टमाटर की खेती (Cultivation of tomato)

0

   टमाटर की खेती ( Cultivation of Tomato ) 


उद्भव ( Origin ) - टमाटर के दक्षिण अमेरिका के पीरु तथा बोलीविया उद्भव केन्द्र ( The South American Peruvian - Bolivian Centre of Origin ) माने जाते हैंं । 

वितरण ( Distribution ) - सोलहवीं शताब्दी के प्रारम्भ में स्पेनीश अन्वेषकोंं द्वारा टमाटर यूरोप में लाया गया । यूरोपियन लोगों द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा में इसका प्रवेशन हुआ । भारत में यह पुर्तगालियों द्वारा लाया गया । हालांकि इसके समय का ठीक निश्चय नहीं है । भारत में टमाटर की खेती लगभग 36,000 हैक्टर में की जाती है । 

वर्गिकी एवं किस्में ( Taxonomy and Varieties)- टमाटर सोलेनेसी ( Solanaceae ) कुल का पौधा है । इसकी प्रजाति Lycopersicon ' है । इसकी बहुत - सी जातियाँ है । परन्तु esculantum खाने योग्य फल उत्पन्न करती है । दूसरी छोटे फलों वाली जाति pimpinellifolium प्रजनन के लिये उपयोगी है । भारत में इसकी बहुत - सी किस्में प्रचलित है । मुख्य किस्में निम्न प्रकार की हैं - पूसा रुबी , पूसा अर्ली  डवारफ , ऑफ ऑल , सोयू ( Sious ) , मारग्लोब , फायर बाल , SI 120 . इटेलियम रैड , पियर , रोमा ,  प्रिचारड , आक्स हार्ट , डेविलिनम , चायस , देशी डिक्सन , Pb 12 रैड कलाउड , वरल्ड बीटर सटेन्स परफैक्शन , सटेन्स गोल्डन क्वीन प्रौसपैरिटी , पान अमेरिकन , मेरटी , गैमेड , SL 152 , स्वीट 72 S.12 , HS102 , HS . 101 ।
 टमाटर में संकर ओज ( hybridvigour ) भी पायी जाती है । पूसा रुबी तथा बैस्ट आफ आल को F1हाईब्रिड की इनके पित्रज से 20% तक अधिक उपज होती है । टमाटर में हाईब्रिड उत्पन्न करने का व्यापक क्षेत्र है । सदाबहार , प्रिति , गुलमोहर सोनाली इत्यादि संकर किस्मे है । 

जलवायु ( Climate ) - यह गर्म मौसम की फसल है । यह ठन्डी जलवायु मे भी हो जाता है , परन्तु यह पाला 
 ( frost) सहन नहीं करता है । हालांकि यह 18 ° C से 27 °C तक तापक्रम विस्तार में हो जाता है । परन्तु इसकी वृद्धि के लिये दैनिक औसतन तापमान 21 ℃ से 23 °C है । तापक्रम तथा प्रकाश की सघनता फल बनने को प्रभावित करती है । इससे फलो में रंग लाइकोपीन ( Lecopene ) का विकास भी प्रभावित होता है । तथा फलोंं का पोषक मान भी काफी हद तक प्रभावित होता है । 

भूमि ( Soil ) - टमाटर के लिये हल्की दोमट भूमि सर्वोत्तम होती है । मृदा वातन ( Soil aeration ) एवं जल निकास अच्छा होना चाहिए । अम्लीय भूमि टमाटर के लिये अच्छी नहीं होती है इसलिए अम्लीयता होने पर भूमि में चूना मिलाना लाभप्रद होता है । टमाटर के लिये मृदा pH 6.0 से 7.0 सर्वोत्तम होता है । 

बीज की दर ( Seed Rate ) - एक ग्राम भार में लगभग 300 बीज होते है । एक हैक्टर के लिए लगभग 400 ग्राम बोज काफी होता है । 

नरसरी (Nursery ) - अच्छी प्रकार से तैयार की गई नरसरियों में बीज बोया जाता है । इसके लिये 6 इंच ऊपर उठी , 3 फीट चौड़ी तथा 6 फीट लम्बी क्यारियाँ तैयार की जाती है । मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए । मिट्टी के ऊपर एक इंच मोटी तह सड़ी हुई बारीक गोबर की खाद डालकर अच्छी प्रकार मिला देनी चाहिए ।

