LibreOffice Writer Table Menu

0

LibreOffice Writer Table Menu



1. Insert Table Ctrl + F12 इस आप्शन की मदद से हम अपने डॉक्यूमेंट में टेबल इन्सर्ट कर सकते है जिसमे टेबल का नाम तथा रो कॉलम की संख्या लिखकर इंटर करने पर टेबल इन्सर्ट हो जाता है । 

2. Insert इसकी मदद से हम अपने टेबल का रो और कॉलम इन्सर्ट करने के लिए प्रयोग करते है । आपको रो ऊपर चाहिए या निचे और कॉलम दाएं या बाएँ यह बता सकते है । 

3. Delete इसकी मदद से हम रो , कॉलम , सेल या टेबल मिटाने के लिए प्रयोग करते है ।

4. Select इसकी माध्यम से रो , कॉलम , टेबल , या सेल इन सभी को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते है ।

5. Size इस आप्शन के माध्यम से अपने टेबल के रो और कॉलम की हाइट विड्थ को घटाने बढ़ाने के लिए प्रयोग करते है ।

6. Merge Cells इसकी माध्यम से कई सेल को एक में मर्ज करने के लिए प्रयोग करते है । जिसको मर्ज करना पहले उसको सेलेक्ट कर लीजिये उसके बाद मर्ज पर क्लिक कर दीजिये आपका - अलग अलग सेल एक सेल बन जायेगा । 

7. Split Cell मर्ज किये हुए सेल को स्प्लिट करके कई भाग में बाटने के लिए प्रयोग करते है ।

8. Merge Table इन्सर्ट किये हुए एक से अधिक टेबल को मर्ज करने के लिए प्रयोग करते है ।

9. Split Table एक से अधिक मर्ज किये हुए टेबल को एक से अधिक भाग में अलग - अलग बाटने के लिए प्रयोग करते है ।

10. Protect Cell अपने सेल के अन्दर लिखे कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए प्रोटेक्ट का प्रयोग करते है । पासवर्ड के माध्यम से हम लॉक करके रख सकते है ताकि उस सेल के अन्दर का कंटेंट ना तो को चेंज कर सकता है और न कोई मिटा सकता है । 

11. Unprotect Cell प्रोटेक्ट किये हुए सेल को हटाने के लिए प्रयोग करते है ।

12. Auto Format Style टेबल का स्टाइल आटोमेटिक सेट करने के लिए प्रयोग करते है । जिसमे आपको कई प्रकार का स्टाइल मिल जायेगा जिसमे आप खुद का भी कस्टमाइज करके सेव कर सकते है ।

13. Number Format इस आप्शन का प्रयोग करके आप अपने टेबल में लिखे हुए नंबर स्टाइल को बदल सकते है जैसे कितने डेसीमल प्लेसेस पर 0 रखने है कितने पर , ) Example- ( 15,000.00 ) कॉमा यही सब स्टाइल सेट कर सकते है । 

14. Header Rows Repeat Across Page यदि आप इन्सर्ट करते समय हैडिंग भी इस्तेमाल करते है तो जब आपका एक पेज भर जाता है तब टेबल आटोमेटिक दुसरे पेज पर चला जायेगा और उसमे आपको फिर से हैडिंग लिखना होता है लेकिन जब आप इसे एक्टिव कर देते है तब आपको हैडिंग नाम नहीं लिखना होगा । 

15. Row to Break Across Page यह आप्शन आपका by default सेट रहता है इसका कार्य आपके पेज में इन्सर्ट किये हुए टेबल के लास्ट में यानि पेज समाप्त होने के बाद टेबल आटोमेटिक दुसरे पेज में ब्रेक हो जाये इसी को सेट करने के लिए प्रयोग करते है ।

16. Convert इसके अन्दर आपको दो आप्शन मिलेंगे जिसमे आप पहले आप्शन से सिंपल टेक्स्ट को टेबल में कन्वर्ट कर सकते है और दुसरे आप्शन से टेबल में लिखे हुए टेक्स्ट को सिंपल टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते है । 

17. Formula F2 यह आप्शन Calc यानि की ( MS office में एक्सेल ) गणितीय काम करने के लिए स्प्रेडशीट प्रोग्राम फार्मूला लिखने के लिए प्रयोग करते है । इसमें भी आप जैसे एक्सेल या calc में फार्मूला लगाते है वैसे ही सेम इसमें भी लगा सकते है । 

18. Sort इसकी माध्यम से हम अपने लिखे हुए कंटेंट को सॉर्ट कर सकते है यानि की A2Z ( आरोही क्रम ) , Z2A ( अवरोही क्रम ) करने लिए प्रयोग करते है । 

19. Properties इन्सर्ट किये हुए टेबल का प्रॉपर्टीज सेट करने के लिए प्रयोग करते है । जिसमे टेबल नाम , हाइट , विड्थ आदि सेट करने के लिए प्रयोग करते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top