गुलाब की कृषि

0

गुलाब की कृषि ( Cultivation of Roses )

सौन्दर्य और सुगन्ध में गुलाब का फूल सर्वोत्तम माना जाता है । भारत में गुलाब को ' फूलों का राजा ' की संज्ञा दी गई , जबकि यूरोप में गुलाब को ' फूलों की रानी ' ( Queen of flowers ) कहा जाता है । महाकवि कीट्स की इन पंक्तियों से गुलाब के महत्व का पता चलता है ।
 " A butterfly with golden wing broad parted nested a rose , convuls'd as though is smarted with over pleasure . "  - Keats
  गुलाबों के बिना अलंकृत उद्यान अधूरा समझा जाता है । " रोज गार्डन " उद्यान का एक अति - आवश्यक अंग होता है ।


स्थान ( Site )

गुलाब की क्यारियों ( beds ) की स्थिति पेड़ों की छाया तथा बाड़ ( hedge ) से दूर प्रकाशमय स्थान पर होनी चाहिये , जिससे कि पौधों को सूर्य का प्रकाश लगभग पूरे दिन मिल सके।

 क्यारियों की आकृति ( Shape of the Beds ) -

क्यारियाँ आयताकार ( rectangular ) , वर्गाकार 
( square shaped ) , अंडाकार ( oval shaped ) , वृत्ताकार ( circular ) या सुन्दर आकृति की बनायी जाती है । गुलाब को क्यारियों में लगाना अच्छा एवं सुन्दर प्रतीत होता है । अच्छा यह रहता है कि अलग - अलग किस्मों के गुलाब अलग - अलग क्यारियों में लगाये जाये । जब एक क्यारी में , समूह में गुलाब की कई किस्में लगाई जाती है तो पौधों की ऊँचाई तथा फूलों के रंगो के अनुसार सावधानी पूर्वक लगाना चाहिये । लम्बी किस्में क्यारी में सबसे पीछे की पंक्तियों में , मध्यम ऊंचाई की बीच की पंक्तियों में तथा छोटी किस्में आगे की पंक्तियों में लगानी चाहिये । रंगों के संयोग मिलते - जुलते ( harmoneous ) तथा सुखदायक ( pleasing ) होने 
चाहिये । 

भूमि तथा उसकी तैयारी ( Soil and its preparation ) - 

गुलाब के लिये दोमट तथा हल्की दोमट भूमि अच्छी होती है , परन्तु यह लगभग सभी प्रकार की भूमियों में उगाया जा सकता है । भूमि में जल निकास की सुव्यवस्था होनी चाहिये , क्योकि जल - निमग्न ( water - logging ) दशाओं में गुलाब नहीं पनपता है । यदि मृदा भारी ( heavy soil ) है तो उसमे बालू मिला देना चाहिये । क्यारियों को 2 फीट गहराई तक खोदना चाहिए उसे लगभग 15 दिन तक खुला छोड़ देना चाहिये । उसके बाद 1 भाग अच्छी प्रकार से सड़ी - गली गोबर की खाद , 2 भाग मिट्टी के साथ मिलाकर गड्ढों या क्यारियो को भर देना चाहिये । क्यारियों को बरसात में स्थिर होने देना चाहिये । 


गुलाब के प्रकार ( Types of Rose ) 

अब गुलाब की 6 मुख्य प्रकार उद्यानों में लगायी जाती है , ये हैं 1. हाईब्रीड टी ( Hybrid Tea )
 2. फलोरीबुन्डा ( Floribunda )
 3. पोलीअन्था ( Polyantha ) 
4. आरोही एवं रैम्बलिंग ( Climbing and rambling )
 5. मीनएचर ( Miniature ) 
6. क्षुप ( Shrub Rose )


प्रवर्धन की विधियाँ ( Methods of Propagation )

गुलाब के प्रवर्धन की निम्नलिखित विधियाँ हैं 
1. बीज ( Seed ) 
2. कलम ( Cutting )
 3. दब्बा लगाना ( Layering ) 
4. चश्मा लगाना ( Budding )  
5. रोपण ( Grafting )

पौधे लगाने का समय ( Time of Plantation ) - 

उत्तरी भारत के मैदानों में गुलाब लगाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से नवम्बर तक है । हालांकि जल्दी पौधे लगाने से दिसम्बर तक अच्छी प्रकार फूल आने लगते हैं। गुलाब सदैव शाम के समय लगाने चाहिये । 

