राजकीय खेती(State Farming)

0

 राजकीय खेती किए जाने वाले फार्म सरकार की सम्पत्ति होते हैं और भूमि का प्रबन्ध सरकारी कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। फार्म उत्पादन की योजना सरकार द्वारा बनायी जाती है । प्रतिदिन का कार्य श्रमिकों द्वारा किया जाता है । जिनको प्रतिदिन , प्रति सप्ताह या प्रति माह के आधार पर मजदूरी दी जाती है । ऐसे फार्मों को चलाने के लिए राज्य द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएँ व आवश्यकतानुसार पूँजी दी जाती है ।

 इस प्रकार के फार्म अनुसन्धान के कार्य ( Research Work ) , प्रदर्शन (Demonstration ) व अच्छे बीज की मात्रा को बढ़ाने के लिए चलाए जाते हैं । इस प्रणाली में प्रबन्धकर्ता व श्रमिकों की कार्यक्षमता प्राय : निम्नकोटि की होती है . क्योंकि कार्य के अच्छा या बुरा चलने पर उनके वेतन पर कोई असर नहीं पड़ता। भारत में इस प्रकार की कृषि कुछ राज्यों जैसे पंजाब , राजस्थान व उत्तर प्रदेश में पायी जाती है , जहां पर उन राज्य सरकारों अथवा केन्द्र सरकार ने कृषकों को उन्नत बीज देने के लिए इस प्रकार के फार्म स्थापित कर रखे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top