 बीज बोने का समय ( Time of Sowing Seed ) नरसरी में बीज बोने के समय निम्न प्रकार है -
( अ ) उत्तरी भारत में दो बार बीज की बुवाई की जाती है । 

1. शरद् - शिशिर फसल ( Autumn - Winter crop ) के लिए बीज जून - जौलाई में बोया जााता है।

  2. बसन्त - ग्रीष्म फसल ( Spring - Sumumer crop ) - के लिए बीज नवम्बर में बोया जाता है ।

 ( ब ) देश के उन भागों में जहाँ पाला नहीं पड़ता है , वहाँ पर बीज की बुवाई केवल एक बार जुुलाई - अगस्त में की जाती है

 ( स ) पहाड़ी क्षेत्रों में बीज मार्च - अप्रैल में बोया जाता है । 

पौधे लगाना ( Transplanting) - टमाटर के पौधे।   4 -5 सप्ताह के बाद रोपने योग्य हो जाते हैं । इस समय तक पैधों की लम्बाई लगभग 10 सेमी० हो जाती है तथा वे काफी सख्त हो जाते हैं । पौधों को अधिक सख्त बनाने के लिये( Hardening ) बीच - बीच में कभी सिंचाई रोक देते है जिससे कि वे खुले मौसम के अनुकूल हो जायेंं । 

फासला ( Spacing ) -1 . शरद् - शिशिर फसल के लिए 75 × 60 से ० मी ०

2. बसन्त - ग्रीष्म फसल  के लिए 75×45 से. मी. रखा जाता है । 

खाद एवं उर्वरक ( Mamure and Fertilizer ) - टमाटर को जल्दी मिलने वाले पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है । टमाटर को सगभग 75 किग्रा नत्रजन ( N ) 60 किग्रा० फास्फोरस ( P ) तथा 80 किग्रा० पोटाश ( K ) की आवश्यकता पड़ती है । इस आवश्यकता की पूर्ती इस प्रकार से करनी चाहिये । 
1. खेत की तैयारी के समय 20 से 25 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टर अच्छी प्रकार मिट्टी में मिला देनी चाहिये। 
2.125 किग्रा० अमोनियम सल्फेट , 80 किग्रा० पोटेशियम सल्फेट तथा 250 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट पौधे रोपण के समय पौधों की जड़ो के पास डालनी चाहिये । 
3. लगभग एक माह पश्चात 125 किग्रा० अमोनियम सल्फेट का topdressing कर देना चाहिये  । 
4. टमाटर के लिए उर्वरकों के घोल का पौधों पर छिड़काव लाभप्रद साबित हुआ है । इसके लिए 40 किग्रा. फास्फोरस का  घोल के रूप में 3,4 बार छिड़काव किया जा सकता है । 

सिंचाई  - टमाटर के लिये निश्चित तथा उचित समय पर सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि सिंचाई की कमी तथा अधिकता दोनों ही पौधो लिये घातक है । पौधों को आवश्यकता के अनुसार ही पानी देना चाहिये । स्टेक ( Staked ) वाली फसल की
प्रति 5 से 7 दिन बाद सिंचाई करनी चाहिये । जमीन    की फसल ( Ground crop ) को प्रति 10 दिन के बाद सिंचाई करनी चाहिए । 

निराई - गुड़ाई  - नयी लगाई गई फसल के प्रत्येक सिंचाई के बाद खुुुर्पी अथवा हैंंड हो ( hand hoe ) से हल्की निराई करनी चाहिये , जिससे ऊपर की भूमि भुरभुरी हो जाये तथा खरपतवार समाप्त हो जाये । नमी बनाये रखने के लिये घास - फूस अथवा काली पोलीथिन से मल्चिंग ( mulching ) करना लाभप्रद प्रमाणित हुआ है ।
  
कीट एवं नियंत्रण

 1. टोबैको कैटरपिलर ( Tobacco Caterpillar ) - काले - भूरे रंग के मजबूत कैटरपिलर होते है । ये पत्तियों , फलों एवं फूलों को खा जाते है 

नियन्त्रण -● इनके अण्डों के समूह तथा कैटरपिलर को एकत्र कर जला देना चाहिये । 
● एल्ड्रीन का दो सप्ताह के अन्तर से छिड़काव करना चाहिये ।