फासला ( Distance ) - 

झाड़ीदार ( bushes ) पौधों को 25-25 फीट के अन्तर से पंक्तियों में लगाना चाहिए । आरोही ( climber ) गुलाब 6 से 8 फीट के अन्तर से लगाने चाहिये । 


पौधे लगाने की विधि ( Method of Plantion ) - 

पौधे लगाने के समय 3 फीट व्यास था 21 फीट गहरा गड्डा लगाने के स्थान पर बनाना चाहिए । पौधों की जड़ों के चारों ओर का तथा का चक्का ( Earth ball ) छिद्र ( hole ) के मध्य में रखना चाहिये । पौधों को भूमि के स्तर के बराबर ऊंचाई पर रखना चाहिए । गड्ढे में पौधे के चारों और भूमि सघन एवं संपीडन ( dense and compact ) कर देनी चाहिए । पौधे लगाने के समय 8 से 10 किलोग्राम गोबर का खाद प्रति पौधा डाल देना चाहिए ।

 खाद एवं उर्वरक  ( Manure and fertilizer  ) -

गुलाब को खुराक से अधिक मात्रा में खाद नहीं देनी चाहिए , क्योकि नत्रजन की अधिकता से वनस्पतिक वृद्धि अधिक होती है । अक्टूबर में पौधों का कृन्तन करने के बाद , पौधे के चारों और की मृदा में गोबर का अच्छी प्रकार से सड़ा - गला खाद 8 से 10 किलो ग्राम प्रति पौधे के हिसाब से डालकर मिला देना चाहिए । इसके अलावा लगभग 60 ग्राम हड्डी का खाद 
( Bone meal ) प्रति पौधे के चारों ओर की मृदा में हैड फोर्क से मिला देना चाहिए । इससे पौधों की वृद्धि अच्छी होती है , वे स्वस्थ होते हैं तथा अच्छा पुष्पन होता है इसके 15 दिन बाद 60 ग्राम अमोनियम सल्फेट तथा 60 ग्राम पोटेशियम सल्फेट प्रति पौधे में डालकर गुड़ाई कर देनी चाहिए । जनवरी - फरवरी में अमोनिया सल्फेट तथा पोटेशियम सल्फेट की उपरोक्त मात्रा फिर से डाल देनी चाहिए । यह मात्रा पहली बार पुष्प आने के बाद डालनी चाहिए । फूलों के चमकीले रंग प्राप्त करने के लिये मैनिशियम सल्फेट 4 भाग तथा आयरन सल्फेट 1 भाग के मिश्रण को 14 ग्राम प्रति पौधे के हिसाब से डालना चाहिए । इसके अतिरिक्त 2 भाग यूरिया , 1 भाग डाइहाइड्रोजन अमोनियम फास्फेट , 1 भाग पोटेशियम नाइट्रेट तथा 1 भाग पोटेशियम फास्फेट का शाकीय छिड़काव ( foliar spray ) अच्छे परिणाम देता है । इस मिश्रण का 14 ग्राम प्रति गैलन पानी में घोल बनाया जाता है । अलग - अलग खाद देने से , मिश्रण खाद देना अच्छा रहता है । 

मिश्रण खाद 

12 भाग सुपर फास्फेट ,12 भाग सोडियम नाइट्रेट मैगनिशियम सल्फेट 2 भाग ,आयरन सल्फेट 1 भाग ,कैल्शियम सल्फेट 8 भाग ,यह खाद का मिश्रण 125 ग्राम प्रति पौधे के हिसाब से देना चाहिए । खाद देने के उपरान्त मृदा में अच्छी प्रकार मिला देनी चाहिए । 

पानी देना ( Watering ) - 

गुलाब के पौधों की आपेक्षित अधिक अन्तर से भारी सिंचाई करना , बार - बार कम पानी देने से अच्छा रहता है । शीतकाल में प्रति सलाह अच्छी प्रकार पानी देना अच्छा रहता है । ग्रीष्म काल में आवश्यकतानुसार अधिक मात्रा में पानी देना पड़ता है । गुलाब के लिये जल - निमग्न अवस्था ( Water logging condition ) हानिकारक होती है । 

कर्षण क्रियायें ( Interclture )

