विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में पूँछे जा चुके कृषि(Agriculture) के प्रश्न, आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण एवं उपयोगी
नमस्कार दोस्तों, Agristudypoint में आपका स्वागत है। दोस्तों आज मैं आपके साथ कृषि के ऐसे 52 प्रश्न साझा कर रहा हूँ जो किसी न किसी एग्जाम में पूँछे जा चुके हैं और भविष्य में होने वाले एग्जाम्स में भी पूँछे जा सकते हैं।
अगर आप भी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को ध्यान से अवश्य पढ़ें।
आइये शुरू करते हैं -
प्रश्न 1 :- प्रकाश निष्प्रभावी पौधा कौन सा है ?
(A)सूरजमुखी (B)गेहूं
(C)जौ (D)मटर
उत्तर :- (D)मटर
प्रश्न 2 :- सोयाबीन में टीकाकरण के लिए कौन सम्बंधित राइजोबियम है ?
(A)राइजोबियम लेग्यूमिनोरम
(B)राइजोबियम मिलीलोटी
(C)राइजोबियम फेजियोली
(D)राइजोबियम जेपोनिका
उत्तर :- (D)राइजोबियम जेपोनिका
प्रश्न 3 :- अम्लीय भूमि में प्रयोग के लिए उर्वरक कौन से है ?
(A)यूरिया
(B)अमोनियम सल्फेट
(C)अमोनियम क्लोराइड
(D)सोडियम नाइट्रेट
उत्तर :- (D)सोडियम नाइट्रेट
प्रश्न 4 :- भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल किस फल का है ?
(A)केला (B)नींबू वर्गीय फल
(C)आम (D)पपीता
उत्तर :- (D)पपीता
प्रश्न 5 :- 2,4-डी क्या है ?
(A)फफूंदनाशी (B)जीवनाशी
(C)खरपतवारनाशी (D)कीटनाशी
उत्तर :- (C)खरपतवारनाशी
प्रश्न6 :- किस पर गेहूं की चपाती बनाने का गुण निर्भर करता है ?
(A)ग्लूटिन (B)ग्लोबुलिन
(C)ग्लाइसिन (D)लाइसिन
उत्तर :- (A)ग्लूटिन
प्रश्न 7 :- अग्निनीरजा रोग किससे सम्बंधित है ?
(A)सेब से (B)नारंगी से
(C)अंगूर से (D)नारियल से
उत्तर :- (A)सेब से
प्रश्न 8 :- चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य कौन करता है?
(A)नील-हरित शैवाल (B)कवकमूल कवक
(C)राइजोबियम स्पीशीज (D)एजोटोबैक्टर स्पीशीज
उत्तर :- (A)नील-हरित शैवाल
प्रश्न 9 :- किस की खेती पौध का प्रतिरोपण करके की जाती है ?
(A)मक्का (B)बाजरा
(C)प्याज़ (D)सोयाबीन
उत्तर :- (C)प्याज़
प्रश्न 10 :- किस उर्वरक में फसलों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व पाए जाते है ?
(A)DAP (B)यूरिया
(C)सुपरफॉस्फेट (D)कम्पोस्ट
उत्तर :- (D)कम्पोस्ट
प्रश्न 11 :- मिटटी की रचना सामान्यत किस प्रक्रिया द्वारा होती है ?
(A)अपरदन (B)निक्षेपण
(C)निरवरणीकरण (D)अपक्षय
उत्तर :- (D)अपक्षय
प्रश्न 12 :- हरित क्रांति के कारण किसके उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि हुई ?
(A)धान (B)गेहूं
(C)मक्का (D)गन्ना
उत्तर :- (B)गेहूं
प्रश्न 13 :- "अंधी गुड़ाई" से सम्बंधित फसल कौन सा है ?
(A)धान (B)गन्ना
(C)जौ (D)मक्का
उत्तर :- (B)गन्ना
प्रश्न 14 :- अन्न किस चीज़ के समृद्ध स्त्रोत होते है ?
(A)स्टार्च के (B)ग्लूकोस के
(C)फ्रूक्टोस (D)माल्टोस
उत्तर :- (A)स्टार्च के
प्रश्न 15 :- भारत में विकसित की गयी अर्धवामन बासमती चावल की उच्च उपजाऊ किस्म कौन है ?
(A)सिंधु (B)रत्ना
(C)मलिक्का (D)कस्तूरी
उत्तर :- (B)रत्ना
प्रश्न 16 :- सफेद किट्ट किस का महत्वपूर्ण कवक रोग है ?
