संयुक्त खेती(Joint Farming)

0

 यह संगठन का वह रूप है जिसमें दो या दो से अधिक कृषक सहकारी नहीं बल्कि आपसी साझेदारी के आधार पर अपने कृषि संसाधनों को संयुक्त करके कृषि कार्य करते हैं , जो लाभ या उत्पादन होता है , उसे बराबर - बराबर या किसी पूर्व निश्चित अनुपात में बाँट लेते हैं  

 खेती का आकार बड़ा होने से बड़े पैमाने की खेती के लाभ प्राप्त हो जाते हैं । श्रम विभाजन का लाभ भी मिल जाता है । इस प्रणाली में समुचित निर्णय लिए जा सकते है , क्योंकि साझेदार कृषक परस्पर विचार - विमर्श करके ही निर्णय लेते है । लेकिन इनमें उत्तरदायित्व की सीमा न होने की सम्भावना बनी रहती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top