नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ 08 December 2021 के CCC एग्जाम में पूँछे गए प्रश्न एवं उनके उत्तर ।
दोस्तों जैसा कि आप जानते है CCC एग्जाम में 100 प्रश्न पूँछे जाते हैं लेकिन मुझे केवल 33 प्रश्न ही मिल पाए हैं जो मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।
चेतावनी - दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सीसीसी का एग्जाम ऑनलाइन होता है और एग्जाम पेपर लाने को नहीं मिलता इसलिये मैं यह नहीं कहता की एग्जाम में बिल्कुल इसी तरह के प्रश्न आये थे, लेकिन जिन छात्रों ने यह एग्जाम दिया और प्रश्नों को मेरे पास भेजा उन प्रश्नों को मैं सही ढंग से लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ।
08 December 2021 CCC Exam Paper in hindi
1. IMAP
2. POP
3. Both
4. None
Ans . 1
2. निम्न में से एक OS नहीं है ?
1. Libre office
2. Linux
3. Unix
4. Mac OS
Ans . 1
3. Calc सेलेक्ट सेल के बाद Ctrl + ( - ) से क्या
होगा ?
1. Cell add
2. Cell delete
3. Cell long
4. Cell short
Ans . 2
4. सभी URL HTTP से शुरू होते है ?
1. True
2. False
Ans . 1
5. Libre office कैल्क में डिफाल्ट पेज ओरिएंटेशन होता है ?
1. Portrait
2. Landscape
3. Both
4. None
Ans . 2
6. नई डायरेक्टरी बनाने के लिए कौन - सी कमांड होती है ?
1. Rmdir
2. Mkdir
3. Cd
4. Lpr
Ans . 2
7. एक ऐसा टेक्स्ट जो किसी टेक्स्ट के नीचे कार्नर पर छोटा सा होता है , उसे कहा जाता -
1. Small text
2. Character
3. Subscript
4. Super Script
Ans . 3 .
8. Libre office से बहार जाने की शॉर्टकट की क्या होती है ?
1. Ctrl + W
2. Ctrl + Q
3. Ctrl + F
4. None
Ans . 2
9. MIDT का पूरा नाम क्या होता है?
1. Marketing Information Data tape
2. Marketing Information Digital tape
3. Mobile Information data tape
4. None of these
Ans . 1
10. Master Slide किस मेनू में होता है ?
1. Slide
2. View
3. Insert
4. Edit
Ans . 2
11. Manage Style के लिए लिब्रे ऑफिस में शॉर्टकट की क्या होती है ?
1. F12
2. F11
3. F4
4. F5
Ans . 2
12. POP की फुल फॉर्म क्या होती है ?
1. Post office Protocol
2. Public Office Protocol
3. Post Oriented Protocol
4. None of these
Ans . 1
13. Mail Merge किस मेनू में होता है ?
1. File
2. Tools
3. Edit
4. View
Ans . 2
14. OneDrive का स्वामित्व किसके पास है?
1. Google
2. Microsoft
3. Apple
4. None
Ans . 2
15. छवि को घुमाने के लिए किस विकल्प का स्तेमाल करेगे ?
1. Crop
2. Edit
3. Rotate
4. All
Ans . 3
16. Window10 में बाईडिफाल्ट ब्राउजर कौन सा होता है ?
1. Baidu
2. Safari
3. Microsoft Edge
4. Internet explorer
Ans . 3
17. कम्पनी द्वारा ग्राहक को प्रोडक्ट सेल करना किसका उदहारण है
1. B2B
2. B2C
3. C2B
4. C2C
Ans . 2
18. Quick Access Toolbar को कस्टमाइज किया जा सकता है ?
1. True
2. False
Ans.1
19. = floor ( 1209 , 11 ) का परिणाम क्या
होगा ?
1. 1200
2. 1199
3. 1180
4. 1000
Ans . 2
20. Rupee शब्द किस भाषा से लिया गया ?
1. Sanskrit
2. Urdu
3. English
4. Hindi
Ans . 1
21. HTTP में TT क्या दर्शाता है ?
1. Text Transfer
2. Text Transport
3. Transport Text
4. None
Ans . 1
22. ASCII में कितने बिट होते है ?
1. 32
2. 8
3. 16
4. 4
Ans . 2
23. Libre office Writer में डिफाल्ट फॉण्ट स्टाइल क्या होता है ?
1. Sans
2. Liberation Serif
3. Times New Roman
4. Calibri
Ans . 2
24. Libre office में खुली हुए सभी फाइलों को सुरक्षित करने के लिए All Save करना सही है
1. True
2. False
Ans . 1
25. SWIFT की फुल फॉर्म क्या होती है ?
1. Society for Worldwide Interchange Financial Telecommunications
2. Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunications
3. System for Worldwide Interbank Financial Telecommunications
4. None
Ans . 2
26. निम्नलिखित में से कौन सा ई - वॉलेट का उदाहरण नहीं है ?
1) Paytm
2) Citrus
3 ) Lime Hau
4 ) Mypayment
Ans : 4
27. निम्न में से विशेष उपकरण और सॉफ्टवेयर के साथ कौन सा शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
1 ) Supercomputer
2 ) Network Server
3 ) Workstation
4 ) Mainframe
Ans : 2 )
28. निम्नलिखित में से कौन सा ऑनलाइन लेनदेन के लिए आवश्यक नहीं है ?
1 ) Name Of Beneficiary
2 ) Pan Card
3 ) Ifsc Code
4 ) Transaction Amount
Ans : 2 )
29. निम्नलिखित में से Ussd को किसने लॉन्च किया गया था ?
1 ) Rbi
2 ) Sbi
3 ) Bank Of Baroda
4 ) Union Bank Of India
Ans : 4 )
30. 12. मेल मर्ज में कितने चरण होते हैं ?
1 ) 6
2 ) 3
3 ) 4
4 ) 5
Ans : 4 )
31. निम्नलिखित में से एक चार्ट को संपादित करने के लिए क्या किया जाता है ?
1 ) ट्रिपल चार्ट ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें
2 ) चार्ट ऑब्जेक्ट पर डबल क्लिक करें
3 ) चार्ट ऑब्जेक्ट को क्लिक करें और खींचे
4 ) चार्ट ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें
Ans : 2 )
32. Quick Access Toolbar at ECHISUI किया जा सकता है ।
1 ) True
2 ) False
Ans : 1 )
33. रोम नॉन वोलेटाइल मेमोरी नहीं है ।
1 ) True
2 ) False
Ans : 2 )
यहाँ तक साथ आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद,
उम्मीद करते की आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहेंगे ।
हमें आपकी टिप्पणीयाँ बहुत अच्छी लगती हैं ! अगर आपने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किया हैं तो शुभ काम में देरी क्यों Comment Box आपके सामने हैं जो आप हमारे बारे में सोचते हैं या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे पूछ सकते हैं ।
और हाँ , SHARE करना भूले तो नहीं हैं आप नहीं न, तो कीजिये न SHARE !
सःधन्यवाद! 🙏🙏 Agristudypoint
Please do not enter any spam link in the coment box.