किसान सामान निधि योजना में eKYC की आवश्यकता- PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुँचाना तथा धोखाधड़ी को रोकना आदि।
PM किसान सामान निधि योजना में eKYC कैसे करें -
सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है और उसमें लिखना है pmkisan.gov.in और सर्च करना है इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आयेगा
यहां तक आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में लिखें और पोस्ट शेयर जरूर करें ।
सःधन्यवाद! 🙏 Agristudypoint
Please do not enter any spam link in the coment box.