(A)गेहूँ का (B)सरसो का
(C)चावल का (D)बाजरा का
उत्तर :- (B)सरसो का
प्रश्न 17 :- मक्का में सफ़ेद कली किस तत्व की कमी से होती है ?
(A)नाइट्रोजन (B) जिंक
(C) कॉपर (D)मैगनीस
उत्तर :- (B)जिंक
प्रश्न 18 :- काजू के लिए उपयुक्त मिट्टी कौन सी है ?
(A)काली मिट्टी (B)दोमट मिट्टी
(C)लाल मिट्टी (D)रेतीली मिट्टी
उत्तर :- (C)लाल मिट्टी
प्रश्न 19 :- सोपानी कृषि किसे रोकती है ?
(A)मृदा अपरदन (B)वनरोपण
(C)वनोन्मूलन (D)ये सभी
उत्तर :- (A)मृदा अपरदन
प्रश्न 20 :- उकटा रोग किस फसल में लगता है ?
(A)गेहूँ (B)धान
(C)मटर (D)सोयाबीन
उत्तर :- (B)धान
प्रश्न 21 :- कौन एक संपर्क खरपतवारनाशी है ?
(A)बैसालीन (B)ब्यूटाक्लोर
(C)ग्रेमाजोंन (D)सिमेजीना
उत्तर :- (D)सिमेजीना
प्रश्न 22 :- कौन सी खरीफ फसल नहीं है ?
(A)कपास (B)मूंगफली
(C)मक्का (D)सरसो
उत्तर :- (D)सरसो
प्रश्न 23 :- यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होतीं है ?
(A)26 (B)16
(C)36 (D)46
उत्तर :- (D)46
प्रश्न 24 :- मसालो में कौन सी पुष्पकलिका होती है ?
(A)जीरा (B)लौंग
(C)काली मिर्च (D)हल्दी
उत्तर :- (B)लौंग
प्रश्न 25 :- स्वर्णिम रेशा (golden fibre) किसे निर्दिष्ट करता है ?
(A)हेम्प को (B)रुई को
(C)जूट को (D)नाइलॉन को
उत्तर :- (C)जूट को
प्रश्न 26 :- पुष्प की सुखाई गई कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में कहाँ किया जाता है ?
(A)इलायची (B)दालचीनी
(C)लौंग (D)केसर
उत्तर :- (C)लौंग
प्रश्न 27 :- मूंगफली कहाँ की प्रमुख फसल है ?
(A)जॉर्जिया (B)गैम्बिया
(C)घाना (D)ग्वाटमाला
उत्तर :- (C)घाना
प्रश्न 28 :- किस पादप को शाकीय भारतीय डॉक्टर कहते है ?
(A)आंवला (B) आम
(C) नीम (D)तुलसी
उत्तर :- (A) आंवला
प्रश्न 29 :- पादपों को उगाने के लिए कौन सी मिट्टी सर्वश्रेष्ठ होती है ?
(A) कंकड़ (B) दोमट मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी (D)बलुई मिट्टी
उत्तर :- (B)दोमट मिट्टी
प्रश्न 30 :- पायरस मेलस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
(A)केले (B)अंगूर
(C)चैरी (D)सेब
उत्तर :- (D) सेब
31 :- निम्नांकित में से कौन-सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे-चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है ?
(a) स्थानांतरी कृषि,
(c) रोपण कृषि
(d) गहन कृषि।
उत्तर–(c) रोपण कृषि।
32 :- इनमें से कौन-सी रबी फसल है?
(a) चावल,
(b) चना,
(c) मोटे अनाज,
(d) कपास।
उत्तर-(b) चना।
33 :- निम्नांकित में कौन-सी एक फलीदार फसल है?
(a) दालें.
(b) ज्वार तिल.
(c) मोटे अनाज,
(d) तिल।
उत्तर-(a) दालें।
3 4 :- सरकार निम्नांकित में से कौन-सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है?
(a) अधिकतम सहायता मूल्य, (b) मध्यम सहायता मूल्य,
(c) न्यूनतम सहायता मूल्य, (d) प्रभावी सहायता मूल्य ।
उत्तर-(c) न्यूनतम सहायता मूल्य।
35 :- निम्नलिखित में से किस देश में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज विश्व में सर्वाधिक है?
(A) भारत (B) ब्राजील (C) क्यूबा (D) हवाई द्वीप
उत्तर- (D) हवाई द्वीप
36 :- विश्व में कपास की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है?