 2. टमाटर के फल कीट ( Tomata fruit Worm ) - यह अत्यधिक हानिकारक कीट है । इसके कैटरपिलर पत्तियों तथा अन्य कोमल भागों को खा जाते है । फलों को काटकर उनमेंं छेद कर देते है । 

नियन्त्रण -● प्रभावित भागोंं को एकत्र कर जला देना चाहिये ।
●D.D.T. के 0.1 % घोल का 15 दिन के अन्तर से छिड़काव करना चाहिये । 

3. इपीलैकना वीटिल ( Epilachna Beetle ) - इनके लारवा तथा कीट ( adults ) पत्तियाँ खा जाते है । नियन्त्रण-● लारवो तथा कीटोंं को पकड़ कर मार देना चाहिये । 
● DD.T. के 0.1 % घोल का छिड़काव करते रहना चाहिये । 
इसके अलावा जैसिड्स तथा दीमक भी टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाती है ।

 काट - छांट एवं ट्रेनिंग ( Pruning and Training ) - अगेती फसल लेने के लिये अक्सर  स्टेकिंंग (staking ) किया जाता है । एक तनेे  पर अधिकतर स्टेकिंंग किया जाता है । पार्श्व अक्ष ( lateral axis ) को चुनकर तोड़ दिया जाता है टमाटर में ट्रेनिंग की गई फसल व्यायायिक रूप से नहीं उगायी जा सकती है , क्योंकि खर्च  तथा श्रम अधिक लगता है । आपेक्षित उपज भी अधिक नहीं होती है । स्टेक की गयी फसल के फलोंं पर सूर्य का प्रकाश सीधा पड़ता है । जिससे उन पर सूर्य जलन (sub burming ) के चकत्ते पड़ जाते है तथा फल खराब हो जाते है । 

फल आना ( Truit set ) - टमाटर में फल लगाना एक गम्भीर समस्या है यह समस्या बसंत - ग्रीष्म फसल में , बसंत के आरम्भ में कम तापक्रम ( 13℃ से कम ) के कारण होती है तथा शरद - शिशिर फसल में , शरद के प्रारम्भ में अधिक तापक्रम ( 38 ℃ से अधिक ) के कारण होती है । इसमें फूल झड जाते है तथा फल नहीं लगते है । इस समस्या का समाधान पादप नियमकों (plant regulators ) के छिड़काव से किया जा सकता है । इसके लिये पैरा - क्लोरीफिनोक्सी एसीटिक एसिड 15-20 ppm., 2-4D , 12ppm., जीब्रेलिक एसिड 50 ppm प्रभावकारी साबित हुए है । 

सलवन ( Olaneting ) - उचित आकार व परिपक्वता के फलों की लगातार तुुुडाई की जाती है फलों को तोड़ने की अवस्था का निर्धारण फलोंं के उपयोग तथा स्थानान्तरण ( transport ) की दूरी के आधार पर किया जाता है । जहाज में लदान के लिये पूर्ण विकसित हरे फल तोड़े जाते है । कम दूरी पर भेजने के लिये अर्धपरिपक्व फल तोड़ते है । डिबा - बन्दी ( canning) के लिये पूर्णपरिपक्व फल तोड़े जाते है । 

उपज (Yield)- 16 से 24 टन प्रति हेक्टर उपज हो जाती है । 

श्रेेेणीकरण ( Grading ) - भारतीय मानक संस्थान ( Indian Standard Institution - ISI ) के द्वारा इसकी निम्न चार श्रेणी मान्य हैंं -  सुपर ए
 ( Super A) ,सुपर ( Super ) , फैंंसी ( Fancy )  तथा कमर्शियल ( Commercial) ।

 भण्डारण ( Storage ) - टमाटर का सर्वोत्तम संग्रह 12-15 ° C पर होता है । परिपक्व हरे फलों को 10-15 ℃ पर एक माह तक रखा जा सकता है पूर्ण परिपक्व फलों को 4-5 ℃ पर दस दिन तक रखा जा सकता है । हिमांक ( Freezing point ) पर रखने से निम्न तापीय घाव ( low temperature injury ) उत्पन्न हो जाती है। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top