यांत्रिक कृषि ( Mechanised Farming )

0
यांत्रिक कृषि ( Mechanised Farming ) 

परिभाषा और अर्थ ( Meaning & Definition ) 
कृषि तथा खेती की प्रक्रिया में मशीनीकरण का अर्थ भूमि पर उन कार्यों के लिए मशीनों के इस्तेमाल से है जो परम्परागत खेती में बैलों , घोड़ों और दूसरे भारवाहक पशुओं या मनुष्यों के श्रम द्वारा सम्पन्न किए जाते हैं । 

प्रो ० भट्टाचार्य के शब्दों में , " कृषि के यन्त्रीकरण से अभिप्राय भूमि पर मशीनों द्वारा उन कार्यों को करने से है जो साधारणतया मानवशक्ति व बैल , घोड़े या अन्य किसी प्रकार उत्तरके वाहक पशुओं ( Draught animal ) के द्वारा किए जाते हैं ।

इसका अर्थ यह हुआ कि कृषि के कार्य जो मानव शक्ति और बैलो द्वारा किए जाते थे उनको मशीनों द्वारा करना ही खेती का यत्रीकरण है या यों कहना चाहिए , कि कृषि क्षेत्र में श्रम को पूँजी से बदल देना ही कृषि का यान्त्रीकरण है ।

कृषि का यन्त्रीकरण के स्वरूप ( Forms of Mechanization ) - यन्त्रीकरण , फार्म पर मशीनों की मात्रा ओर उनके द्वारा किए गए कार्यों के अनुसार निम्नलिखित दो प्रकार का कहा जा सकता है - 

( 1 ) पूर्ण यन्त्रीकरण ( Complete mechanization) - जब किसी फार्म पर कृषि के सब कार्य यन्त्रीकरण मशीनों द्वारा किए जाते हैं और मनुष्यों व पशुओं को मशीन पूर्णरूप से हटा देती है , उस स्थिति को पूर्ण यन्त्रीकरण कहते हैं ।

( 2 ) आंशिक यन्त्रीकरण ( Partial mechanization ) - जब कुुुछ कार्य मशीनों द्वारा किए जााएँ और शेष कार्य पशुुओं और मनुष्यों के द्वारा हों, तो उस स्थिति को आंशिक यन्त्रीकरण कहते हैैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top