(A) सी. आई. एस. (B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) भारत
उत्तर- (D) भारत
37 :- विश्व में लावा निर्मित मैदानों में निम्न में से किस फसल की सर्वाधिक कृषि की जाती है?
(A) जूट (B) कपास
(C) चावल (D) चाय
उत्तर- (B) कपास
38 :- निम्नलिखित में से किस देश में गेहूँ की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक है?
(A) यूनाइटेड किंगडम (B) जर्मनी
(C) दक्षिण अफ्रीका (D) फ्रांस
उत्तर- ( A) यूनाइटेड किंगडम
39 :- निम्न में से कौन मानवनिर्मित धान्य है?
(A) बौना गेहूँ (B) संकर मक्का
(C) ट्रिटीकेल (D) सोयाबीन
उत्तर- (C) ट्रिटीकेल
40 :- बसन्तकालीन गेहूँ की खेती कहाँ की जाती है?
(A) रूस और कनाडा में
(B) भारत और पाकिस्तान में
(C) ऑस्ट्रेलिया और अर्जेण्टीना में
(D) इण्डोनेशिया और मलेशिया में
उत्तर- (A) रूस और कनाडा में
41 :- पेट्रोन-कोलोन (Patron Colon) प्रथा जिसमें कहवा के पुराने बागानों को काटकर नये बागान लगाने में खर्च कम पड़ता है, निम्न में से किस देश में प्रचलित है?
(A) कोलम्बिया (B) ब्राजील
(C) इण्डोनेशिया (D) भारत
उत्तर- (B) ब्राजील
41 :- विश्वप्रसिद्ध ‘उलंग’ (Ullang) किस्म की चाय किस देश में पैदा होती है?
(A) भारत (B) वियतनाम
(C) ताइवान (D) कीनिया
उत्तर- (C) ताइवान
42 :- निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह ‘कॉफी पत्तन’ के नाम से जाना जाता है?
(A) साओपालो (B) सेन्टोस
(C) रियो-डि-जेनेरो (D) ब्यूनस-आयर्स
उत्तर- (B) सेन्टोस
43 :- ब्राजील की अर्थव्यवस्था मुख्यतः निम्नलिखित में से किसके उत्पादन पर निर्भर करती है?
(A) चाय (B) कॉफी
(C) तम्बाकू (D) नारियल
उत्तर- (B) कॉफी
44 :- वॉन थ्यूनेन ने अपने कृषि अवस्थिति सिद्धान्त में केन्द्र के चारों ओर कितनी पेटियों की संख्या बतायी है?
(A) 6 (B) 7
(C) 9 (D) 10
उत्तर- (A) 6
45 :- इजमिर की घाटी जो अफीम की कृषि के लिए प्रसिद्ध है, किस देश में स्थित है?
(A) अफगानिस्तान (B) ईरान
(C) इराक (D) टर्की
उत्तर- (D) टर्की
46 :- नील नदी के डेल्आ क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगायी जाती है?
(A) चावल (B) तम्बाकू
(C) कपास (D) गेहूँ
उत्तर- (D) गेहूँ
47 :- भारतीय कपास किस किस्म की होती है?
(A) लम्बे रेशे की (B) मध्यम रेशे की
(C) छोटे रेशे की (D) सभी किस्म की
उत्तर- (C) छोटे रेशे की
48 :- रबड़ की कृषि के लिए कितनी वर्षा होना आवश्यक है?
(A) 100–200 सेमी (B) 200–250 सेमी
(C) 250–300 सेमी (D) 300–350 सेमी
उत्तर- (C) 250- 300 सेमी
49 :- विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(A) रियो-डि-जेनेरो (B) मनाओस
(C) साओपालो (D) सेन्टोस
उत्तर- (C) साओपलो
50 :- निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक दशा चाय उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है?
(A) उष्ण आर्द्र जलवायु (B) 24°C से 30°C तापमान
(C) समतल मैदान (D) 125–250 सेमी वर्षा
उत्तर- (C) समतल मैदान
51 :- गेहूँ की कृषि निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) सेल्वास (B) लानोज
(C) केम्पास (D) स्टेपी
उत्तर- (D) स्टेपी
52 :- चाय के निर्यात में भारत को किस देश की कड़ी प्रतिस्र्पा का सामना करना पड़ रहा है?
(A) चीन (B) श्रीलंका
(C) कीनिया (D) इण्डोनेशिया
उत्तर- (B) श्रीलंका
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट हेल्पफुल रही होगी अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!
Please do not enter any spam link in the coment box.