पानी देने के बाद भूमि की अवस्था ठीक होने पर हल्की निराई - गुड़ाई करने से भूमि भुरभुरी हो जाती है , जिससे मृदा संवातन ( soil acration ) इच्छा हो जाता है । खरपतवार नष्ट कर देने चाहिये ।गुलाब में मूल वृत ( root stock ) निकल जाते हैं । उनकी पहचान करके , काटकर निकाल देना चाहिए।


कृन्तन ( Pruning )

उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में गुलाब का कुन्तन ( pruning ) अक्टूबर में किया कृन्तन करने के 6-7 सप्ताह बाद पौधों में फूल आने प्रारम्भ हो जाते हैं । कृन्तन ( pruning ) करने के बाद 3-4 दिन पहले पानी देना बन्द कर देना चाहिये । सिरों को तोड़ ( tipped ) देते हैं । सामान्यत : नये ( maiden ) पौधो का कृन्तन नहीं किया जाता है लगाते समय केवल इनके सामान्यत : पुराने हाइब्रीड टी आस ( HT ) किस्मों की झाड़ियों ( bushes ) की सभी पुरानी तथा अलाभदायक शाखाओं को काट दिया जाता है तथा पौधे की लगभग आधी ऊँचाई ही छोड़ी जाती है प्रत्येक तने पर केवल 6 या 7 अखुएं ( eyes ) ही छोड़े जाते है । तने के ऊपरी बाहर की ओर वाली कलिका के थोड़ा ऊपर से काटा जाता है । बड़े फूल प्राप्त करने के लिये केवल 3-4 कलियों को छोड़कर कृन्तन किया जाता है । फ्लोरीबुन्डा ( floribunda ) किस्मों को मध्यम रूप से काटा - छांटा जाता है । नयी वृद्धि की हुई शाखाओं को ऊपर वाले अच्छे पुष्प - कलियों के गुच्छे तक काट दिया जाता है जबकि 2 वर्ष पुराने गुलाबो को आधी ऊँचाई तक काट दिया जाता है । अधिक ओजस्वी पौधों की नयी शाखाओं को भी काट दिया जाता है । आरोही ( climbing ) एवं रेम्बलिंग ( ramling ) गुलाबो की कटाई - छंटाई की आवश्यकता नहीं होती है । केवल इनकी अस्वस्थ मृत उलझी शाखाओं को काट दिया जाता है । स्टैन्डर्ड ( standard ) तथा पोलीअन्या ( polyantha ) किस्मों का हल्का कृन्तन किया जाता है । आमतौर से मीनएचर ( miniature ) किस्मों का कृन्तन नहीं किया जाता है । 


रोग तथा कीट ( Disease and Insects ) 

रोग ( Disease ) -

 सामान्यत : गुलाब पर डाईबैक ( Die back ) तथा ब्लैक स्पोट ( black spot ) नामक रोग लगते हैं । डाई बैक से तना काला पड़ जाता है तथा सूखने लगता है । ये करने बाद काटे गये सिरों से आरम्भ होता है । अत : इन पर कवकनाशी पेन्ट ( fungicidal paint ) , जिसमें 4 भाग कॉपर कार्बोनेट , 4 भाग रेड लैंड तथा 5 भाग अलसी का तेल होता है , का लेपन ( paint ) कर देना चाहिये । ब्लैक स्पोट ( black spot ) रोग पर बोर्डो मिश्रण , कैप्टान , ब्लीटाक्स या कॉपर कवकनाशी के छिड़काव से नियन्त्रण किया जा सकता है । चुर्णील आसित ( Powdery Mildew ) पर सल्फर या कैराथैन के छिड़काव से नियन्त्रण किया जा सकता है ।

 कीट पीड़क ( Insect pests ) -

 गुलाब पर एफिड्स ( aphids ) , चैफर बिटिल ( chafr beetle ) , रैड स्केल ( red scale ) , डिगर वासप ( digger wasp , thrips wasps ) , दीमक ( mites तथा White ants ) आक्रमण करते हैं । Aphids तथा Thrips पर पाइरोडस्ट के छिड़काव से नियन्त्रण किया जा सकता है । Chafer beetles तथा Thrips पर DDT के 0-2 % छिड़काव से नियन्त्रण किया जा सकता है । White ants , mites red scale आदि पर DDT या BHC के उपचार से नियन्त्रण किया जा सकता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the coment box.

Please do not enter any spam link in the coment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top